Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ठगों से ठगी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ठगों से ठगी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ठगों से ठगी.

    LatestPopularVideo

Mk haryanvi

ठगों की बस्ती #हॉरर

read more

Bibha Rani

इस नई ठगी से बचें #जानकारी

read more

Ravindra Sir

ऐसी ठगी से बचे। #WistfulTalks #जानकारी

read more

Radhika verma( Ridhi )🥰😍

ठगी आई ठगी आई

read more
'Winter' in 3 Words  ठडी  आई ठडी आई,
ओढ़ के बैठो घर में रजाई,
बाहर बच्चों निकलना मत,
पतले कपड़े पहनना मत,
 पहन लो कपड़े ढेर सारे,
सोओ,पढो करो रटाई,
खाना खाओ चाटो खटाई,
ठडी आई ठडी आई। ठगी आई ठगी आई

Manmohan Dheer

ठगी

read more
तुम विषम ही सही शुद्ध तो हो 
सम के नाम पर ठगी से अच्छे हो ठगी

Dosti Ibaadat E Khuda

ठगी

read more
हैरत में हूँ ...  अपनों से ठगे, जाने पर!!
अफ़सोस नहीं अपनों से ठगे जाने का!!

कहना था बस कह दिया ...
~~~  निशान्‍त ~~~ ठगी

Shayar Samar S M

#InspireThroughWriting नौकरी ठगी #story

read more
एक दिन मेरा बहुत करीबी, मेरे घर आया
बैठ कर मेरे पास, वो अपनी ब्यथा सुनाया

मैं आ कर उसकी मनगढंत बातों में
उसको कुछ पैसा दिलाया
कुछ दिनों बाद ,जब मैं उससे माँगने गया
वो मुझको नौकरी का झाँसा दिलाया

मैं भी था बेरोजगार, इसलिए उसकी फरेबी बातों में आ गया
फिर वो मुझको एक विद्यालय ले गया
मिल कर कुछ जालसाजों से, मुझको फर्जी नियुक्ति पत्र दिलाया


मैं भी था खुश 
चलो अब अच्छे दिन आयेंगे
मिल कर पूरे परिवार के साथ
हम लोग भी खुशियां मनायेंगे
 
बहुत जिये आर्थिक तंगी में
अब कुछ पैसे आयेंगे
बेरोजगारी का धब्बा हटा कर
अब हम भी रोजगार में आयेंगे

पर कुछ ही दिनों बाद ,
उसकी हकीकत पता चल गया
वो मेरे हर अरमानों पर पानी फेर गया

ना वो मुझे नौकरी दिया, 
ना वो मुझे पैसा दिया
आगे कुआं पीछे खाई
वाली स्थिति में मुझे छोड़ दिया

मैं बोला उससे तुम हो मेरे बहुत करीबी
देखो तुम्हारे चक्कर में आ गयी मुझ पर कितनी गरीबी

कम से कम ना नौकरी दिला पाए
तो मुझे मेरा पैसा ही दे दो
एक बार में ना दे सकते तो दस बार में दे दो

फिर वो मुझ पर रौब जमाने लगा
मैं सीधा सादा आदमी
मुझ पर वो कोर्ट कचहरी दिखाने लगा

फिर एक दिन मैं भी तँग आ कर 
उसके खिलाफ रपट लिखवा दिया
मगर महीनों बीत गए 
अबतक उसे पुलिस ने ग्रिफ्तार नहीं किया

मेरे पास उसके हर गलती का है सबूत
फिर भी जाने क्यो उसकी छूटती नहीं करतूत

वो उल्टे मुझे फ़साने की कोशिश करता है
पर वो ये नहीं जानता कि
हकीकत के आगे हर झूठ दब जाता है

मैं तो आज भी उससे ये बात कहता हूँ
दे दो मेरे पैसे, 
मैं हर मुकदमे लौटा लेता हूँ


मैं भी था अनजान,की क्या कोई इतना करीबी भी हो सकता है बईमान #InspireThroughWriting नौकरी ठगी

Shravan Goud

ठगी का शिकार मत होइएगा।

read more
कोई अपनापन जताये तो उसके भावो को जानने की कोशिश कीजिएगा, क्योंकि ठगने में दुनिया वाले माहिर हैं। ठगी का शिकार मत होइएगा।

शेखर सिंह आजमगढ़ी

जब से मुझे अपनों से चोट लगी है तब से शुरू कर दी मैंने ठगी है....

read more

amit gupta

तूझसे मोहब्बत में ठगी हो गई...... #कविता

read more
तुझसे मोहब्बत में ठगी हो गई
    जिंदगी मौत को सगी हो गई
अल्फाज तेरे इस कदर चुभ रहे
  मानो हम मर मर कर जी रहे
      अब तो लगता है जिंदगी जीनी महंगी हो गई
 तुझसे मोहब्बत में ठगी हो गई
    जिंदगी मौत को सगी हो गई


वापस आए तो पहले तुझे मिलेंगे 
हम वो बुजदिल है जो तेरी मुसीबत में खड़े मिलेंगे
ये कच्ची उमर कि मोहब्बत भी पक्के निशा दी गई
तुझसे मोहब्बत में ठगी हो गई
   जिंदगी मौत की सगी हो गई.....

              :-Amit Gupta 😘😘
               Azamgarh  Uttar pradesh

©amit gupta तूझसे मोहब्बत में ठगी हो गई......
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile