Nojoto: Largest Storytelling Platform

New विभ्रम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about विभ्रम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विभ्रम.

Related Stories

    LatestPopularVideo

Manmohan Dheer

विभ्रम

read more
प्रश्न संकोच में रहे
उत्तर विभ्रम में पड़े
विवेक लुप्त हुए

विभ्रम : शक़, भ्रांति संदेह
 संकोच : hesitation
लुप्त : गुम होना, lost 
विवेक : discretion बुद्धि समझ विभ्रम

Abhishek Yadav

तुम सत्य खोजते फिरते हो, बाहर का कुछ भी पता नही, अंदर ही बैठे रहते हो, तुम साकार, जगत साकार, निराकार कुछ हो तो कहो, साकार बिना जाने ही प्यार

read more
तुम सत्य खोजते फिरते हो,
बाहर का कुछ भी पता नही,
अंदर ही बैठे रहते हो,
तुम साकार, जगत साकार,
निराकार कुछ हो तो कहो,
साकार बिना जाने ही प्यारे,
निराकार बने तुम फिरते हो,
बाहर का छप्पर उड़ता जाता,
तुम भीतर की बल्ली पकड़े हो,
बाहर उड़ता है तिनका तिनका,
तुम भीतर भीतर रहते हो,
घट खाली या भरा हुआ है,
जल भीतर है या बाहर,
तुम भीतर से नाटक करते,
बाहर जाने से डरते हो,
नदियाँ बहती ताल तलैया,
सागर बहता है भीतर ही,
तुम तो नदी हो बाहर वाले,
खुद सागर के भ्रम में रहते हो,
जबतक तुम कुछ सोच हो पाते,
ब्रह्मांड अनेकों बन जाते हैं,
तारों का तुमको पता नही कुछ,
ब्रह्मांड समेटे फिरते हो,
समझ सको तो बाहर समझो,
भीतर तो सब नासमझी है,
बाहर खाली हाथ तुम्हारे,
भीतर से जकड़े रहते हो,
अपने तल का पता नही कुछ,
करते हो दूजे तल की बात,
जिसका तल है उसे पता है,
अंतरतल का नाटक करते हो,
पहले बाहर सुनना सीखो,
सीखो साकार, रूप सौंदर्य,
जो कीड़ों के पदचाप हो सुनता,
तुम उसकी बातें करते हो,
निराकार देखा है तुमने,
कृति साकार, प्रतिकृति निराकार,
कृति का अता पता नही कुछ,
प्रतिकृति में गूँगे रहते हो,
साकार तुम्हारा भ्रम है प्यारे,
पर निराकार तो विभ्रम है,
पहले भ्रम, फिर विभ्रम के पार,
पर तुम!असमंजस में रहते हो,
तुम साकार, जीवन साकार,
निराकार तो प्रियतम है,
साकार बने गोता तुम मारो,
क्यों असत्य में रहते हो?
         -✍️ अभिषेक यादव तुम सत्य खोजते फिरते हो,
बाहर का कुछ भी पता नही,
अंदर ही बैठे रहते हो,
तुम साकार, जगत साकार,
निराकार कुछ हो तो कहो,
साकार बिना जाने ही प्यार

Sagar vm Jangid

#dashhara #ravan जटा टवी गलज्जल प्रवाह पावितस्थले गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्ग तुङ्ग मालिकाम् डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं चकार चण्डताण #sagarvmjangid

read more
अगर मैं रावण होता तो जटा टवी गलज्जल प्रवाह पावितस्थले
गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्ग तुङ्ग मालिकाम्


              इदम् हि नित्यमेवमुक्तमुत्तमोत्तमं स्तवं
           पठन्स्मरन्ब्रुवन्नरो विशुद्धिमेतिसंततम् #dashhara #ravan 
जटा टवी गलज्जल प्रवाह पावितस्थले
गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्ग तुङ्ग मालिकाम्

डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं
चकार चण्डताण
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile