Find the Latest Status about मुसल्ले पर मैंने from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुसल्ले पर मैंने.
Shashi Bhushan Mishra
New Year 2024-25 दिल की किताब आंखों से पढ़ने को बेक़रार, नज़रें मिलाकर देख लो तुम मुझसे एकबार, दिल में रहा क़ायम ये भ्रम है प्यार उन्हें भी, नज़रें बचाकर देखते देखा है कई बार, सूरजमुखी सा आफ़ताब देख खिल उठे, हर सुब्ह रहा करता है इस कद्र इंतज़ार, फ़ुरसत में किसी रात चांद डूबता नहीं, मिलती तो मांग लाते हम भी चांदनी उधार, हुस्न-ओ-अदा पर फ़िदा हुए राह के पत्थर, रुक जाए मुसाफ़िर भी राह चलते कई बार, महफूज़ मेरा चैन-ओ-सुकूं उनकी फ़ज़ल से, बख़्शी ख़ुदा ने दुआ की दौलत भी बेशुमार, दीदार-ए-हुस्न मुकम्मल होता नहीं कभी, होती है नुमाइश में झलक गोया क़िस्त बार, फूलों के ईर्द-गिर्द सुनूं भ्रमर का 'गुंजन', दिल पर लगा दिया खाली है का इश्तिहार, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #दिल पर लगा दिया#
#दिल पर लगा दिया#
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
लम्हा-लम्हा जीने की कोशिश की मैंने, टूटे ख्वाबों को सजाने की कोशिश की मैंने। जो खो गया था ज़र्रे-ज़र्रे में कहीं, उसे फिर से पाने की कोशिश की मैंने। बिखरे तिनकों को संभालकर जोड़ा, हर हंसी को लौटाने की कोशिश की मैंने। पल-पल में छुपी हर खुशी को महसूस कर, मुस्कुराहटें जगाने की कोशिश की मैंने। ©theABHAYSINGH_BIPIN #Mountains लम्हा-लम्हा जीने की कोशिश की मैंने, टूटे ख्वाबों को सजाने की कोशिश की मैंने। जो खो गया था ज़र्रे-ज़र्रे में कहीं, उसे फिर से पान
#Mountains लम्हा-लम्हा जीने की कोशिश की मैंने, टूटे ख्वाबों को सजाने की कोशिश की मैंने। जो खो गया था ज़र्रे-ज़र्रे में कहीं, उसे फिर से पान
read moreVinod Mishra
Anuradha T Gautam 6280
दिल की बातें मैंने बोल दिया तो #रिश्ते मर गए और अब मैंने दिल में बात रख ली तो मेरा #दिल_ही_मर गया..🖊️ अनु_अंजुरी🤦
read moreJahid
White aasman me udte huye kahi baj dekhe meri jan ©Jahid #life_quotes बारिश पर कविता
#life_quotes बारिश पर कविता
read moreसाहेब
White मैं शिव सा तुम्हें चाहता हूँ मगर तुम सती सी कहीं खो जाती हो मैं तुम्हें राधा बनाना चाहता हूँ तुम कान्हा सी क्यूँ छोड़ जाती हो अब पार्वती बन आना अगले जनम मैं तुम्हें पाना चाहता हूँ तेरे मोह में लिपटा बरसों से अब 'महादेव' होना चाहता हूँ ©साहेब #Shiva प्यार पर कविता
#Shiva प्यार पर कविता
read more