Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बेटियां क्यों पराई है भजन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बेटियां क्यों पराई है भजन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बेटियां क्यों पराई है भजन.

Stories related to बेटियां क्यों पराई है भजन

    LatestPopularVideo

Sumit Bari

बेटियां क्यों पराई है

read more
कल मेने एक बच्ची की ख्वाइश को कुचलते देखा
जब गाड़ी के नीचे एक गुड़िया को टूटते देखा 

फुदकती,उछलती,खेलती जिस आँगन में थी
उसी आँगन से फिर उससे रुखसत होते देख

उसके किरदार का अंदाजा लगाना भी था मुश्किल
कभी माँ, कभी बहन, कभी भाभी तो कभी दादी बनते देखा

कैसे रहेगी बेटियां मेहफूश इस शहर में
मेने तो लोगो को कोरे कागज भी बिगाड़ते देखा

अब तो खुद से भी नजरे नही मिलती आईने में "बरी"
जब एक बेटी को बाप की हवश बनते देखा..   
               
                  सुमित बरी.31/05/2019 बेटियां क्यों पराई है

Rajesh rajak

बेटियां पराई क्यों होती हैं,,

read more
दोस्तो एक बात आप सभी से साझा करना चाहता हूं,
आज मेरी बेटी ने पूंछा,पापा हर कोई ये क्यों बोलता है कि बेटियां तो पराई होती हैं,
ये सच है में उसको क्या जवाब दूं, आप लोग कुछ सुझाव दें,, बेटियां पराई क्यों होती हैं,,

Lata Sharma सखी

बेटी   क्यों है समाज में अब तलक बोझ ये बेटी,
क्यों है पराई और बिना घर वाली ये बेटी।

ससुराल भेजकर क्यों मुह मोड़ लेते हैं सभी, 
शादी के बाद घर में मेहमान क्यों है ये बेटी।

जिसने जन्म दिया वही माँ क्यों अदू हो जाती है,
क्यों बेटे की ख़ला न भर पाती है ये बेटी।

अपनी ही माँ का साथ इसे मिलता नहीं है,
क्यों माँ के लिए जन्म देना बोझ है ये बेटी।

मायके और ससुराल रखती है ये बेटी,
क्यों बचपन के बाद ये घर खो देती है बेटी।

सोच सोच दर्द से चीख उठता है ये मन,
जब देखती हूँ आस पास पराए होती ये बेटी। 

©सखी #बेटी #पराई #क्यों #है

Poonam

अपने ही घर
पराई कहलाती हैं
किसी और के घर जाकर
कौन सा अपनाई
जाती हैं
बेटियां

©Poonam #पराई
#पराईबेटियाँ
#अपनाई
#बेटियां

Vishal Dixit

#बेटियां #बेटियॉ क्यों पराई हैं #दो पंक्तियां ❤🤗 #yqbaba #yqdidi

read more
कल तक जब मायके में थी बेटी तो "हम लोग" कहा करती थी,
आज ससुराल में "हम" लोगों से भी तुम लोग कहना सीख गई
 #बेटियां #बेटियॉ क्यों पराई हैं #दो पंक्तियां ❤🤗 #yqbaba #yqdidi

Gondwana Sherni 750

बेटी पराई क्यों होती है #विचार

read more
लड़किया ही अपना घर छोड़ कर क्यों जाती हैं
 पराए के घर 
लड़किया ही क्यों जाती हैं ससुराल 
वे ऐसे जगह ही क्यों जाती है 
जहा वो किसी को जानती 
नही 
बिलकुल अनजान होती हैं 
नया शहर का बसेरा होता है 
ससुराल 
जहा वो अपने मर्जी से नही 
    जीती
        preeti uikye
    04/5/21

©Gondwana sherni बेटी पराई क्यों होती है

"preet"

बेटियाँ पराई क्यों #कविता

read more

self

बेटियां होती है पराई खुदा ने ऐसे रीत क्यु बनाई।।।।।

read more
बेटियां होती है पराई खुदा ने ऐसी रीत क्यु  बनाई ।
बेटियां तो अपने घर की शान होती है 
बेटियां तो अपने पापा की जान होती है 
कैसे सेह लेते है पिता इन्हें बिदा करके 
जिसके बिना एकपल रहना गवारा नही रहता 
वो बेटियां ही तो होती है जो सब कुछ सह लेती है 
जिन्हें रोटी नही बनाने आती थी आज वो पूरी जिमेदारी तक संभाल लेती है 
खुदा ने भी इन्हें क्या खूब बनाया है 
वक़्त वक़्त पर अपने आप को ढालने में पुरे कायनात तक एक कर देती है 
वो बेटियां ही तो होती है जो सब कुछ सह लेती है 
फिर क्यु खुदा ने ऐसे रीत बनाई की बेटियां होती है पराई बेटियां होती है पराई खुदा ने ऐसे रीत क्यु बनाई।।।।।

Vishal Prajapati Mahakal

बेटियां क्यों पराई होती हैं Sushma Swaraj Sonu Sadhana Choudhary Ashish Vairagee रोहित तिवारी #विचार

read more
खुशियों की सौगात हैं बेटियाँ, बेटी बनकर आई हूं मां बाप के जीवन में,.☺ बसेरा होगा काल मेरा किसी और आंगन में..😞 क्यों यह रीत भगवान ने बनाई होगी??? कहते हैं आज नहीं तो कल तू पराई    होगी.😞 बेटियां क्यों पराई होती हैं Sushma Swaraj Sonu Sadhana Choudhary Ashish Vairagee रोहित तिवारी

aryansi

बेटियां पराई नहीं होती। Chandramukhi Mourya Bhagat #Life_experience

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile