Find the Latest Status about पोटगी कलम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पोटगी कलम.
Parasram Arora
White लिखने को मेरे पास बहूत कुछ था लेकिन क्या करता मेरी कलम को गवारा नही था ©Parasram Arora कलम क़ी विवशता
कलम क़ी विवशता
read moreRajni Vijay singla
ए खुदा तेरी खिदमत मे मेरी कलम है मेहरबानी ! आसमा वाले तू और मैं ही हूं वरना कलम का भी कोई दावेदार आ जाता ©Rajni Vijay singla तू और तेरी कलम
तू और तेरी कलम
read moreDiya
बदलते रंग तुम आ कर मुझ से गले मिलो, अपने आलिंगन में मुझे संमा लो, अपने प्यार के रस में घोलकर, एक प्यारा सा सुकून पहुंचा दो, तुम्हारे बिना तड़पती हुई मेरी रूह हा तुझे याद करती है, मेरे गले के आसपास अपने चुंबन का एक प्यारा सा एहसास तो करा दो, ©Diya #बदलते #रंग #दिया #की #कलम #शायरी❤️से
Geetkar Niraj
White दिल टूटने पर हमनें, कलम उठा लिया। उठता हथियार तो नजारा कुछ और होता मेरी जान। ©Geetkar Niraj #sad_qoute #geetkarniraj #sad_shayari #हथियार #कलम
#sad_qoute #geetkarniraj #sad_shayari #हथियार #कलम
read moreलेखक 01Chauhan1
पहली मोहब्बत की वो बातें..... हम तुम जब मिले थे पहली बार याद है हमें वो है एक पुरानी बात छुप-छुपकर तुम्हें देखना वो हसीन ख्वाब वो पास हो कर भी दुर थे कितनी हसीन भी वो पहली मुलाक़ात कहने से हम भी थोड़े थे हिचकिचाते उसे खोने से हम भी तो डर जाते दिल को हमने अब तक है संभले पहली मोहब्बत की वो बातें..... नजरें मिलते-जुलते थे हम दोनों के आस-पास बैठ जाते हम भी कभी जाके दोनों का मिलने-जुलने का ही वक्त होता था हमें देख कर वो पलकें झुकाए करते थे कई सालों तक हम दोनों साथ-साथ रहें उस के नाम हमने हरके पन्ने पर लिखें उस के लिखें नाम आज भी मौजूद है वो पेड़ अब तक कटे नहीं है पहली मोहब्बत की वो बातें.... मैंने उसे फिर से खोजना चाहा पा लूं एक बार उस की झलक इतना चाहा सब जगह तलाश की उस की मौजूदगी फिर एक दिन मिली उस की सहेली हमें वो शायद पहचान नहीं पाई उस के भाई के साथ हमने कभी वक्त बिताई नाम ही केवल याद है जो फिर मिलेंगे नहीं पहली मोहब्बत की वो बातें...... ©लेखक 01Chauhan1 मेरी कलम
मेरी कलम
read moreKiran Chaudhary
ये एक आखिरी खत होगा तो मैं तुम्हारे नाम लिख रही हूं, कहना तो बहुत कुछ है मगर कलम ने भी मेरा साथ छोड़ दिया है। ©Kiran Chaudhary कलम ने भी मेरा साथ छोड़ दिया है।।
कलम ने भी मेरा साथ छोड़ दिया है।।
read moreअनिल कसेर "उजाला"
Unsplash कलम की बात निराली है, तंगहाल में भी दिवाली है। धन-दौलत से क्या करना, ग़मों को करती खाली है। सुख से जो हैं सूख जाते, लाती उनमें हरियाली है। भूली-बिसरी यादों की ये, करती सदा रखवाली है। दुख-दर्द की फसल काट के, जीवन में भरती ख़ुशहाली है। ©अनिल कसेर "उजाला" #Book कलम
#Book कलम
read moreGhumnam Gautam
कभी ये नाव जैसी हैं, कभी पतवार जैसी हैं किनारा हैं कभी ये और कभी मझधार जैसी हैं इन्हें बस खेलने का तुम कोई सामान मत समझो कलम-सी लड़कियाँ ये सब खुली तलवार जैसी हैं ©Ghumnam Gautam #लड़कियाँ #कलम #तलवार #ghumnamgautam
#लड़कियाँ #कलम #तलवार #ghumnamgautam
read moreWriter Mamta Ambedkar
White ए कलम तू भी कमाल है ए कलम, तू भी क्या कमाल है, तेरे बिना सब कुछ सवाल है। तूने रच दी हैं कितनी कहानियाँ, गहरी भावनाओं की अनंत निशानियाँ। कभी तूने आँसू बहाए, तो कभी खुशियों के गीत गुनगुनाए। हर दर्द को तूने सहलाया, हर खुशी को पन्नों पर उतारा। तूने इंक में इतिहास बनाया, सच को झूठ से अलग दिखाया। राजा हो या रंक, तेरा सहारा, हर दिल की बात को तूने सँवारा। तूने क्रांति की मशाल जलाई, सोए हुए शोषितों को राह दिखाई। कभी प्रेम-पत्र, तो कभी वादे, तेरे बिना अधूरी हैं बातें सारी। ए कलम, तेरी ताकत को बार बार सलाम, तू है लेखकों की कल्पनाओं की गुलाम। तेरे संग हम पाते हैं पहचान, हर कविताकारो का तू है सम्मान। तूने सपनों को पंख दिए, भावनाओं को अनमोल रंग दिए। ए कलम, तू सच्ची दोस्त कहलाती है, हर व्यक्ति को अनमोल पहचान देती है। राइटर ममता आंबेडकर मोटिवेशनल कवित्री 🖊️ ©Writer Mamta Ambedkar #hindi_diwas ए कलम तू भी कमाल करती हैं
#hindi_diwas ए कलम तू भी कमाल करती हैं
read more