Find the Latest Status about राख की रस्सी के प्रश्न उत्तर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, राख की रस्सी के प्रश्न उत्तर.
Sarfaraj idrishi
उत्तर प्रदेश की विधानसभा मे 35 मुस्लिम विधायक होने का क्या फ़ायदा...? किसी मे हिम्मत नहीं हुई की आज विधानसभा मे खड़े होकर योगी के असंवैधानिक बयान का पुरजोर तरीके से विरोध ही नहीं वहीं धरने पर बैठ जाता 🥺 ©Sarfaraj idrishi उत्तर प्रदेश की विधानसभा मे 35 मुस्लिम विधायक होने का क्या फ़ायदा...? किसी मे हिम्मत नहीं हुई की आज विधानसभा मे खड़े होकर योगी के असंवैधानि
उत्तर प्रदेश की विधानसभा मे 35 मुस्लिम विधायक होने का क्या फ़ायदा...? किसी मे हिम्मत नहीं हुई की आज विधानसभा मे खड़े होकर योगी के असंवैधानि
read moreNojoto
प्रिय नोजोटो परिवार, यह संदेश हमारे लिए साझा करना बहुत कठिन है। 2017 से, नोजोटो 1 करोड़+ कलकारों का घर रहा है, जहाँ शब्दों को अर्थ मिला और आवाज़ों को सुना गया। आपके साथ यह सफर हमारे लिए बेहद खास रहा है। हालांकि, बढ़ते तकनीकी और सर्वर खर्चों के कारण, हमें अपने प्लेटफॉर्म को बनाए रखना मुश्किल हो रहा है। इसलिए, 15 फरवरी से, हम केवल आपकी नवीनतम 30 कहानियाँ ही स्टोर कर पाएंगे। यदि आप अपनी सभी पोस्ट सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आपको Nojoto Gold लेना होगा। यह निर्णय लेना हमारे लिए आसान नहीं था, लेकिन हम साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहते हैं। हम जल्द ही नई और रोमांचक सुविधाएँ लॉन्च करने जा रहे हैं, और हमें उम्मीद है कि इस कठिन समय में आप हमारा समर्थन करेंगे—क्योंकि हमारे पास एक-दूसरे के सिवा कुछ नहीं है। आपकी कहानियों ने नोजोतो को बनाया है, और हमें उम्मीद है कि आप इस सफर में हमारे साथ बने रहेंगे। आपके प्यार, विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद। आशा और आभार के साथ, नोजोतो टीम ©Nojoto आप सभी के साथ की आवश्यकता है 🙏
आप सभी के साथ की आवश्यकता है 🙏
read moreShekhar Yadav
White प्रेम अनूठा हो, तो प्रेमी अंगूठा छाप होगा ये जीवन का परम सत्य है! ©Shekhar Yadav सत्य की बात अब दुनिया के साथ?
सत्य की बात अब दुनिया के साथ?
read moreNaveen Dutt
White तू छोड़ गई थी उस... अनजान शख़्स के लिए... अब तू ही लुटना चाहता है,उसी अनजान शख़्स की वजह से... जिसे चाँद समझा था तूने,वो धुंधला सा साया निकला... जिसके वादों पे इतराती थी,वो तेरी ही परछाईं निकला... तेरे अश्कों की कीमत उसने,एक हँसी में उड़ा दी थी... जिस राह पे तेरा घर था,वहीं आग लगा दी थी... अब लौटकर आई है,खुद को समेटने की ख़ातिर... पर जो टूटा था तेरा दिल,वो जुड़ता नहीं है आखिर... वो लफ्ज़ जो तूने कहे थे,अब भी सीने में चुभते हैं... तेरी बेवफाई के ज़ख्म,हर रोज़ नए दर्द लिखते हैं... ख़्वाब जो संजोए थे मैंने,वो राख बनकर उड़ गए... तेरी मोहब्बत के मौसम,बस पतझड़ बनकर रह गए... अब शिकवा नहीं,न गिला कोई,बस सब्र की राह पकड़ी है... जो रोशनी बुझी थी दिल में,वो अब अंधेरों से गहरी है... ©Naveen Dutt "बेवफ़ाई की राख में जलते ख़्वाब"
"बेवफ़ाई की राख में जलते ख़्वाब"
read moreIndian Kanoon In Hindi
महिलाओं की सुरक्षा के लिए अधिनियम :- * दहेज निषेध अधिनियम (1961) :- इस अधिनियम के द्वारा शादी के पहले या बाद में महिलाओं से दहेज़ और देना दोनों ही अपराध की श्रेणी में आता है। * मातृत्व लाभ अधिनियम (1961) :- यह अधिनियम महिलाओं को बच्चे के जन्म से पहले 13 सप्ताह और जन्म के बाद के 13 सप्ताह तक वैतनिक अवकाश (पेड लीव) प्रदान करता है ताकि वह बच्चे की पर्याप्त देखभाल कर सके | इस गर्भावस्था के दौरान महिला को रोजगार से बाहर निकालना कानूनन जुर्म है। * गर्भावस्था अधिनियम (1971) :- गर्भावस्था अधिनियम (1971) के द्वारा कुछ विशेष परिस्थितियों (जैसे बलात्कार की पीड़ित महिला या लड़की या किसी बीमारी की हालत में) में मानवीय और चिकित्सीय आधार पर 24 सप्ताह तक के गर्भ को समाप्त करने की अनुमति दी जा सकती है| सामान्य परिस्थितियों में 20 सप्ताह के गर्भ को गिराने की अनुमति दी गयी है। * समान पारिश्रमिक अधिनियम (1976) :- यह अधिनियम कहता है कि किसी समान कार्य या समान प्रकृति के काम के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों श्रमिकों को समान पारिश्रमिक का भुगतान प्रदान किया जायेगा। साथ ही भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं के साथ लिंग के आधार पर किसी भी प्रकार के भेदभाव को रोकता है । * महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (प्रतिषेध) अधिनियम,1986) :- यह अधिनियम महिलाओं को विज्ञापनों के माध्यम से या प्रकाशन, लेखन, पेंटिंग या किसी अन्य तरीके से महिलाओं के अभद्र प्रदर्शन को प्रतिबंधित करता है। ©Indian Kanoon In Hindi महिलाओं की सुरक्षा के लिए अधिनियम
महिलाओं की सुरक्षा के लिए अधिनियम
read moreParasram Arora
White आजतक जिंदगी ने न जाने कितने ही प्रशन उठाये थे लेकिन मै उनमे से किसी एक का भी जवाब नहीं देपाया था मै फिर भि मैंने आश्वासन दे दिया है जिंदगी को कि जीवन के अंतिम मोड़ पर सभी प्रश्नों क़ी उत्तरावली यमराज द्वारा मुझे और उसे थमा दीं जाएगी ©Parasram Arora उनसुलझे प्रश्न
उनसुलझे प्रश्न
read moreVs Nagerkoti
White एक नीच और कपटी इंसान भले ही कुछ साल अपने पूर्व जन्म के अच्छे कर्मों से बच भी जाए । लेकिन उसका बुरा वक्त उसका बड़ी बेसब्री से इंतजार करता है । उसे यूनिवर्स के द्वारा कई बार सचेत भी किया जाता है । पर जिसकी मत्ती भ्रष्ट हो जाय वो कभी नहीं समझता । ये उसी प्रकार हैं जैसे साल भर की पढ़ाई के उपरांत परीक्षा परिणाम घोषित होता है । ©Vs Nagerkoti #sad_quotes परिणाम हर चीज़ का होता है । जैसे किसी प्रश्न का उत्तर
#sad_quotes परिणाम हर चीज़ का होता है । जैसे किसी प्रश्न का उत्तर
read morekuldeepbabra
White स्कूल कितना भी खूबसूरत क्यों ना हो तारीफ उसके खुशबू की की जाती है ©kuldeepbabra फूलों के गुना की खुशबू love shayari
फूलों के गुना की खुशबू love shayari
read more