Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गज़ल 1964 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गज़ल 1964 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गज़ल 1964.

    PopularLatestVideo

GAUTAM SHAKUNTALA GOSAI

mute video

Satyabhan

14 April 1964 Dr Ambedkar #Mythology

read more
mute video

K K Joshi

             गज़ल 

जब वो, उनके साथ हंसा होगा 
गम कितना तन्हा तन्हा होगा 

जो इतना नीचे गिर सकता है 
पहले वो कितना ऊंचा होगा

जिनकी हर करवट अध्याय बने
सोए वो, पुस्तक का क्या होगा 

सभी अगर विश्वासपात्र होंगे 
अपने पर सबको शक सा होगा 

बहरे कानों पर लाखों पहरे 
मूक अधर,  दस्तक का क्या होगा  गज़ल #गज़ल #तन्हाई #अकेलापन

Aman Pathak

कुछ अधुरी गज़लें है, कुछ अधुरेे शेर है, कुछ अधुरे मतले,
किताब-ए-कल्ब में लीखे है कबसे, कुछ अनसुलजे मसले...

ना रहेगा तु मुसलसल, ना ही वो तेरे वादे, ना ही वो तेरी कसमें,
रुठेगा जब खुदाया हमसे, मीट़ जायेगी ये हस्ती, मीट़ जायेगी ये नस्ले..

एक बात जमी है बरसों से लब पे, सुन केहेता हुं अब तुजसे,
वक्त है अभी, फिर ना होगा ये, करले इश्क तुं अब मुजसे...

मौत ही मंज़ील है तेरी, अब कितना भागेगा उससे,
इन साँसों पे तुं यंकीँ ना कर, धोका खायेगा क्या खुदसे?...

देख ये बाँहें है फेली, आ समा जा तुं अब इनमें,
सुखा-बंजर खडा ये "मौजी", बन फसल लेहेरा जा तुं मुजमें...

- मौजी #गज़ल

संजय श्रीवास्तव

गज़ल

read more
गज़ल
सुना है बस्ती में कुछ इंसान भी है 
एक ही घर में गीता औ कुरान भी है 

एक मुद्दत से जो दिलों में रहती है 
एक हिंदी तो एक उर्दू जुबान भी है 

इश्क़ की खुशबू बिखरी फिजाओं में 
दरों दीवार में यहां रोशनदान भी है 

कौन गुरबत में यहां जीता है संजय 
एक रोटी ही जिसका यहां ईमान भी है 

नफरतो कहीं और घर बना लो तुम 
यहां तो भक्ति के साथ अजान भी है

संजय श्रीवास्तव गज़ल

संजय श्रीवास्तव

गज़ल

read more
=========*गज़ल" =============

बेवफा ही था सही ,वो मेरा दिलदार था 
कैसे भूल जाऊं ,वो जो पहला प्यार था

क्यूँ नही रोका उसे,  जा रहा था छोड़कर 
वो भी तो मेरी तरह ,मिलने को बेकरार था 

इश्क़ की चादर में लिपटी, आयेगी वो जरुर 
खुद से ज्यादा मुझे, उस  पर जो एतबार था

दर्द में डूबा हुआ सा, अल्फाज मेरे इश्क़ का 
कोई कह देता उसे , मै इश्क़ में बीमार था

कब मिले क्यूँ मिले ,और कैसे उनसे मिले 
जो नजर हमसे मिली ,प्यार का इजहार था

एक जैसा ही नसीबा, मेरा और महबूब का 
जुस्तजू  मेरी और मुझको ,उनका इंतजार था

थाम कर कलाई मेरी ,नजरो से कह दिया
दास्ताने इश्क़ मै भी, लिखने को तैयार था

वो हसीन लम्हा उफ रब तेरा भी शुक्रिया 
दूर तक कोई नहीं था मै और मेरा यार था 

रूबरू थे वो और ,आँख थी कुछ भरी भरी 
भर लिया बांहो मे संजय ,न कोई तकरार था 

संजय श्रीवास्तव गज़ल

संजय श्रीवास्तव

गज़ल

read more
अभी जिंदा हूँ तू कितने भी, सितम कर ले
जो भी करना है तुझको ,मेरे हमदम कर ले

उसने लिखी है तबाही, जो मुकद्दर में मेरे
सोचना क्या कि ज्यादा या, कुछ कम कर ले

शौक था उनको कि खेलेंगेें , मेरे जज्बातों से
अभी बाकी है गर कुछ तो ,मेरे सनम कर ले

मना लेता था कभी मुझको, जो रुठ जाऊँ मैं
मशवरा देता है कि लहजा, तू नरम कर ले

मुंतजिर हूँ कि संजय, - वो आयेंगी जरुर
अब अमावस की इस रात को, पूनम कर ले

संजय श्रीवास्तव गज़ल

संजय श्रीवास्तव

गज़ल

read more
गज़ल

मै क्या कहता जो गम मेरे अंदर था
उसके पास तो गमों का समंदर था

मत इतरा किस्मत की बादशाही पर
मांगते देखा जो कल का सिकंदर था

बहारे गुलिस्तां की फिक्र कौन करे
हर तरफ से उठ रहा जो बवंडर था

बात करता है वही दोस्ती की मुझसे
जिसके हाथों में     तीरे खंजर था

उसकी मेहनत का नतीजा तो देखो
फस्ल उगायी वहीं जो जमीन बंजर था

क्या बताओगे आने वाली नस्लों को
जो गुजरा है वो खौफनाक मंजर था

कह दिया उसने भी जाते जाते संजय
अंदाजे मुहब्बत तेरा  बहुत सुंदर था

संजय श्रीवास्तव गज़ल

संजय श्रीवास्तव

गज़ल

read more
तेरे दिल मे भी तो इश्के गुबार जैसा है
मुझको जो दिखता हे वो प्यार जैसा है

लाख करती है नजरअंदाज तेरी नजरें
फिर भी लगता है कुछ इकरार जैसा है

चंद लफ्जों में समेट लेता हूँ जो तुमको
बस यही तो चाहत के इजहार जैसा है

उसकी नजदीकियां भिगो देती मुझको
वो बारिशों के जैसा कुछ फुहार जैसा है

ऐसी दीवानगी कभी अच्छी नही होती
कहते हैं संजय भी अब बीमार जैसा है

संजय श्रीवास्तव गज़ल

संजय श्रीवास्तव

गज़ल

read more
दिलों में नफरत लिये वो प्यार से मिलते हैं
आजकल कुछ इस तरह यार से मिलते हैं

अब भरोसा करे तो किस पर करें हम भी
पीछे बंदूक और खंजर तैयार से मिलते हैं

एक ही मालिक है रब हो या भगवान मेरा
फिर क्यूँ ! नफरतों की दीवार से मिलते हैं

सब शराफत के चोले में लपेटे हैं खुदको 
जब मिलते हैं इक गुनहगार से मिलते हैं

थक गये हम खिजां के साथ रहकर संजय
बुला रहा है चलो फिर बहार से मिलते हैं।

संजय श्रीवास्तव गज़ल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile