Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बारिश पर कविता बरखा रानी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बारिश पर कविता बरखा रानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बारिश पर कविता बरखा रानी.

Stories related to बारिश पर कविता बरखा रानी

Prakash writer05

मोटिवेशनल कविता इन हिंदी प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर

read more
White मेरी बहन सब की बहन है 
मगर
सामने वाले की बहन क्या माल है यार
यार तेरी यह सोच भी क्या कमाल है यार?
पीछे वाली गली में रहने वाली लड़की के देखो घुंघराले बाल हैं यार
लेकिन शायद  तू यह नहीं जानता
कि उसके लिए भी तेरी बहन के मस्त गुलाबी गाल हैं यार
चल यार चल रहे नुक्कड़ वाली दुकान पर
वहां ठेले पर तो एक से बढ़कर एक आइटम आते हैं
मगर हम भूल जाते हैं कि
हमारी बहन भी उसी ठेले वाले के यहां
किसी के लिए मस्त आइटम बन जाती है
यही हकीकत है आज की
यही सच्चाई है समाज की
तेरी बहन को किसी ने माल कहा तो
हो जाएगा बवाल यार
लेकिन
 नुक्कड़ वाली माल है
 यह तो मचाया तुमने ही धमाल है यार
तेरी यह सोच क्या है??
यह सोच ही तो कमाल है यार
तेरी बहन को जब यह पता लगेगा
तब तुमने सोचा है कि तू उसकी नजरों में क्या रह जाएगा
झूठ फरेबी कितनी चालें चलता है
ना जाने किस किस की बहनों को तू छलता है
मगर अफसोस है
कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो 
एक दिन तेरी खुद की बहन भी छली जाएगी
उसके दर्द की दास्तान भी तेरे खुद के सिर पर ही मढ़ी जाएगी
खुद की बहन को बचाना है तो सोच में परिवर्तन लाना है
अगर सामने वाले की बहन तेरी बहन होगी
तभी 
गली नुक्कड़ में तेरी बहन किसी की बहन होगी
खुद को बदलो सोच को बदलो
नजर को बदलो नजरिए को बदलो
नजारा तो खुद ही बदल जाएगा 
फिर कोई किसी की बहन को माल नहीं कह पाएगा
किसी की बहन तेरे लिए क्या माल है यार?
 वाह तेरी यह सोच भी क्या कमाल है यार!

©Prakash writer05  मोटिवेशनल कविता इन हिंदी  प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर

Sujeet

#Thinking एक था राजा एक थी रानी

read more
White एक था राजा एक था रानी तीसरा आया खत्म कहानी

©Sujeet Sujeet #Thinking एक था राजा एक थी रानी

# दहलीज़ पर कविता"

read more
White  दहलीज़ पर कविता"

बहुत पछताए ,घर की 
लांघ के "दहलीज़"हम लड़कपन में,

बड़ा भरोसा था जिनके वादे पे,
मौसम की तरह रंग बदल गए कुछ दिन में।

अनुजकुमार हेयय क्षत्रिय

© # दहलीज़ पर कविता"

Mahesh Patel

सहेली... बारिश... लाला...

read more
White सहेली.....
 मिलते ही मुझे यूं ही लिपट जाती..
बारिश जैसे धरती में सिमट जाती..
लाला....

©Mahesh Patel सहेली... बारिश... लाला...

YashrajB Sharma

Vrishali G

White बारिश लेकर आ रहे है..
ये काले काले बादल 
कहा है तू मेरी जान..
अब तो बाहर निकल 
तेरे इंतजार में 
दिल मेरा रहा है मचल 
बुंदे बरसात की भिगो देगी 
तेरा आचल...

©Vrishali G #बारिश

funny jokes

#Manmohan_Singh_Dies मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर मोटिवेशनल कविता इन हिंदी Entrance examination

read more
Google एक ही जिंदगी मिली है 
ढ़ंग से बर्बाद करो !!😄😂😂

©funny jokes #Manmohan_Singh_Dies  मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर मोटिवेशनल कविता इन हिंदी Entrance examination

Writer Mamta Ambedkar

#Romantic मोटिवेशनल कविता इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर

read more
White इंसान दो जगह हमेशा  हार जाता है

इंसान दो जगह हमेशा हार जाता है,
जहाँ दिल का रिश्ता गहरा हो जाता है।

एक वो जगह, जहाँ प्यार बसा होता है,
दूसरी, जहाँ परिवार का साया होता है।

प्यार में हार, मगर जीत सी लगती है,
आँखों में आँसू, पर खुशी छलकती है।

दिल देता है सब कुछ बिना हिसाब के,
चाहत की ये डोर, कभी न टूटने वाले ख्वाब के।

परिवार में हार, समर्पण कहलाता है,
हर त्याग में स्नेह छिपा नज़र आता है।

अपनों की खुशी में अपनी खुशी पाता है,
हर मुश्किल में साथ, बस वही साथ निभाता है।

दोनों हारें हैं, पर दिल से स्वीकार हैं,
प्यार और परिवार, जीवन के आधार हैं।

इन्हीं में बसी है जीवन की मिठास,
इन्हीं के बिना अधूरी है हर सांस।

इसलिए इंसान यहाँ हारने से डरता नहीं,
क्योंकि ये हार ही असली जीत कही जाती है।

©Writer Mamta Ambedkar #Romantic  मोटिवेशनल कविता इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर

F M POETRY

#तू शहज़ादी है रानी है.....

read more
White करूँ तारीफ़ क्या तेरी तू इतनी खूबसूरत है..

तू शहज़ादी है रानी है तेरी सूरत सुहानी है..



यूसुफ़ आर खान....

©F M POETRY #तू शहज़ादी है रानी है.....

Anita Mohan

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile