Nojoto: Largest Storytelling Platform

New निपटने की Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about निपटने की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निपटने की.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Ek villain

#साइबर हमले से निपटने की चुनौती #drowning #Society

read more
ठीक है कर दूंगा दार नेतृत्व उत्तर भारत के पावर ग्रिड के दो बार निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की यह दावा रिकॉर्डिंग शिवसेना मकतूब यात्रा में किया है देखा जाए तो आजकल पावर ग्रिड पर साइबर हमला दुनिया भर में प्रति 1 देशों को कमजोर करने का नया हथियार बनता जा रहा है पावर ग्रिड असल में एक तरह की सिस्टम होता है जो बिजली के उत्पादन से उनके सप्लाई की कड़ियों को जोड़ने से व्यवस्थित बनाता है अगर उन्हें किसी भी देश द्वारा हैक कर लिया जाए तो देश में ब्लॉकआउट की स्थिति भी पैदा हो सकती है अभी भारत में कुल 5 पावर रेट है यह बात है कि यह सभी ग्रेट आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए इसमें तो एक ही सीवर में काम करते हैं भारत की बिजली व्यवस्था पर चीन का साइबर अटैक के खतरे की ओर इशारा करता है आमतौर पर कोई भी ऐसा तभी करता है जब है भविष्य में किसी देश की बिजली व्यवस्था को हैक करने का ब्लॉक अकाउंट की स्थिति पैदा करना चाहता है साथिया दो लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए दुनिया में पहला मामला 2010 में आया था

©Ek villain #साइबर हमले से निपटने की चुनौती

#drowning

Ek villain

#ग्लोबल वार्मिंग से निपटने की पहल #Society

read more
जलवायु परिवर्तन की गहरा की समस्या को देखते हुए दुनिया की कई देश जीवांश इन दिनों पर अपनी निर्भरता को चरणबद्ध तरीके से घटाने के लिए प्रयासरत रहते हैं कुछ विकसित देशों में 2030 20 में 2040 तक कोयला निर्धारित योजना के लिए वित्त पोषण रोकने का फैसला किया है जबकि 70 देशों ने कोयला उपयोग बंद करने का संकल्प लिया है इसके अलावा 11252 ऑयल एंड गैस और तेल एवं गैस से नामक एक अन्य संगठन की घोषणा की है जिसमें आयरलैंड फ्रांस जैसे देश शामिल है गठबंधन की समाप्ति के लिए एक समय सीमा तय करेगा इसी कड़ी में भारत में स्थापित करने का कर लिया है और जरूरत होगा लगभग 80% से प्राप्त होता है उनको में कार्बन की मात्रा अधिक होती है जैसे कोई विरोध नहीं किया जा सकता इनका उत्पादन प्राकृतिक रूप से और लाखों करोड़ों वर्ष की जैविक प्रक्रिया के फल स्वरुप होता है यह संभव प्राकृतिक के होते हैं इसलिए इसके समिति उपयोग पर बल दिया जाता है जिससे इन दिनों के अंदर दोनों इस्तेमाल से वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों का संक्रमण बढ़ जाता है जो वायुमंडल का औसत तापमान बढ़ने के लिए जिम्मेदार होता है जिसे हमें ग्लोबल वार्निंग कहते हैं

©Ek villain #ग्लोबल वार्मिंग से निपटने की पहल
#Nojoto

Motivational indar jeet group

#जीवन दर्शन 🌹 जीस समाज में अन्यायी , आयतीय के प्रति रोष नहीं , शोषणकर्ता , से निपटने की भावना नहीं वह समाज कायर कहलाता है !.i. j #विचार

read more
जीवन दर्शन 🌹
जीस समाज में अन्यायी , आयतीय के प्रति रोष नहीं , शोषणकर्ता , से निपटने की भावना नहीं वह समाज कायर कहलाता है !.i. j

©motivationl indar jeet guru #जीवन दर्शन 🌹
जीस समाज में अन्यायी , आयतीय के प्रति रोष नहीं , शोषणकर्ता , से निपटने की भावना नहीं वह समाज कायर कहलाता है !.i. j

MANJEET SINGH THAKRAL

सच यह है कि अब कोरोना का रायता फैल चुका है, उसे समेटना सरकार के बस की बात है नहीं। पूरी दुनिया को कोरोना युद्ध सिखाने के दावे अब हवाई साबित #Talk #nojotophoto

read more
 सच यह है कि अब कोरोना का रायता फैल चुका है, उसे समेटना सरकार के बस की बात है नहीं। पूरी दुनिया को कोरोना युद्ध सिखाने के दावे अब हवाई साबित

Kavita

#kavitaQuotes #dil_ki_chahat #khwabon_ka_aashma #chand_chhune_ki_chahat #सादगी मे सिमटी आखों मे सपने समेट जब मै ख्बावों के शेहर मे आयी थी

read more
सादगी मे सिमटी 
आखों मे सपने समेट 
जब मै ख्बावों के शेहर मे आयी थी 
उचा उड़ने कि लालसा 
आशमना को छूने कि चाहत थी 
ढेरों ख्बावों की जूगुनूयें 
बंद आँखों मे टिमटिमाती थी 
बंद मुठी मे दूनिया जितने की ताकत 
और मेरे आँखों मे सपनों कि दूनिया बसती थी 

चाँद तक का ना हो सफर पर 
तारे चुम लेने कि दिल मे चाहत बसती थी 
रास्ते कि कठनाइयों की ना थी खबर 
ना उनसे निपटने की इलम कहीं से पायी थी 
फिर भी सबसे आगे बढ़ने की जूनून सर पे छायी थी 
आगे बढ़ने की दौर मे कई रातों की निदं हमने गवायी थी
ख्वाबों को तो माँ के आँखों से बून के लायी थी
ख्वाबों के आसमां मे एक तारा हमने भी जग मगायी थी 
कठिन मेहनत से जगमगायीं आसामां मे हार का डर अमामाबस्या बन के छायी थी 
फिर भी अमामाबस्या के बाद चाँदनी रात की उमिद दिल मे बंधायी थी 

मेहफिलों कि सान ना सही पर 
चमकते नामों के बिच एक नाम हमने भी चाही थी 
दिलकश नाजारा ना दिखें आँखों को पर
अपनों के आँखों मे सूकून की निदं बसानी चाहि थी 

सादगी मे सिमटी 
ढेरों सपने लेकर 
ख्वाबों के शैहर मे जब मै आयी थी  #kavitaQuotes
#dil_ki_chahat
#khwabon_ka_aashma
#chand_chhune_ki_chahat
#सादगी मे सिमटी 
आखों मे सपने समेट 
जब मै ख्बावों के शेहर मे आयी थी

{¶पारसमणी¶}

depression👇#नीचे #पढीयेगा #आत्महत्या #एकाएक नही हो जाती अंजाम देने से पहले मरने वाला कई बार मरता है रिहर्सल कई बार होती है! फिर अवलोक

read more
आत्महत्या एकाएक नही हो जाती
अंजाम देने से पहले  मरने वाला कई बार मरता है  
रिहर्सल कई बार होती है! 

फिर अवलोकन भी होता है 
मरने के बाद की सम्भावित स्थितियों का,
आत्महत्या करने वाला किश्तों में मरता है  
बहुत बार अलग अलग परिस्थितियों की
कल्पना करके  फिर कोई एक स्थिति चुनता है, 
 
आत्महत्या एकाएक अचानक नही करता कोई , 
बहुत तैयारी करता है मरने वाला
सबसे पहले खुशियां मरती है...फिर उम्मीद, 
फिर रिश्ते मरते हैं फिर सम्बन्ध मरते है 
और फिर अंत अंत मे
 मरने को उकसाने वाला दुख भी मर जाता है... 
और आखिर में जो तुम्हे मरा

हुआ दिखाई देता है वो मात्र शरीर होता है
 मृतक का एक खोल एक लिबास...
मृतक तो सारी परिस्थितियों  के साथ धीरे धीरे  मरता जाता है,  
वो तो देह के अंदर ही बहुत पहले मर चुका होता है

जब कोई उम्मीद नही दिखती बचने की  
तो आखिर में वह खुद को मार कर बचा लेता है 
खुद को उन उलझनों से जिसे वह जीते जी नही सुलझा सकता था 
 उन दुखो से बचा ले जाता है खुद को  
जिसे वह बर्दाश्त नही कर सकता था,
 
आत्महत्या से मौत एक रास्ता होती है अक्सर
उन समस्याओं से निपटने की जिससे 
वह जिंदा रहकर नही निपट सकता था 
जिस दिन उसे कोई रास्ता नही सूझता उसदिन चुनता है अंतिम में आत्महत्या को! 

™¶§šB¶शु§भ¶ #depression👇#नीचे #पढीयेगा
 #आत्महत्या #एकाएक नही हो जाती
अंजाम देने से पहले  मरने वाला कई बार मरता है  
रिहर्सल कई बार होती है! 

फिर अवलोक

#mr_bhavani04

दर्द के लिए एक विशेष प्रकार की समस्या से निपटने के #शायरी #nojotophoto

read more
 दर्द के लिए एक विशेष प्रकार की समस्या से निपटने के

सचिन जी

कोरोना वायरस से निपटने का सलाह

read more
घर से बाहर न जाया करो
बाहर कोरोना है
 सब घर मे ही सब बैठे रहो।
जनता कर्फ्यू का पालन करो
दूरी दूरी रहकर के
सब घर मे ही बैठे रहो।
तुलसी नीम का काढा पियो
सरसो की खाया करो।
सब घर मे ही बैठे रहो 
मोदी जी की बात मान लो ।
खाओ पिओ ऐस करो
सब घर मे ही बैठे रहो 
घर से बाहर न जाया करो 
बाहर कोरोना है 
                 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  सचिन द्विवेदी जी फतेहपुर कोरोना वायरस  से निपटने का  सलाह

Radhey Ray

तुम तो छोड़ गई मुझे अकेले निपटने के लिए।

read more
जब लोग पूछेंगे हमसे तुम्हारे बारे में,
तो क्या बताऊंगा मै उन्हें
जिसका जवाब मुझे खुद मालूम नहीं।।
🚫ADDICTED #NojotoQuote तुम तो छोड़ गई मुझे अकेले निपटने के लिए।

Mahendra Bandhu

योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री (उ. प्र.) हर तरह के दंगाइयों से निपटने के विशेषज्ञ #nojotophoto

read more
 योगी आदित्यनाथ               
मुख्यमंत्री 
(उ. प्र.)
हर तरह के दंगाइयों से निपटने के विशेषज्ञ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile