Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शरीर का अंग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शरीर का अंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शरीर का अंग.

Stories related to शरीर का अंग

Anjali Singhal

"शिव नाम की पावन ज्योति नैनों में समाई, अंग-अंग भस्म रमाकर सती प्रेम में डूबी जाई। मन इतना निश्चल तन को अपने अग्नि में भस्म कर जाई, पार्वती

read more
White "शिव नाम की पावन ज्योति नैनों में समाई,
अंग-अंग भस्म रमाकर सती प्रेम में डूबी जाई।

मन इतना निश्चल तन को अपने अग्नि में भस्म कर जाई,
पार्वती रूप में पुनर्जन्म लेकर शिव संग ब्याह रचाई।।"

#महाशिवरात्रि
#हर____हर___महादेव

©Anjali Singhal "शिव नाम की पावन ज्योति नैनों में समाई,
अंग-अंग भस्म रमाकर सती प्रेम में डूबी जाई।

मन इतना निश्चल तन को अपने अग्नि में भस्म कर जाई,
पार्वती

Radhe Radhe

चयन का,,,

read more
चलो कुछ दिन खिलखिला ले
काटों में रहकर भी मुस्कुराले
क्योकि हम जानते है विदा ही लेना है
सामाज के जंजीरो से बंधे
क्यूं अधिकार नही तुम्हे मुझे और मुझे तुम्हे चयन का
जय श्री राधे

©Radhe Radhe चयन का,,,

हिमांशु Kulshreshtha

ख्वाबों का...

read more
White ख्वाबों का
मासूम सा सवाल
कुछ उम्मीद है बाकी
या फ़िर
टूट जाएं हम

©हिमांशु Kulshreshtha ख्वाबों का...

Pooja Udeshi

White इंसान का शरीर किराए का 
मकान है आत्मा बन हम इस 
मे रह रहे है एक दिन इस मकान 
को छोड़ना है और दूसरा शरीर 
यानि मकान ढूढना है तो जब तक 
है इस मकान रूपी शरीर मे है,इसको 
साफ सुथरा रखे, बीमारी गन्दगी 
और बुरी आदतों को good buy 
कहे, भगवान को मस्का लगाऐ कि 
next मकान शरीर अच्छा वाला देना 
next birth मे.......

©Pooja Udeshi #GoodNight #शरीर

Health Is Wealth DK

अगर हम स्वाद को छोड़ दें तो शरीर को फायदा।

read more
Health is wealth dk

©Health Is Wealth DK अगर हम स्वाद को छोड़ दें तो शरीर को फायदा।

kavi Ravi Srivastava

कभी पूस की ठिठुरन बनकर अंग अंग टीस रहा हूँ ! कभी शब्द का सावन बनकर, अंतर सींच रहा हूँ !! कभी समय के गलियारे में,मुट्ठी भींच रहा हूँ ! जिनसे

read more
Unsplash कभी पूस की ठिठुरन बनकर अंग अंग टीस रहा हूँ !
कभी शब्द का सावन बनकर, अंतर सींच रहा हूँ !!

कभी समय के गलियारे में,मुट्ठी भींच रहा हूँ !
जिनसे बिछड़ा उनकी यादें,पल पल खींच रहा हूँ !!

✍️✍️
रवि श्रीवास्तव

©Ravi Srivastava कभी पूस की ठिठुरन बनकर अंग अंग टीस रहा हूँ !
कभी शब्द का सावन बनकर, अंतर सींच रहा हूँ !!

कभी समय के गलियारे में,मुट्ठी भींच रहा हूँ !
जिनसे

Sonu Gami

हमारा शरीर तो तत्वों के मेल से बना है । Sonu Gami #Shorts अच्छे विचारों शुभ विचार

read more

Parastish

अजमल- रूपवान,अत्यधिक सुंदर गोया - मानो, जैसे । झाँकल- परिंदों का झुंड मुश्ताक़ - शौक रखने वाला, अभिलाषी रुपहली - चाँदी जैसी । क़ामत - शरीर

read more
White कितनी प्यारी कितनी सुन्दर कितनी अजमल वो आँखें
देखे  जो  भी  कर  देती  हैं  उस  को  घायल वो आँखें 

दिल  में  पसरे  सन्नाटे  को  बाँध  के  अपने  पोरों  से 
बन के धड़कन  छम-छम करती जैसे पायल वो आँखें 

शाम   सवेरे   डोले  ऐसे   मन   के   वीराँ   आँगन  में 
दूर  गगन   में  गोया  कोई  उड़ता  झाँकल  वो  आँखें

बचने  को  मुश्ताक़  जहां से मस्त रुपहली  क़ामत  पे 
शर्म  हया  का  पैराहन या  कह लो आँचल  वो आँखें 

उन की शोख़-निगाही के अफ़्सूँ का भी है क्या कहना 
आलम  सारा  कर  दे  आबी  बरखा, बादल वो आँखें 

तीर-ए-मिज़्गाँ ऐसे कितने अहल-ए-दिल नख़चीर हुए 
कितने बिखरे कितने तड़पे कलवल कलवल वो आँखें

©Parastish अजमल- रूपवान,अत्यधिक सुंदर
गोया - मानो, जैसे । झाँकल- परिंदों का झुंड
मुश्ताक़ - शौक रखने वाला, अभिलाषी
रुपहली - चाँदी जैसी । क़ामत - शरीर

Anjali Jain

आज का विचार 08.12.24 आज का विचार

read more
आज प्रजातंत्र,भीड़तंत्र में बदल चुका है 
भीड़, पहले नेतृत्व को विवश करती है
 अपनी सुख सुविधाओं के लिए....
फिर स्वयं विवश होती है
 अपने दुःख और दुविधाओं से...!!

©Anjali Jain  आज का विचार 08.12.24  आज का विचार

Vinod Mishra

"जो जीवन के जंग को भी अंग समझकर सच्चे राह पर चलता हो वह सत जन (सज्जन) होता है." #विनोद #मिश्र #मोटिवेशन ✍️

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile