Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पंच Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पंच from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पंच.

    LatestPopularVideo

Qamar Abbas

पंचर पुत्र का अंधभक्तों के नाम पत्र 
===============
हां, मैं एक पंचर पुत्र हूं ।
तुम्हारी गंदी ज़बान को ठीक करता हूं
तेरे कूल,गोत्र, खानदान को ठीक करता हूं
क्यों इतना  हैं खौफ़जदा तेरे जैसे जाहिल
तेरे भीख मांगने की दूकान को ठीक करता हूं।

हां मैं एक पंचर पुत्र हूं।
वीर अब्दूल हमीद ने तेरा पंचर ठीक किया
वैज्ञानिक अब्दूल हमीद ने तेरा फ्यूचर ठीक किया 
भूल क्यों जाते हो निजा़म हैदराबाद की मदद को
जिसने जंग में आर्थीक सट्रक्चर को ठीक किया ।

©Qamar Abbas #पंचरपुत्रकाअंधभक्तोंकेनामपत्र

Qamar Abbas

पंचर पुत्र का अंधभक्तों के नाम पत्र 
===============
हां ,मैं एक पंचर पुत्र हूं
बहुत शालीन है लहजा मेरा
गालियां देना है तरीका तेरा 
तू क्या जाने परिवार की शिक्षा को
 तू तो तरसता है जीवन की परीक्षा को

हां, मैं एक पंचर पुत्र हूं
हां गर्व है मुझे अपनी मेहनत और खुद्दारी पर 
तू तो शर्मींदा भी नहीं अपनी चोरी, गद्दारी पर
हम परिवार में सुख-दुख व शांति से रहते हैं
हां तरस आता है मुझे तुझ जैसे भिखारी पर

©Qamar Abbas #पंचरपुत्रकाअंधभक्तोंकेनामपत्र

Qamar Abbas

पंचर पुत्र का अंधभक्तों के नाम पत्र 
===============
हां,मै एक पंचर पुत्र हूं
तेरा इतिहास है घर छोड़कर निकल जाने का
भीख मांगने का और हत्याओं को करवाने का
तुझमें इंसानियत मूर्दा थी, मूर्दा है अबतक जानो
हम मेहनतकश हैं, खुद्दार  हैं , हमें पहचानो

हां , मैं एक पंचर पुत्र हूं
हां, बच्चे हैं हमारे दो-चार ,दस या ज़्यादा
हम बिताते हैं जीवन बहुत ज्यादा ही सादा
पर भीख के मालपुए तुझे रास उधर आते हैं
इसलिए तुझसे बहुतेरे मोटे ताजें नज़र आते हैं

©Qamar Abbas #पंचरपुत्रकाअंधभक्तोंकेनामपत्र

Qamar Abbas

पंचर पुत्र का अंधभक्तों के नाम पत्र 
===============
हां, मैं एक पंचर पुत्र हूं।
हम मेहनतकश हैं भिखारी तो नहीं
हम खुद्दार हैं किसी पे बोझ या भारी तो नहीं
हमको मेहनत से ही पालना है घर वालों को
तु तरसता है मेहनत के निवालों को 

हां, मैं एक पंचर पुत्र हूं
तुने ब्याह के बीवी को निकाला घर से 
मां के गहने बिन बताये चुरा लाया घर से
मेहनत कर न सका तो भीख ही मांगा तुमने 
अपनी हरकत से बाप को भी मार डाला तुमने

©Qamar Abbas #पंचरपुत्रकाअंधभक्तोंकेनामपत्र

Deepanshu Patwa

पंचमढ़ी ###

read more

दीपक झा रुद्रा

कुमार विस्मित

गोधन #पंचलैट

read more

Rupesh Jain

बृजपुर पंचकल्याणक #सस्पेंस

read more

SUBE SINGH SUJAN

बासुदेव अग्रवाल नमन

पंचचामर छंद / नाराच छंद "देहाभिमान"

कभी न रूप, रंग को, महत्त्व आप दीजिये।
अनित्य ही सदैव ये, विचार आप कीजिये।।
समस्त लोग दास हैं, परन्तु देह तुष्टि के।
नये उपाय ढूँढते, सभी शरीर पुष्टि के।।

शरीर का निखार तो, टिके न चार रोज भी।
मुखारविंद का रहे, न दीप्त नित्य ओज भी।।
तनाभिमान त्याग दें, कभी न नित्य देह है।
असार देह में बसा, परन्तु घोर नेह है।।

समस्त कार्य ईश के, मनुष्य तो निमित्त है।
अचेष्ट देह सर्वथा, चलायमान चित्त है।।
अधीन चित्त प्राण के, अधीन प्राण शक्ति के।
अरूप ब्रह्म-शक्ति ये, टिकी सदैव भक्ति के।।

अतृप्त ही रहे सदा, मलीन देह वासना।
तुरन्त आप त्याग दें, शरीर की उपासना।।
स्वरूप 'बासुदेव' का, समस्त विश्व में लखें।
प्रसार दिव्य भक्ति का, समग्र देह में चखें।।
===================

पंचचामर छंद / नाराच छंद विधान -

पंचचामर छंद जो कि नाराच छंद के नाम से भी जाना जाता है, १६ वर्ण प्रति पद का वर्णिक छंद है।

लघु गुरु x 8 = 16 वर्ण, यति 8+8 वर्ण पर। चार पद, दो दो समतुकांत।
*************************

©बासुदेव अग्रवाल नमन #नमन_छंद 

#पंचचामर_छंद  

#नाराच_छंद
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile