Find the Latest Status about पढ़ी लिखी बहू from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पढ़ी लिखी बहू.
Yash Agarwal
White टूटे दिल की स्याही से लिखी चंद पंक्तियाँ: "टूट कर चाहा था जिसको, वो बेपरवाह हो गया, हम उसकी राह देखते रहे, और वो राह बदल गया। अब आँसू भी कहने लगे, इस दर्द को मत पाल, जो अपना नहीं था कभी, उसे भूल जाना ही है कमाल।" "हर दर्द सिखा जाता है, हर ठोकर समझा जाती है, जो अपना था अगर वो चला गया, तो तक़दीर कुछ और चाहती है। संभल जा ऐ दिल, अब और ना रो, जो गया उसे भूल, खुद को संवार, आगे की ओर बढ़।" ©Yash Agarwal टूटे दिल की स्याही से लिखी चंद पंक्तियाँ #love_shayari #HeartfeltMessage #HeartBreak #shyari #Love love shayari
टूटे दिल की स्याही से लिखी चंद पंक्तियाँ #love_shayari #HeartfeltMessage #HeartBreak #shyari Love love shayari
read moreAnjali Singhal
White "अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब है ज़िन्दगी, रोज जो पढ़ी जाए वो किताब है ज़िन्दगी। बीत रहे जीवन का राज़ है ज़िन्दगी, आने वाले कल का आज है ज़िन्दगी। खट्टी-मीठी यादों का खज़ाना है ज़िन्दगी, आती-जाती साँसों का ताना-बाना है ज़िन्दगी। कल, आज और कल का चक्कर है ज़िन्दगी, मौत से सीधा लेती टक्कर है ज़िन्दगी। ऊपर वाले के हाथ की कठपुतली है ज़िन्दगी, जैसा वो नचाता है वैसा नाचती है ज़िन्दगी।।" ©Anjali Singhal Zindagi ✍️ #poetry #hindipoetry #AnjaliSinghal #nojoto "अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब है ज़िन्दगी, रोज जो पढ़ी जाए वो किताब है ज़िन्दगी। बी
Zindagi ✍️ #Poetry #hindipoetry #AnjaliSinghal nojoto "अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब है ज़िन्दगी, रोज जो पढ़ी जाए वो किताब है ज़िन्दगी। बी
read moreNaveen Dutt
Unsplash वो लम्हे जो अश्कों में पिघल गए थे, ख़ामोशी की रातों में बहल गए थे, वो फिर से सांस लेने लगते हैं, जब बीते वक़्त के साए हम छू ही लेते हैं। कुछ दर्द पुराने दोस्त से लगते हैं, दिल की वीरान गलियों में बसते हैं, चाहें लाख छुपाएं, लाख भुलाएं, कभी ना कभी वो मिल ही जाते हैं। पर हर पन्ना दर्द ही लिखता नहीं, कुछ लफ़्ज़ मुस्कान भी देते हैं, जहां बिखरी थी मायूसी कल तक, वहीं नए सपने भी खिलते हैं। तो आने दो हर शाम को चुपके से, जैसे आंसू आकर भी ठहरते नहीं, जिंदगी की किताब में कुछ पन्ने हैं दर्द के, पर हर कहानी के अंजाम बिखरते नहीं। ©Naveen Dutt "कुछ पन्ने दर्द के होते हैं, कुछ उम्मीद के, ज़िंदगी की किताब यूं ही लिखी जाती है…" ✨📖 #ZindagiKiKitaab #EmotionalWords #Rebirthink #PoetryLo
"कुछ पन्ने दर्द के होते हैं, कुछ उम्मीद के, ज़िंदगी की किताब यूं ही लिखी जाती है…" ✨📖 #Zindagikikitaab #emotionalwords #Rebirthink PoetryLo
read moreVIKHYAT REKWAR
White माँ के जन्मदिन पर लिखी ये शायरी उनके असीम प्यार, त्याग और देखभाल को बयां करती है। हर शब्द में माँ के प्रति दिल से निकली दुआएं औ ... ©VIKHYAT REKWAR #माँ के जन्मदिन पर लिखी
#माँ के जन्मदिन पर लिखी
read moreParul Sharma
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset वो पुराने खत कभी तुझ तक पहुंचे ही नहीं आज उन्हीं नज़्मों पर खूब वाहवाही मिलती है तुझे आह नहीं महसूस हुई तो क्या इस वाहवाही में किसी ना किसी की आह दब जाती है वो बटोर लेता है अपने दर्द इन शब्दों के गागर में अगर किसी का भी दिल हल्का हो जाय दर्द घट जाये तो रचना पूर्ण है इस गागर में सागर प्रेमिका व प्रेमी के प्रेम की अभिव्यक्ति है जो नज़्में लिखी जाती है अपने प्रेमी या प्रेमिका का के लिए जो सिर्फ एकतरफा हो दो तरफा भी हो समझे नहीं जाते या समझे भी जाते हो दफन तो नहीं है जाते वो हो जाते हैं अमर कवि और कवि की रचना की तरह तुमने जिन्हें जाना नहीं या थे अनभिज्ञ या जानबूझ कर अनजान थे वो मेरे पुराने प्रेम पत्र जो पहुंचे नहीं तेरे दिल तक वन कर नज़्म अमर हो रहे हैं हर किसी के दिल में जगह बना के किसी फिल्मी गाने की तरह गायें जाते हैं गायें जायेंगे क्योंकि वो प्रेम पत्र है सब अब बस वो प्रेम पत्र है गुमनाम प्रेमिका के प्रेमी के लिए गुमनाम प्रेमी के प्रेमिका के लिए अब बस वाकई वो प्रेम पत्र ही है फिल्मी गानों की तरह जिन्हें कोई भी गा सकता है अपने प्रेमी प्रेमिका के लिए ©Parul Sharma वो पुराने खत जो कभी तुझ तक पहुंचे ही नहीं आज उन्हीं नज़्मों पर खूब वाहवाही मिलती है तुझे आह नहीं महसूस हुई तो क्या इस वाहवाही में किसी
वो पुराने खत जो कभी तुझ तक पहुंचे ही नहीं आज उन्हीं नज़्मों पर खूब वाहवाही मिलती है तुझे आह नहीं महसूस हुई तो क्या इस वाहवाही में किसी
read moreBhupendra Rawat
White मैं छुपा नहीं सकता तुमसे मायूसी अपनी इसलिए मैंने गढा है तुम्हे कोरे पन्नों मे मैंने रचा है तुम्हें कविताओं मे लिखी है, कहानी और उपन्यास मेरी हर एक रचना का मुख्य पात्र रही हो तुम मैंने नहीं गढा तुम्हें अपनी रचनाओ मे त्याग की देवियों “मीरा” और “यशोधरा” की तरह बल्कि इस दफा मैंने केंद्र मे रखा हर एक उस पुरुष को जिसने समर्पित किया अपना जीवन अपनी प्रेयसी को ©Bhupendra Rawat #love_shayari मैं छुपा नहीं सकता तुमसे मायूसी अपनी इसलिए मैंने गढा है तुम्हे कोरे पन्नों मे मैंने रचा है तुम्हें कविताओं मे लिखी है, कहानी
#love_shayari मैं छुपा नहीं सकता तुमसे मायूसी अपनी इसलिए मैंने गढा है तुम्हे कोरे पन्नों मे मैंने रचा है तुम्हें कविताओं मे लिखी है, कहानी
read more- Arun Aarya
04-01-2025 मैंने अपनी एक कहानी लिखी है , कहानी में ख़ुद को राजा तुम्हें रानी लिखी है ,, तुम मेरे जात की नहीं हो तो क्या हुआ ? तुम्हें पानी है तो बस डायरी में पानी लिखी है..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #feellove #कहानी लिखी है
Mr perfect o9
Unsplash खामोशियों से क्या पुछूं में कहा गई मेरी मुस्कुराहट । क्यों लगाई अंधेरों से दिल उजालों से क्या पुछूं में । मोहब्बत है मुझे मौत से जिंदगी से क्या पुछूं में। खबर होती तुझे तो जाने बेखबर से क्या पूछूं में । आखिरी थी सांस बचा हुआ इन हवाओं से क्या पुछूं में । ©Mr perfect o9 #library किसी कहानी में लिखी शायद मेरा ही बन गया लव शायरी हिंदी में शायरी हिंदी में शायरी दर्द
#library किसी कहानी में लिखी शायद मेरा ही बन गया लव शायरी हिंदी में शायरी हिंदी में शायरी दर्द
read moreनवनीत ठाकुर
इक सदी तक तो तमन्ना का सफ़र चलता रहा ओ नवनीत, फिर मुक़द्दर ने लिखी आख़िरी निशानी अपनी। ख़्वाब टूटे तो लगा जाग उठी है दुनिया, वरना हर नींद में थी सोई कहानी अपनी। चाहतें छोड़ के कुछ दर्द समेटे हमने, ये अमानत भी तो थी जान से प्यारी अपनी। कौन समझेगा ये अफ़साना-ए-ग़म का मंज़र, जब भी रोए हैं तो बस याद थी जवानी अपनी। जिनसे उम्मीद थी वो दूर नज़र आए हमें, छोड़ बैठे हैं वही राहगुज़ारी अपनी। हमने चाहा था जिसे, उसने भुला डाला हमें, और दुनिया से छुपा ली नज़्म सारी अपनी। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर इक सदी तक तो तमन्ना का सफ़र चलता रहा ओ नवनीत, फिर मुक़द्दर ने लिखी आख़िरी निशानी अपनी। ख़्वाब टूटे तो लगा जाग उठी है दुनिया, व
#नवनीतठाकुर इक सदी तक तो तमन्ना का सफ़र चलता रहा ओ नवनीत, फिर मुक़द्दर ने लिखी आख़िरी निशानी अपनी। ख़्वाब टूटे तो लगा जाग उठी है दुनिया, व
read more