Find the Latest Status about मैने प्यार क्यों किया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैने प्यार क्यों किया.
seema patidar
White याद किया है मैने उदासी में आ जाए चेहरे पर मुस्कान जरा सी तो समझना याद किया है मैने सब अपनो के बीच रहकर खाली सा महसूस करो तो समझना याद किया।है मैने बारिश की बूंदे जब भीगोदे मन को अंदर तक तब समझना याद किया है मैने संगीत को सुनते हुए जब दिल प्रेम से भर जाएं तो समझना याद किया है मैने अकेलेपन में जब आखें नम हो जाए तो समझना याद किया है मैने मेरे शब्दो का स्वर अगर मन में सुनाई देने लगे तो समझना याद किया है मैने ©seema patidar याद किया है मैने
याद किया है मैने
read moreअनिल कसेर "उजाला"
Unsplash नदियों की तुम धार न छीनो, धड़कन की रफ़्तार न छीनो। बात हृदय की कहे उजाला, दिल से दिल का प्यार न छीनो। ©अनिल कसेर "उजाला" प्यार
प्यार
read moreGhumnam Gautam
"मैं फ़ानी हूँ, ये सच मैं जानता हूँ" मगर क्यों दुनिया फ़ानी लग रही है? सुना है पहले भी,पर तुमसे सुनकर कहानी-सी कहानी लग रही है ©Ghumnam Gautam #सच #दुनिया #क्यों #ghumnamgautam
#सच #दुनिया #क्यों #ghumnamgautam
read moreSunil Kumar Maurya Bekhud
प्यार कोई नहीं जाने कब किससे हो जाएगा प्यार बातों ही बातों में अपना दिल जायेंगे हार उसके ऊपर चल जाएगा अगर किसी का जादू वश में नहीं आयेगा फिर तो हो करके बेकाबू हम भूलेंगे तब से अपना हँसना व मुश्काना घूमेंगे हम इधर उधर फिर बन करके दिवाना बेखुद प्यार छीन लेता है हमसे सुख व चैन दिल को है तड़पाता इतना रो पड़ते हैं नैन ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #प्यार
Dr. H(s)uman , Homoeopath
तुम्हें देखना ही मेरी आँखों ने सारी जिम्मेदारियां ले ली है भला अब मैं आँखें खुली क्यों रखूं ©Dr. H(s)uman , Homoeopath #प्यार
Manju Vashishtha
रिश्तों में गरिमा बनी रहे दूरियां भी ना आए और खुशियां अपनी बनी रहे ©Manju Vashishtha #प्यार
Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
क्या क्या मेरा मेरे दिलदार लौटा पाओगे तुम दिल्लगी का शिकार मेरी हार लौटा पाओगे तुम मुद्द्त हुई लौटे हो 'मुझे भूल जाओ' कहने को मेरा बरसों का वो इंतजार लौटा पाओगे तुम तुम्हारी राह देखते देखते थक कर पथरा गईं मेरी आँखों से बही जलधार लौटा पाओगे तुम आती जाती रहीं तुम्हारी उम्मीद में कैसे कैसे मेरी स्वासों के तार तार लौटा पाओगे तुम जिस बेरुखी से कह गए भूल जाने को मुझे मेरा करार,एतबार,मेरा प्यार लौटा पाओगे तुम ©अज्ञात #प्यार
Dalip Kumar 'Deep'
White Shayer tera ©Dalip Kumar 'Deep' 🍂🍂✍🏿मैने पहल ही कहा था😔🥀
🍂🍂✍🏿मैने पहल ही कहा था😔🥀
read moreGanesh Din Pal
White इंसान समय से पहले बूढ़ा हो जाए तो समझ लेना उसे अपनों ने और अपनी जिंदगी ने बहुत दुख दिए हैं, जब वह किसी के लिए रात दिन खटता है और फिर सुनने को मिलता है कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या ? बस यही बातें उसे दिन-ब-दिन दीमक की तरह खाने लगती हैं। ©Ganesh Din Pal #इंसान बूढ़ा क्यों होता है
#इंसान बूढ़ा क्यों होता है
read moreनवनीत ठाकुर
क्यों ज़िंदगी में ऐसे फ़ैसले कर रखे हैं, क्यों इतने बंधन पाल रखे हैं। इतनी लानतें बर्दाश्त करते हैं हम, जो हमारी इज़्ज़त पर रोज़ हमला करती है। रोज़ जूता मारती है ज़िंदगी मुँह पर, फिर भी हम उसे ख़ामोशी से सहते जाते हैं। ©नवनीत ठाकुर #क्यों बंधन पाल रखें हैं
#क्यों बंधन पाल रखें हैं
read more