Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शोहदे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शोहदे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शोहदे.

Related Stories

    LatestPopularVideo

sushma Nayyar

बाबा मुझे डर लगता है ___ निकलती हूं घर से जब देर से कभी बाबा मुझे डर लगता है । वो पान की दुकान पर खड़ा होकर मुझे घूरता है बाबा मुझे डर लगता

read more
बाबा मुझे डर लगता है ___

निकलती हूं घर से जब देर से कभी
बाबा मुझे डर लगता है ।
वो पान की दुकान पर खड़ा होकर मुझे घूरता है
बाबा मुझे डर लगता है ।

सोचती हूं पान की दुकान की तरफ से न जाऊंगी
पर जिस तरफ से भी जाती हूं 
घूरती नजरों को ही पाती हूं
वो सीटी बजा कर , गंदी गंदी बातें करता है
बाबा मुझे डर लगता है ।

सुना है शोहदे समूह बनाकर चलते हैं
चलती गाड़ी में गैंग रेप लड़कियों का करते हैं
वासना की भूख जब उन्हें लगती है 
तो कोई मासूम लड़की बलि चढ़ती है
क्या है दोष मेरा कोई मुझे बता सकता है ?
बाबा मुझे डर लगता है ।

सात माह की बच्ची पर जब
सत्तर साल का बुड्ढा झपटता है
हर दिन होते हैं किस्से ऐसे
बात कोई भी नहीं समझता है
बाबा मुझे डर लगता है ।

सुना है नाबालिग शोहदा कुछ भी कर सकता है
जान भी ले ले तो कानून उसका कुछ नहीं कर सकता है
ऐसे नाबालिग शोहदे गली-गली घूमते हैं
एक ऐसा ही नाबालिग शोहदा मुझे रोज घूरता है
बाबा मुझे डर लगता है ।।

     _____सुषमा नैय्यर बाबा मुझे डर लगता है ___

निकलती हूं घर से जब देर से कभी
बाबा मुझे डर लगता है ।
वो पान की दुकान पर खड़ा होकर मुझे घूरता है
बाबा मुझे डर लगता

Suchita Pandey

// चुनावी लहर..बर्बादी की कहर.. //

मुँह में मिठास और दिल में जहर रखते हैं ।
मंच पर सद्भाव और जेहन में कहर रखते हैं ।

चुनावो में आंधी, तूफान, सुनामी जैसे लहरों 
से जीत गए, वो ऐसे सांपो के ज़हर रखते हैं ।

यह सल्तनत का खेल है, ज़रा बच के रहना ,
यहाँ अपने जेब मे ही बेगम की महर रखते हैं ।

गांवों की करेंगे हर बार यह बातें बड़ी उम्दा ,
सिर घुमाने पर फ़िर उम्मीदों में शहर रखते हैं ।

हम भी इन ओहदों के शोहदे रहे हैं अब तक ,
हर पाई - पाई पे , जर्रे-जर्रे पे नजर रखते हैं ।

✒सुचिता पाण्डेय✍

 #चुनावी_व्यंग
#चुनावी_वादे
#नेता_की_करनी_कथनी_हम_समझाएंगे
#politics_nowadays
#सुचितापाण्डेय
#suchitapandey 

// चुनावी लहर.. //

Shitanshu Rajat

सवाल, अस्मिता, हक़ीक़त और बीएचयू (BHU)...... मंजर-ए-उपद्रव हुआ है यहाँ भी उनके साथ अब, जो कह रही थीं, बख्श दो, ओ नापाक हाथ अब, ना मान सके जो #yourquote #yqdidi #yqbhaijan #bhu

read more

सवाल, अस्मिता, हक़ीक़त.... और BHU
(Read full poem in caption)
 सवाल, अस्मिता, हक़ीक़त और बीएचयू (BHU)......

मंजर-ए-उपद्रव हुआ है यहाँ भी उनके साथ अब,
जो कह रही थीं, बख्श दो, ओ नापाक हाथ अब,
ना मान सके जो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile