Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जीवनधारा योजना क्या है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जीवनधारा योजना क्या है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जीवनधारा योजना क्या है.

    PopularLatestVideo

Shyam Swaroop Srivastava

जीवनधारा कभी रुकती नहीं है #विचार

read more
mute video

Shivram Masurkar

जीवनधारा

read more
बेशक, मै एकेला खडा हु..
कोई गम नहीं!
पत्ता-पत्ता दाली-दाली सुखा..
कोई पर्वा नहीं..
बस्स..मुझे इंतजार हैं एक बुंद का
जो बरसेगा उस आखोंसे..
जिनसे मेरी तमन्ना हैं!. जीवनधारा

Tara Chandra

एक नदी के दो किनारे,
नदी को उसकी हद में रखते,
उद्गम से सागर गिरने तक,
चलें साथ पर कभी न मिलते।। 

आने वाले हर प्राणी को,
नदी का रौद्र रूप बतलाते,
पत्थर, मिट्टी पर घावों के,
संकेतों से हैं समझाते।। 

इसी नदी के, 'जल' व जलचर,
जीवों का समुचित संरक्षण,
यही किनारे कर रहे हैं,
जबसे पैदा नदी हुई है।। 

ऐसे ही दो पुष्ट किनारे,
हर मानव जीवन में है,
एक लोक, परलोक दूसरा,
बीच प्रवाहित जीवन है।।
एक प्रकृति, ईश्वर दूजा,
बीच समाहित जीवन है।। 


✍️...

©Tara Chandra Kandpal #जीवनधारा

Ekta Gour

जीवनधारा

 हर दिशा से, तु मिलती जाती हैं
तेरी ही बहाओ में तु
खूद को ले कर बहती जाती हैं
तेरा संगम लहरों से, दरियो से
होता रहता हर शहरों से꫰

 #जीवनधारा #yqhindi

Rajnish Shrivastava

दरिया के जल की तरह चलती है जीवनधारा
गुजरती है अनजान राहों से खोजती सहारा

अकेले ही चलना है कही कोई साथ नहीं आने वाला
संघर्ष हर कदम पर है कोई साथ नहीं चलने वाला

मालूम नहीं किसी को उसे कहां तक है जाना 
कब कहां किस रूप में हासिल होगा ठिकाना


 #जीवनधारा #yqdidi #NaPoWriMo

नेहा

वो समंदर था जिसने,अपना नाम दिया,
विशाल आगोश में नदी को थाम लिया।
वो नदी थी जो समर्पण पर चली थी,
अपना सबकुछ समंदर में समां दिया,
पानी दोनों का मेल है,निर्माता का सब खेल है,
नदी समंदर सब एक है, दोनों में न कोई भेद है,
है जीवन का सार, जो जान लिया,
परमात्मा है समंदर और जीव है नदिया,
समर्पण से ही जलता 'नेह' और विश्वास का दीया।
है शाश्वत पानी, बाकी सब नाम है बेमानी,
हे ! नदिया अब खुद को जगाना होगा,
समंदर की ओर कदम बढ़ाना होगा।

 #जीवनधारा #yourqutedidi
#yourquotebaba

Prajjwal Singh

दुनिया का समर सहती रहेगी, जीवनधारा यूं ही बहती रहेगी।
कलम मेरी थोड़ी मुंहफट है सन्नाटे में सबकुछ कहती रहेगी।। #जीवनधारा #napowrimo #yqdidi #yqhindi

Shubham Kumar Dubey

ऐ ज़िन्दगी तू हर पल एक सबक दे जाती है,
दुख में रहे तो जीना सिखा जाती है,
सुख में रहे तो खुश रहना सिखा जाती है।
रोता अम्बर है, आंसुओं के घुट धरा पी जाती है।
धरा और अम्बर मिल नहीं सकते कभी भी,
पर ये हमे प्रेम सिखा जाती है।
ऐ ज़िन्दगी तू हर पल एक सबक जाती है।
दुख में रहे तो जीना सिखा जाती है।
सुख में रहे तो खुश रहना सिखा जाती है।
 #जिंदगी_का_सफर 
#जिन्दगी_एक_संघर्ष 
#जीवनधारा 
#जीवन_का_सत्य

Ek villain

#फायदेमंद है नदी जोड़ो योजना #adventure #Society

read more
मैसेज स्वच्छ पेयजल आपूर्ति का सबसे बड़ा सूत्र भोजन है देश की 80% आबादी कहानियां और खेती के भूजल प्रसिद्ध है लेकिन चिंता की बात यह है कि अधिकांश स्थानों पर भूजल स्तर नीचे जा रहा है सुविजन खेती की आवश्यक जानकारी मध्य विद्यालय भोजन दूषित कर रहे हैं हालांकि गंदे से गंदे पानी को संसद में करके पूर्णता स्वर्ग बना सकते हैं किंतु बरी कर दिया बहुत खर्चीली है मानवीय खेतीवाड़ी में जल की आपूर्ति के लिए सभी नदियों पर नदियों के नरसिंह प्रभाव पर जल से छेड़छाड़ की गई है होती तो गांव शहरों में शुद्ध निरापद पानी की किल्लत ना होती ना ही जल जीवो का जीवन अवस्था होता रविशंकर चने की नदियों में छोड़ने की समस्या निकाल दे तो मैं विकराल रूप ले चुकी है हमारे देश के नेता

©Ek villain #फायदेमंद है नदी जोड़ो योजना

#adventure

Meera Bai

यदि आप अपनी स्वयं की जीवन योजना तैयार नहीं करते हैं, तो संभावना है कि आप किसी और की योजना में आ सकते हैं। और क्या आपको लगता है कि उन्होंने आ

read more
यदि आप अपनी स्वयं की जीवन योजना तैयार नहीं करते हैं,
तो संभावना है कि आप किसी और की योजना में आ सकते हैं।
और क्या आपको लगता है कि उन्होंने आ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile