Find the Latest Status about रखता है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रखता है.
shamawritesBebaak_शमीम अख्तर
White निगाह मे बसी उस तस्वीर को चूमता क्यूं है,गर है हिम्मत तो निकाह से तू जी चुराता क्यूं है//१ है डर बदनामी का,तो बात दिल की इक-दूजे को बताता क्यूं है, इश्क मे मेरी जाँ फिर दस्त बढ़ाता क्यूं है//२ जब हासिलें कुव्वत के भी हासिल न कर सके,तो अब जीत के हारी हुई बाज़ी पर पछताता क्यूं है//३ वसवसों के खाली-पीली महल बनाता क्यूं हैं, इस मानिंद तेरे ही इश्क़ को आजमाता क्यूं हैँ//४ इश्क़ और मुश्क़ मे मुब्तला होना बुरी लत तो नहीं है, जो वाकिफ है तुझसे फिर उनसे छुपाता क्यूं है//५ अब राह-ए-इश्क़ में तेरे कदम लरजते क्यूं है, रखता है चश्म तो फिर नजर को बचाता क्यूं है//६ ताउम्र लोगो के ऐब तलाशने वाले तू उगली उठाता क्यु है , जरा अपनी गरेबाँ को तो देख तु,इसे-मुझसे छुपाता क्यूं है//७ ऐ सौदागर ए इश्क़ हम तेरे कुछ नहीं,फिर इतना बता तू देखके मुझको तिरे ज़हन मे लाता क्यूं है//८ इश्क़ मे एक दिल ही तो मख्सूस होता है,इस मुखलिसी को तू हरेक शख्स मे ढूंढता फिरता क्यूं है//९ तेरी बेरुखी एवज बुझ गई"शमा" की सांसे तमाम, के तू अब इस बुझी शम्अ को जलाता क्यूं है//१० #shamawritesbebaak ©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #love_shayari निगाह मे बसी उस तस्वीर को चूमता क्यूं है,गर है हिम्मत तो निकाह से तू जी चुराता क्यूं है//१ है डर बदनामी का,तो बात दिल की इक-द
#love_shayari निगाह मे बसी उस तस्वीर को चूमता क्यूं है,गर है हिम्मत तो निकाह से तू जी चुराता क्यूं है//१ है डर बदनामी का,तो बात दिल की इक-द
read morePraveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी चाँदसा मेरा साजन अपनी छाँव में सदैव रखता है निभायी उसने ऐसी प्रीत हर दुखो और गमो से दूर रखता है सजी सँवरी बैठी में उसकी बदौलत अमानत उसकी बन बैठी हूँ वजूद मेरा किया है उनके बिना दुआ उनके उम्र बढ़ने की करती हूँ चाँद सितारे सब प्रतीक है साजन के लिये हमारी हर धड़कन में वो धड़कते है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #karwachouth अपनी छाँव में सदैव रखता है #nojotohindipoetry
#karwachouth अपनी छाँव में सदैव रखता है #nojotohindipoetry
read moreMiMi Flix
"छाया का रहस्य" - एक शांत गाँव में हर रात एक रहस्यमयी छाया हर घर के पास मंडराती है, जिसे देख सभी हैरान हैं। अजय, एक जिद्दी पत्रकार, इस छाया
read moreMukesh Poonia
सफलता अंतिम नहीं है, विफलता घातक नहीं है जारी रखने का साहस ही मायने रखता है। ~ रतन टाटा जी . ©Mukesh Poonia #सफलता #अंतिम नहीं है, #विफलता #घातक नहीं है जारी रखने का #साहस ही #मायने रखता है। #रतन #टाटा जी आज का विचार अनमोल विचार हिंदी छोटे सुविचार