Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पाब्लो नेरूदा की कविताएँ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पाब्लो नेरूदा की कविताएँ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पाब्लो नेरूदा की कविताएँ.

Stories related to पाब्लो नेरूदा की कविताएँ

    LatestPopularVideo

Vicky Rajveer

पाब्लो नेरुदा #Poetry

read more

प्रथमेश विशाल

पाब्लो नेरुदा #Pehlealfaaz

read more
#Pehlealfaaz 
तुम रौंद सकते हो सभी फूलों को, 
मगर तुम बसंत को आने से नहीं रोक सकते ♥️ पाब्लो नेरुदा

Navin Kishor Mahto

#Rajkapoor अभिषेक शुक्ल की कविताएँ

read more

SK Poetic

पाब्लो पिकासो एंड ए लेडी #InspireThroughWriting #प्रेरक

read more
दुनिया के सबसे महान पेंटर हुए पाब्लो पिकासो। न्यूयॉर्क में एक बार एक रोड के ऊपर एक लेडी पाब्लो पिकासो से टकराई और उस लेडी ने पाब्लो पिकासो को पहचान लिया। तो उस लेडी ने कहा Are you Pablo Picasso? तो पाब्लो ने कहा yes Mam I am Pablo Picasso what can I do for you?can you draw something for me.I am very big fan of yours।उसने एक पेपर लिया एक पेंसिल लिया और 30 सेकेंड के अंदर उस लेडी के लिए एक पेंटिंग डिजाइन किया और वह पेपर उस लेडी को देते हुए बोला Mam this painting is for you and It Cost you fifty lakh rupees.50 लाख में बिकेगी अगर आप इसे बेचना चाहें।उस लेडी को पाब्लो पिकासो की बात पर विश्वास नहीं हुआ उसने सोचा How Come? तो वो एक स्टोर पर गई जहां पर एंटीक कलेक्शन को बेचा जाता था।और उसने स्टोरकीपर से कहा I want to sell this. स्टोर कीपर ने जैसे ही देखा उसने कहा Mam Its Pablo Picasso painting I am give you fifty lakh rupees for this. उस लेडीज ने स्टोर कीपर से कहा Are you Sure storekeeper बोला yes Mam.She was very mashed surprised. और उसने वह पेंटिंग वापस लिया। और सोचा मैं दोबारा पाब्लो पिकासो से कैसे मिलू?उसने पाब्लो को ढूंढना शुरू किया।एक एग्जीबिशन का इनॉग्रेशन करने पाब्लो को जाना था।तो उस लेडी को मालूम चल गया।रोड पर होर्डिंग लगी हुई थी और वह वहां पहुंच गई।और उसने पाब्लो से कहा सर आपने मुझे पहचाना। कुछ दिन पहले आपने मेरे लिए एक पेंटिंग बनाई थी। उन्होंने कहा yes,yes I remember you. उस लेडी ने कहा it Cost fifty lakh rupees you are right. तो पाब्लो ने कहा यस मैंने बनाया है मुझे पता है।तो उस लेडी ने पाब्लो से क्वेश्चन पूछा How Come? मैं भी सीखना चाहती हूं कि पचास लाख की पेंटिंग 30 सेकंड में कैसे बनती है? तो पाब्लो पिकासो ने आंसर किया Look madem It took me thirty long years to make a painting worth rupees fifty lakbs in thirty seconds.

©S Talks with Shubham Kumar पाब्लो पिकासो एंड ए लेडी

#InspireThroughWriting

sarika

जाने जिगर  कवि भले हीं
उम्मीद छोड़ दे
पर उम्मीद नहीं छोड़ती
उसकी कविताएँ कभी

©sarika
  #कविताएँ

Meena Choudhary

🌸"हो गये ना चुप"🌸

✨जब मैं हूं,
तो तुम भी हो,
 "मैं" नहीं होता अगर,
 तो तुम भी कहां रह पाते,
 मैं कहता हूं 
"मैं" 
और तुम भी कह देते हो 
"तुम" 
ये अहम ही तो
जड़ है ,
झूठा है ,
जो दुनिया ने सिखा दिया 
'ये हो तुम'
 मानता ही नहीं मैं, 
अब कि मैं हूं भी,
अब तो जो है 
वो है 
🌻अडिग ,आसमान -सा 🌻
वहीं है अब सदा के लिए ,
 इस "मैं"
 की औकात है ही क्या ?
इसे तो मिटना ही होगा, 
बचाने निकलेगा खुद को,
" मैं " ही इसे नष्ट कर देगा 
तो बात ये ही है
 जब मैं हूं,
 तो तुम भी हो,
 मैं नहीं होता अगर ,
तो तुम भी कहां रह पाते
 हा हा 😀😀
हो गए ना एक💫
 बोलो हो गए ना चुप 🤐
यही वह पुल है 💫
जो जोड़ता💫 है हमें
 इसे ❤️ प्रेम कहते हैं।

©Meena Choudhary #कविताएँ

Gurudeen Verma

कविताएँ 

read more
Black शीर्षक - तेरा ही हाथ है कोटा, मेरे जीवन की सफलता के पीछे
-------------------------------------------------------------------------
चर्मण्वती के तट पर, 
तू  बसा है जिस तरह,
अंकित है तेरा भी नाम,
1857 के गदर में।

और राष्ट्र के हर हृदय में,
मौजूद है तू भी,
एक छोटे कानपुर के नाम से।

शैक्षणिक नगरी के नाम से,
तू महशूर है हर किसी की जुबां पर,
बसा है तू मेरे भी आत्मा में भी,
एक असीम सुख की तरह।

 यह मेरा जो अस्तित्व है आज,
और पहुंचा हूँ जिस मुकाम पर आज,
जन्मा है मेरे अन्दर जो कवि,
उसका जन्मदाता तू ही है,
उसका पोषक तू ही है।

जब कभी भी आता हूँ मैं,
तेरी इस धरती पर,
नाचने लगता है मेरा मन,
और निकल पड़ते हैं लबों से तरानें।

जिस तरह होती है एक स्त्री की छाया,
एक सफल पुरुष की सफलता के पीछे,
उसी तरह तेरा ही हाथ है कोटा,
मेरे जीवन की सफलता के पीछे।।





शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- कोटा(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #कविताएँ 

Vivek

# कविताएँ

read more

sarika

आसमान में
लिख दी हैं मैंने
तुमसे जुड़ी 
तमाम कविताएँ
ताकि मेरे
ईश्वर के साथ- साथ
इस जहाँ का ईश्वर भी
पढ़ सकें वो सभी कविताएँ

©sarika #कविताएँ

HintsOfHeart.

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile