Find the Latest Status about sher zindagi from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.
Isha Jain
Unsplash हैरान कर दिया है तूने ज़िन्दगी कभी ख़ुशी देती है कभी गम कभी हँसाती है कभी रुलाती है कभी ठुकराती है कभी अपनाती है कभी प्यार जताती है कभी तड़पाती है ना जाने पल भर मे क्या खेल खेल जाती है प्यार भरे दिल को एक पल मे तोड़ जाती है सपनो की उड़ान को जमीं पे ले आती है खाकर ठोकर सम्हल जाती है मुझे अपनी मंजिल की और नई दिशा दिखाती है हर मोड़ पर मुझे हैरान कर जाती है हर पल नया अहसास कराती है ©Isha Jain #Zindagi
s.k_writes
Unsplash तूने तो हमको छोड़ दिया और उसके बाद तुम्हारे गम में तमाशे बहोत हुए तुम तो गैर के होकर खुश बहोत हो लेकिन मेरे ताल्लुकात किसी गैर से नहीं हुए ©s.k_writes #Book #Shayari #nojotohindi #sher #status
#Book Shayari #nojotohindi #sher #status
read moreUSKA SHAYAR
Unsplash मुसाफ़िर हैं हम भी मुसाफ़िर हो तुम भी किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम हर आदमी में होते हैं दस बीस आदमी जिस को भी देखना हो कई बार देखना हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नही तू है हरजाई तो अपना भी यही तौर सही तू नहीं और सही और नहीं और सही ©USKA SHAYAR #sher
sheeba
Unsplash zindagi aapko dukh degi par aapko••••😊 aap mna kr dena nhi chahiye😊😊😂 ©sheeba # zindagi
# zindagi
read moreRanjan kumar Gupta
White शेर और शिकारी की कहानी । Sher aur Shikari ki Kahani - एक जंगल में एक शेर रहता था। शेर बहुत ही शक्तिशाली और घमंडी था। शेर की असिस्टेंट एक लोमड़ी थी। एक दिन शेर और लोमड़ी बैठे हुए थे बातों ही बातों में शेर ने कहा - बतलाओ लोमड़ी ! क्या मुझसे अधिक शक्तिशाली कोई है इस जंगल में ? शेर की बात लोमड़ी बोली- " महाराज ! नहीं ऐसा नहीं है | इस संसार में आपसे भी अधिक शक्तिशाली और खतरनाक जीव हैं । लोमड़ी की बात सुनकर शेर ने आश्चर्यचकित होकर पूछा- " अच्छा तो बताओ मुझे शक्तिशाली कौन है?" लोमड़ी उत्तर देते हुए बोली - " भले ही आप इस जंगल के राजा हैं किंतु आपसे भी अधिक खतरनाक और ताकतवर आदमी होता है जो किसी को भी कुछ ही मिनट में मार सकता है।" लोमड़ी की बात सुनकर शेर को हंसी आ गई शेर बोला - " अच्छा ऐसा है तो मैं अभी तुमको दिखाता हूं कि शेर अधिक शक्तिशाली होता है कि इंसान।" उसी समय कहीं से भटकता हुआ एक लड़का वहां आ गया। लड़के को देखकर शेर बोला - " यह इन्सान ही है ना ? मैं अभी बताता हूं कि कौन अधिक शक्तिशाली है।" शेर की बात सुनकर लोमड़ी बोली- महाराज ! यह तो आदमी का बच्चा है इसे मारने में कोई बहादुरी नहीं है। यह तो बच्चा है । अभी इतना शक्तिशाली नहीं है कि आपसे मुकाबला कर सके ।" शेर ने उसे बच्चों को जाने दिया कुछ देर पश्चात वहां से एक बूढ़ा आदमी गुजर रहा था बूढ़े आदमी को देखकर शेर बोला - " यह तो आदमी ही है ना अभी मैं तुम्हें बताता हूं हम दोनों में कौन अधिक शक्तिशाली है।" शेर की बात सुनकर लोमड़ी उसे रोकते हुए बोली- महाराज ! यह तो बूढ़ा आदमी है और अपने उम्र को पार कर चुका है अब इसके शरीर में शक्ति नहीं है कि आपसे मुकाबला कर सके।" लोमड़ी की बात सुनकर शेर फिर रुक गया कुछ देर पश्चात वहां से एक आदमी आता हुआ दिखाई दिया । शेर लोमड़ी से बोला- " यह आदमी ही है ना अब देखो मैं कैसे इसका शिकार करता हूं।" इतना कहकर शेर ने उस आदमी पर हमला कर दिया। वह आदमी एक शिकारी था जो जंगल में शिकार करने ही आया था । उसके हाथ में एक बन्दूक थी । शेर को अपनी तरफ आता हुआ देखकर शिकारी ने अपने हाथ में रखी बन्दूक से शेर पर निशाना लगाया और गोली चला दी । गोली सीधे शेर को लगी और कुछ ही देर में शेर वहीं मर गया । शिक्षा- कभी भी अपनी ताकत का घमण्ड नहीं करना चाहिए । ©Ranjan kumar Gupta #life_quotes sher aur shakakeri ki kahani
#life_quotes sher aur shakakeri ki kahani
read moreAuthor Munesh sharma 'Nirjhara'
कशमकश ख़त्म नहीं होती ज़िंदगी की आरज़ू बढ़ती जाती ज़िंदगी की ©Author Munesh sharma 'Nirjhara' #Shayari #sher #Life
Ajita Bansal
zindagi ek pal me nayi si ban jaygi jab aap kuch nayaa kroge lekin agar purane jese rahe to jo hai vahi rah jaoge ©Ajita Bansal zindagi
zindagi
read more