Nojoto: Largest Storytelling Platform

New विधान का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about विधान का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विधान का अर्थ.

    PopularLatestVideo

Hasanand Chhatwani

विधी का विधान ##

read more
 #विधी का विधान ##

Ek villain

# ईश्वर का विधान

read more
हम सभी परम पिता परमात्मा के पुत्र हैं वह हम सभी पुत्रों को समान रूप से चाहते हैं पर वह जिन्हें योग्य विश्वसनीय और इमानदार समझते हैं उन्हें अपनी क्रश शक्ति का कुछ अंश इसलिए सौंप देते हैं कि वह उसके ईश्वर उद्देश्यों की पूर्ति में हाथ बढ़ाएं धन बुद्धि स्वास्थ्य शिल्प चतुरा मनोबल नृत्य आदि शक्ति आदि ने अधिक मात्रा में दी गई है वह अधिकारी नगर अधिकारी को देकर राजा कोई पक्षपात नहीं करता बल्कि अधिकार योग्य व्यक्ति से अधिक काम लेने की नीति बढ़ता है परमात्मा भी कुछ थोड़े से लोगों को अधिक संपन्न बनाकर अपने अन्य लोगों के साथ अन्याय नहीं करता उस ने सभी को समान रूप से विकसित होने के अवसर दिए हैं वह पक्षपात करें तो फिर समदर्शी और दयालु कैसे कहा जा सकता है भोजन वस्त्र आवास तथा जीवन यापन की उचित आवश्यकताएं पूरी करने वाली वस्तुएं प्रभु प्रदाता प्रत्येक व्यक्ति के लिए वेतन के समान है आलसी आकर मणि उल्टे सीधे काम करने वाले लोगों का वेतन कट जाता है और उन्हें किनी आशाओं में आभा ग्रस्त रहने को विश्वास होना पड़ता है जो परिश्रम पुरुषार्थी सीधे मार्ग पर चलने वाले हैं वह अपना उचित वेतन यथा समय पाते हैं रहते हैं इस वेतन के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की शक्तियां लोगों को जन्मजात मिली होती है यह शक्तियां केवल इस उद्देश्य के लिए होती है कि इनमें उत संपन्न कोई व्यक्ति अपने से कमजोर लोगों को ऊपर उठने में लगाया था प्रत्येक समृद्धि मनुष्य को प्रभु ने यह कर्तव्य सौंपा है कि वह अपने जो कमजोर हैं उनकी मदद करने में इन शक्तियों को क्या व्यर्थ किया जाए जैसे कि यदि कोई सुशिक्षित है तो उसका फर्ज है कि आज शिक्षित लोगों को शिक्षक का प्रचार करें कोई शक्तिशाली है तो उसका कर्तव्य यह है कि निर्मल ओं को सताने वालों को रोके धनवान के निकट धन इसलिए आम नेता के रूप में रखा गया है कि वह इसके उपयोग से विद्या बुद्धि व्यवसाय संगठन सद ज्ञान आदि का इस प्रकार नियोजन करें कि उसमें जरूरतमंद लोगों को अपनी चतुर्मुखी उन्नति कर सकें

©Ek villain # ईश्वर का विधान

Mohan Sardarshahari

विधि का विधान #ज़िन्दगी

read more
दोनों गौ वंश
गायें खेत में हरा चरे
बछड़े सड़क पर दिख जायें
तो भी पीठ लाठी परै
विधि का विधान‌ ये देख
मेरे नयन नित अश्रु ढरै।।

©Mohan Sardarshahari विधि का विधान

Aawaz Zindagi Ki

विधि का विधान...| #Reels #शायरी

read more
mute video

Savita Nimesh

विधि का विधान #Flower #कविता

read more
ज़मीन को चीर कर, छोटा सा
जब एक पौधा बाहर आया
तब मेरे मन में ये ख्याल आया
जीवन लिखा है अगर किसी जीव का
 तो मौत कोई दे नहीं सकता
जिसका आना लिखा है,
 इस दुनिया में वो आके रहेगा
और जिसका जाना लिख दिया,
 ऊपर वाले ने, उसको जाना होगा
कोई रोक नही पाता इस विधि के विधान को
पैसे से न  खरीद पाया कोई जीवन अपना
ये ऊपर वाले की लाठी है जनाब 
कर्मा अच्छे रखना

©Savita Nimesh विधि का विधान

#Flower

sarika thakur

प्रेम का विधान नहीं होता

read more
प्रेम का कोई विधि विधान नहीं होता। ये ऐसा जहान जिसका कोई आसमां नहीं होता। ऐसा अहसास न लफ़्ज़ों न शब्दों से  
 बयां होता ।कभी मुस्कुराहट कभी खुशी धड़कनों का कोई ठिकाना नहीं होता प्रेम का विधान नहीं होता

सुरेश चौधरी

जग का यही विधान है

read more
एकांत क्षणों में क्यों तू परेशान है
लहरें तो आती जाती हैं
और गर्जित सागर में तूफान है
कल्मष गगन बदरी सघन 
निराशाओं का वितान है
जग का यही विधान है।

दूर घने जंगलों में
दिया एक जल
रोशन करता जहान है
मुसीबतों में भी लबों पर
बरबस आती मुस्कान है।
जग का यही विधान है। जग का यही विधान है

NEERAJ SIINGH

#neerajwrites कर्म का विधान है लौटना

read more
एक ठो राहुल गांधी के लिए इतना
दर्द , इतना दर्द अगर तुम लोगों ने
शिव जी के लिए उठाया होता तो
शायद आज हिंदू के दिन कुछ और
ही होते , ED अपना काम कर रहीं 
सबके पेट मे दर्द क्यों हो रहा है 
जब तुम लोग देश का पैसा हेरा फेरी
में खाते थे और गरीब मजदूर के पसीने
को खाया और मस्त बेवकूफ बनाया तब कुछ नहीं ?
आज वामपंथी सोच ने देश को किस गर्त पर लाकर
खड़ा कर दिया उसपर कुछ नही बोलोगे ? अरे मूर्खों
कैसी नौटंकी चल रही है , तुमको पेड़ पौधों के लिए
दर्द नही , गाय के लिए दर्द नहीं , तुमको गरीब मजदूर
को गधा बनाने का दर्द नहीं , वो आज कैसे खा कमा रहा
उसका दर्द नही , सारे लोग भाग के गए नेता बचाने, अरे नेता को बचाने की जरूरत क्या है ? वो सिर्फ एक INVESTIGATION हैं उसपर इतना बवाल बनाना , 
व्यर्थ नही लगता ? #neerajwrites कर्म का विधान है लौटना

sonu

सुन इंसान re विधि का विधान re #सस्पेंस

read more
mute video

Rahul Shastri worldcitizens2121

सत्संग का अर्थ

read more
Safar                                 July 10,2019

सत्संग का अर्थ होता है गुरु की मौजूदगी! गुरु कुछ करता नहीं हैं, मौजूदगी ही पर्याप्त है। 
ओशो सत्संग का अर्थ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile