Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सावन अभी आया क्या Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सावन अभी आया क्या from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सावन अभी आया क्या.

    LatestPopularVideo

Sk

समझ मे आया तो अच्छा है !! वरना तू अभी बच्चा है !! #Shayari

read more

sanjaysaha Saha

#cg_forest सावन का महीना #शायरी

read more

हिंदुस्तानी

#ख्याल क्यों आया

read more

Shashi Bhushan Mishra

#तूफ़ान बनके आया# #कविता

read more
तूफ़ान  बनके  आया  बंगाल में कहर, 
दिखता है तबाही में रीमाल का असर,

उजड़ी है कई बस्ती उखड़े हजारों पेड़,
कुदरत के सामने हुआ विज्ञान बेअसर,

विकराल हवाएं थीं बारिश भी बेशुमार,
आए हैं इसकी जद में देखो कई शहर, 

गर्मी से तप रहा है बेहाल हुआ जीवन, 
मौसम की त्रासदी से अवाम पुर-असर,

लू की  चपेट  लील  गई  हैं कई  जानें,
यह नौतपा का रौद्र रूप कैसे हो बसर,

हम कैद घरों में ही रहने को हुए बेबस, 
सुनसान पड़ी  सड़कें  गमगीन दोपहर,

गुंजन थे बदनसीब सुबह देख ना सके, 
गर्दिश भरी  रातों का  होता नहीं सहर,
     ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
              प्रयागराज उ•प्र•

©Shashi Bhushan Mishra #तूफ़ान बनके आया#

Dinesh Sharma Jind Haryana

सुहाना सावन बेरंग #शायरी

read more

हिमांशु Kulshreshtha

आया जो... #शायरी

read more

ranjit Kumar rathour

तू रहना अभी #कविता

read more
इन पेड़ों से रिश्ता है मेरा
कभी हर सुबह आता था
सबसे पहले तलाशने
एक आम जो पानी मे होता
उसे पाकर जितनी खुशी मिलती
उसे बता पाना मुश्किल है
आज इनकी हालात पे रोना आया
सिर्फ ठूंठ रह गयी है अब
लोग इंतज़ार में है गिर जाने का
शायद जलावन की दरकार होगी
तू गिरना नही मुझे तुम्हे देखना
हा अच्छा लगता है
तू मेरी दादी सी है
शायद दादा ने तुझे सींचा होगा
तू रहना अभी सालों साल
जब घर जाऊं तो तुझे
देखना है हमे महशुस करना है

©ranjit Kumar rathour तू रहना अभी

malay_28

#कोई आया है #शायरी

read more

Richa Dhar

#loyalty सावन की घटा #शायरी

read more
घटा सावन की जिस रोज़ बरसती थी
वो क्षण आज भी अविस्मरणीय है
काले बादलों के बीच बारिश की बूंदों के साथ
खाली सड़क पर तुम्हारा यूं घूमना
और बेवजह अनगिनत बूंदों को हथेलियों पर गिनना
और कनखियों से मुझे भी देखना
मैं समझ लेती थी तुम्हारी मनोभावना को
और मुस्कुरा कर तुम्हारा पागलपन देखती थी
सब कुछ याद है मुझे
याद है तुम्हारा खिड़की के बाहर हाथ निकाल के
अपनी हथेलियों को गीला कर लेना
और याद हो तुम,भीगी सड़कों पर चलके
मेरे सूखे मन पर अपने पैरों के निशान को छोड़ना
और मेरे मन को भिगो देना.....

©Richa Dhar #loyalty सावन की घटा

लेखक ओझा

#Dhund सावन भादो

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile