Find the Latest Status about qibla direction on google map from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, qibla direction on google map.
priya prajapati
मन जिंदगी गुजार दी ना हमने तुमने लोगों ने हमारे मां बाप ने बस इस आस में की दूसरों के दिलों पर अपना एक प्यारा सा घर बन जाए फिर सदियों बीत जाने के बाद भी ना घर बन पाया ना दिल मिल पाया। सब बस आगे बढ़ते चले गए और आज भी बस मन में आस लेके ज़िंदगी में आगे बढ़ रहे है कई जिम्मेदारियों के साथ, कितना अच्छा होता ना अगर हम खुद के लिए जी पाते किसी और की जिंदगी में अपनी खुशी ढूंढने की बजाय हम खुद की जिंदगी को खुशनुमा बना पाते... दुख,आंसू,सांसों का उखड़ जाना अवसाद ये बस शब्द ही रह जाते जिनका कोई वास्तविक अर्थ होता ही नहीं। नादान है हम, हमें पता है कि मनचाहा कभी नहीं मिलता फिर चाहे वो लोग हो या चीज फिर भी ये हमारा मन बच्चों की तरह उसे पाने की चाह रखता है हम इसे रोक देना चाहते है लेकिन कुछ कर नहीं पाते मन में कसक देने वाली स्थिति जहां सब हाथों से फिसलता नजर आता है। हां सुना है संयम को पाकर हम चीजों को छोड़ सकते हैं लेकिन संयम को पाने की कला हमें नहीं आती कैसी अनचाही स्थिति है न जहां मनचाहा कुछ मिल हि नहीं पाता। सोचो तो लगता है कैसे जीव है हम जिसके पास सोचने की क्षमता होने के बाद भी अपनी परिस्थितियों को ठीक से नहीं आंक पाए या जान ही नहीं पाए। वैसे लोग कहते है कि कोशिश करने पर अपने मन को ढूंढा जा सकता है और जो मन संयम में हो जाए तो फिर मनचाहा न मिलने कि पीड़ा भी खुद पर परिहास लगने लगती है कि जिसके पीछे हम पागल थे क्या वो उस लायक था... हां बस शर्त ये है कि हमारा मन पास होना चाहिए...हमारा मन...जिसे हम जैसे कमजोर दिल वाले लोग शायद ही समझ पाएंगे...।। ©priya prajapati #Life #story #Nojoto #Quote #Google #Trending
broken heart(analystprakram)
White मैं तुम्हारे शब्दों पर मौन रहता हूं यक़ीनन मेरा विवरण तुम्हारे अर्थों को खा जाएगा 🖤 ©broken heart(analystprakram) #GoodMorning quotes on love quotes on life
#GoodMorning quotes on love quotes on life
read moreReon FarGan
Ek road map jarur tayar karo..👍 |Reon FarGan #reonfargan #personaldevelopment मोटिवेशनल कोट्स इन इंग्लिश
read moreKaran Koram
White आसमाँ अपने इरादों में मगन है लेकिन आदमी अपने ख़यालात लिए फिरता है ©Karan Koram #sad_quotes quotes on life quotes on love
#sad_quotes quotes on life quotes on love
read moreAjay Pandey
नहीं करते मिला सबसे ©Ajay Pandey quotes on life quotes on friendship
quotes on life quotes on friendship
read moreAnkita Tantuway
भीड़ से ज्यादा,कम मित्र अच्छे लगने लगे हैं कि व्यर्थ ही ये सारे, अब इत्र लगने लगे हैं मैं अपने जीवन के उस चरण में हूँ जहाँ, मुझे छायाचित्र से रोचक,मानचित्र लगने लगे हैं ©Ankita Tantuway मुझे छायाचित्र से रोचक मानचित्र लगने लगे है #Love #aim #Map