Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जिंदगी पर कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जिंदगी पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जिंदगी पर कविता.

    LatestPopularVideo

Sarita gautam

कविता जिंदगी

read more

kuldeepsing rajput

जिंदगी कविता

read more

Monika Gupta

कविता जिंदगी

read more
किताबों के पन्नो को पलटते देखा,
रिश्तों और मौसमों को बदलते देखा।
हालात कुछ भी हो जीवन में लेकिन,
बातों की डोर को उलझते देखा।

जब जिंदा होते है तो मरते देखा,
मरकर भी यादों में जीते देखा।
सफर होती है या मंजिल कोई,
मुहब्बत को दर्द में तड़पते देखा।

अपने को पराया बनते देखा,
परायों से अपनापन मिलते देखा।
खून काफी नही रिश्तों में लेकिन,
दिल के रिश्तों को चलते देखा।

रात में जीवन का सफर देखा,
दिन के उजालों का भी असर देखा।
पारखी होना जरूरी नही यहाँ,
कड़ी तपिश में सोना गया निखर देखा।

हौसलों का बुलंद इरादा देखा,
शतरंज का वो छोटा प्यादा देखा।
राजा भी मात खाता है यहाँ,
बाज़ी को बदलते ज्यादा देखा। #कविता
#जिंदगी

GauRi

कविता विचार जिंदगी

read more
जब इंसान बिल्कुल टूट जाता है ना,
तब वो सिर्फ रोना चाहता है,
चीखना चाहता है,
चिल्लाना चाहता है,
वो अकेला हो जाना चाहता है !!
दुनियां से दूर,
खुद से भी दूर,
ख़ामोशी को तोड़,
वो दिल को हल्का करना चाहता है !!

©GauRi #कविता #विचार #जिंदगी

Monika Rathee 'Vimal'

जिंदगी कविता shore

read more
लेती है इम्तिहान जिंदगी 
करती है परेशान जिंदगी 
कभी हम जिंदगी के पीछे भागते हैं
 भागती है कभी हमारे पीछे जिंदगी 
सुलझा देती है कभी सारी पहेलियां 
पहेली कभी खुद ही बन जाती है जिंदगी 
कभी वक्त के आगे चलाती 
पीछे कभी छोड़ आती जिंदगी 
कमजोर कभी बना देती 
कभी हिम्मत बन जाती है जिंदगी 
देती है हमें एहसास जिंदगी 
करती है हमसे उपहास जिंदगी 
आंखों के सामने क्या-क्या खेल रच जाती
करती है हमें हैरान जिंदगी 
नखरे कभी है दिखाती 
कभी नखरे उठाती है जिंदगी 
जलवे कैसे कैसे दिखाती जिंदगी 
मुस्कुराने की कोई वजह बन जाती
 कभी गमों की बारिश बन जाती
 दिल बहलाने की साजिश कर जाती है जिंदगी
मोनिका राठी #जिंदगी 
#कविता 

#shore

मोहम्मद मुमताज़ हसन

कविताबेबस जिंदगी

read more
कितने बेबस,बेसहारे हैं हम
हां.....वक़्त के मारे हैं   हम

इक वबा ने छीन ली खुशियां सारी
और हालात से अपने हारे हैं हम

खा रहे हैं ठोकरें दर- दर की -
साहिल के डूबते किनारे हैं हम

ऐ वक़्त ज़रा ठहर जा मेरे वास्ते
तेरे ही जानिब बने बंजारे हैं हम

जमाना लिख रहा है शौक से किस्से मेरे
रिसालों के दिलकश नज़ारे हैं हम

वो सियासत भी खामोश हो गई
रहे जिनके लिए सस्ते चारे हैं हम

-मोहम्मद मुमताज़ हसन #कविता#बेबस जिंदगी

sumit kumar verma

जिंदगी कविता SADFLUTE

read more

Tony

जब भी तुम्हारा होसला आसमान तक जाएगा
 तो याद रखना 
कोई ना कोई 
पंख काटने 
जरूर आएगा

©Tony #कविता  #जिंदगी 

#scared

Kirbadh

दिन ढल गया
सांझ हो गयी
तन्हा हो गया हूॅं
की जवानी गुजर गयी
बैठे यूॅं हीं अकेले
काटता हूॅं वक्त अब
दोस्त, मित्र, यार सब फ़ना हो गए
 बस उनकी यादों की कहानी रह गयी

©Kirbadh #जिंदगी #कहानी #कविता

ASHISH KUMAR

#मेरी कविता- "जिंदगी..."

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile