Nojoto: Largest Storytelling Platform

New hum dushmano ko shayri 0 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about hum dushmano ko shayri 0 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, hum dushmano ko shayri 0.

BINOदिनी

#Hum

read more
कुछ नग्में
कुछ गीत
हर रोज गुनगुनाते हैं।
कुछ लफ्ज़
कुछ जुमले,
हर वक़्त दोहराते हैं।
ढूंढती हूँ में,
कास कोई ऐसा नगमा मिल जाए,
हर रोज खोजती हूँ में,
कास कोई ऐसा जुमला मिल जाए,
बयां करने की
जरूरत भी न हो।
और आप जनाब,
बिन बोले सब समझ जाए।।
वैसे तो खूब समझते हैं,
आप यूँ ही हमदर्द न कहलाते हैं।
थोड़ा"और'" कि ख्वाहिश है,
कास यह चाहत भी हमारी पूरी हो जाए।।

©BINOदिनी #Hum

Muhammad asif Muhammad Asif

Hum ko bhi yoo muhabbat sikha de koi

read more

Mohammad Ayaz Qureshi

Kisi Ne Pucha Humne Kahin Dekha Hai Aap ko, Humne Kaha Yaad Aye To Ittela Kijiye Ga, Hum Bhi Dund Rahe Hai Kabse Apne Aap Ko. love mohaaba

read more

priyanka verma

#Hum

read more
"यह शक़्ल सुरत कर्ज़ हैं,
उस मालिक का 
यथार्थ कर्म है। 
जो इतिहास बनकर संसार में रह जाएंगे। ।"

©priyanka verma #Hum

Writer Mamta Ambedkar

#Hum

read more
किरदार

किरदार कोई बाजार में बिकने वाली चीज नहीं,
जो दाम चुका कर झोली में भर लाओगे।

ये तो तप का फल है, मेहनत की स्याही,
संघर्ष की गीली मिट्टी से गढ़ पाओगे।

ये राज़ है आत्मा की गहराई का,
जहां झूठ और दिखावा टिक नहीं पाते।

सच के आईने में चेहरा निखरता है,
और किरदार के रंग खुद-ब-खुद चमक जाते।

न कोई मोल है इसका, न कोई तिजारत,
ये तो मन का उजाला और आत्मा की विरासत।

झूठे दिखावे की भीड़ में भी जो अडिग रहे,
वही किरदार है, जो सच्चाई से आगे बढ़े।

तो मत ढूंढो इसे बाजार की गलियों में,
खुद के भीतर के अंधेरों को टटोलो।

किरदार वही है, जो हर कठिनाई में भी,
तुम्हें इंसान बनाकर रखे, तुम्हें न कभी तोलो।

©Writer Mamta Ambedkar #Hum

seema patidar

#Hum

read more
सब्र इतना की साथ देख किसी के 
उफ तक न करू........
और व्याकुलता इतनी की किसी को
नजरभर  तुझे देखने ना दू .........

©seema patidar #Hum

Starry Star

#Hum शायरी

read more
क्यों तू मुझको समझ नहीं पाता बस यही बाते मुझे रात दिन सताती है
मैं अगर कहूं कोई बात ओर उसका जवाब मेरे हक में ना आयागा इसलिए
ना जाने कितनी बातें मेरे दिल में ही दफ़न रह जाती हैं,
हर साँस में उठता है एक दर्द नया सा, ये मुझे कितना तड़पती है
नज़रें तो उतर आती हैं, पर दिल में बसते हैं तेरे ही  ख़याल,
ये बेचैनी का आलम, ओर तेरी यादें मुझे कितना रुलाती है
 ना जाने कितने सपने टूटे मेरे, कितने अरमान अधूरे रहे मेरे ,
ये यादों के सागर में, ये तन्हाई की आग क्यों मुझको इतना जलती है
हर मोड़ हर रस्ते पर मिलता है, मुझे तेरा ही कोई निशान,
ये तेरी जुदाई का गम, ये रातें क्यों नहीं जाती हैं।
ख़ामोशी से बोलता है, ये मेरे दिल का हर एक कोना कोना,
तेरी आवाज़ सुनने को, ये कान तरसते हैं पर तेरी आवाज क्यों नहीं आती है
काश तू समझता मुझे भी कभी "की मेरी धड़कन से यह आवाज बार बार आती है
ना जाने कितनी बाते मेरे" दिल में ही दफन रह जाती हैं

©Starry Star #Hum  शायरी

Akash comedy king

sabse acha log ko hum log mal kahta hai 😜 #Comedy #viral

read more

Kiran Chaudhary

Hum khud ko sudhar lete h #HeartfeltMessage

read more

Lovely Love

#Hum #humsafar

read more
White रिश्ता सिर्फ एहसास का है जैसे सुबह के साथ रात का है, दोनों की मंजिल एक दूजे से बिल्कुल जुदा हैं जैसे संगम सरताज सा है। हासिल एक दूजे को हो नहीं सकते सच तो ये है कि हम खुलकर कुछ कह नहीं सकते, रिश्ता तेरा मेरा चढ़ते सूरज ओर निकलते चांद सा है।

©Lovely Love #Hum #humsafar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile