Find the Latest Status about दिया है प्यार वाला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दिया है प्यार वाला.
- Arun Aarya
उसे इतना तवज्जों दिया है तभी तो उसे खो दिया है ! पत्थर सा एक लड़के ने आज अचानक ही रो दिया है..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #moonlight #रो दिया है
#moonlight #रो दिया है
read moreSrinivas
White जो मौन की भाषा को समझता है, वही सच्चा सुनने वाला है। ©Srinivas #love_shayari जो मौन की भाषा को समझता है, वही सच्चा सुनने वाला है।
#love_shayari जो मौन की भाषा को समझता है, वही सच्चा सुनने वाला है।
read moreहिमांशु Kulshreshtha
White तुम नहीं हो मेरी, फ़िर भी.... सिर्फ तुम्हारा होना भर प्यार है... तुमसे दूर रह कर ... तुम्हारे करीब रहना भी प्यार है..... लाखो चेहरे देखने के बाद भी... तुम्हारे चेहरे को न भूल पाना भी प्यार है... उम्मीदें टूट जाने पर भी... महज़ तुमसे ही उम्मीद रखना प्यार है...... ©हिमांशु Kulshreshtha प्यार है..
प्यार है..
read moreInternet Jockey
Dil प्यार बोलता है सामने वाले से कि तुमने क्या ही क्या मेरे लिए प्रेम पूछता है खुद से मैने क्या दिया उसे ©Internet Jockey प्यार बोलता है सामने वाले से कि तुमने क्या ही क्या मेरे लिए प्रेम पूछता है खुद से मैने क्या दिया उसे
प्यार बोलता है सामने वाले से कि तुमने क्या ही क्या मेरे लिए प्रेम पूछता है खुद से मैने क्या दिया उसे
read moreSarfraj Alam Shayri
White एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है, उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है। ©Sarfraj Alam Shayri #GoodMorning एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है, उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है।
#GoodMorning एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है, उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है।
read moresanju पहाड़ी
😘 प्यार है तो सब मुमकिन 😘 प्यार हमारी ज़िंदगी का वह अनमोल हिस्सा है जो हमें असली खुशी और संतोष का अनुभव कराता है। दौलत, शोहरत और भौतिक चीज़ें क्षणिक सुख दे सकती हैं, लेकिन वह सुकून, अपनापन और आत्मीयता जो प्यार में है, उसका कोई विकल्प नहीं। परिवार में जब आपसी प्यार, समझ और समर्पण होता है, तो वह घर सच में जन्नत बन जाता है। ऐसे रिश्ते, जहां लोग एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं, बिना किसी स्वार्थ के एक-दूसरे के लिए खड़े रहते हैं, वहीं असली खुशी और संतोष का स्त्रोत होते हैं। ज़िंदगी की असली दौलत प्यार और रिश्तों में है। जितना हम प्यार बांटते हैं, उतना ही हमारा जीवन खूबसूरत और समृद्ध बनता है। ©sanju पहाड़ी # प्यार है तो सब मुमकिन
# प्यार है तो सब मुमकिन
read moreKiran Chaudhary
ये एक आखिरी खत होगा तो मैं तुम्हारे नाम लिख रही हूं, कहना तो बहुत कुछ है मगर कलम ने भी मेरा साथ छोड़ दिया है। ©Kiran Chaudhary कलम ने भी मेरा साथ छोड़ दिया है।।
कलम ने भी मेरा साथ छोड़ दिया है।।
read moreShashi Bhushan Mishra
चलो अच्छा है कोई रोकने वाला नहीं है, सफ़र तन्हा है कोई टोकने वाला नहीं है, जुवाँ खामोश भी रखूँ तो कागज़ बोलता है, डरें क्यों अब यहाँ कोई भौंकने वाला नहीं है, उन्हें गुमान उनकी हर रज़ा मक़बूल होगी, फ़लक पर कोई कीचड़ फेंकने वाला नहीं है, मैं तन्हा हूँ मुकम्मल साथ मेरी शायरी है, बुझा चूल्हा है रोटी सेंकने वाला नहीं है, वो बन ठनकर निकलते हैं बड़ी मसरूफियत से, है दर्द-ए-दिल बहुत कोई देखने वाला नहीं है, जो मन में आता है बेखौफ़ बोलता हूँ अब, शुक्र है अब मेरे मुँह पर कोई ताला नहीं है, वही लिखता हूँ जो महसूस मैं करता हूँ 'गुंजन', हमारे दिल में नफ़रत का कोई जाला नहीं है, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #चलो अच्छा है कोई रोकने वाला नहीं है#
#चलो अच्छा है कोई रोकने वाला नहीं है#
read moreF M POETRY
White इश्क़ तुमसे है प्यार तुमसे है.. दिल का रिश्ता भी यार तुमसे है.. यूसुफ़ आर खान.... ©F M POETRY #प्यार तुमसे है.
#प्यार तुमसे है.
read more