Find the Latest Status about जिसे पाना सरल हो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जिसे पाना सरल हो.
Shiv Narayan Saxena
White ईश्वर के इस जग विधान का, ईश्वर भाग्यविधाता है। पाप-पुण्य से अलग आत्मा, ईश्वर रूप कहाता है।। वर के मद में चूर मगर जब, ईश्वर से टकराता है। ईश्वर जिसे दंड देता है, उसको कौन बचाता है।। ©Shiv Narayan Saxena #Sad_Status ईश्वर दंड जिसे देता है hindi poetry
#Sad_Status ईश्वर दंड जिसे देता है hindi poetry
read moreनवनीत ठाकुर
पहाड़ों से निकली एक धारा खास, सपनों से भरी, एक नई तलाश। पत्थरों से टकराई, राह बनाई, हर दर्द को हँसी में समेट लाई।। हर ठोकर को उसने गले लगाया, रुकना उसकी किस्मत में नहीं था। दर्द से उसने अपना राग बनाया, सच में, वो कभी थमा नहीं था।। जब सागर से मिली, वो हर्षित हुई, उसकी लहरों में हर पीड़ा समा गई।। सागर ने उसे अपनी बाहों में समेटा, उसकी हर बूंद में जीवन का सन्देश देखा। नदी ने कहा, "मैं खुद को समर्पित करती हूँ, पर हर बूंद से तुझे अमर कर देती हूँ।। फ़ना होकर भी, वो अमर हो गई, सागर के आँचल में हर याद बस गई। ©नवनीत ठाकुर फना हो कर भी अमर हो गए
फना हो कर भी अमर हो गए
read moreDr. H(s)uman , Homoeopath
उसके व्यक्तित्व और मेरे गंतव्य स्थल में एक समानता थी कि उसके हृदय रूपी रास्तों से जब भी गुजरती तो उसमें एक सरलता और सहजता महसूस होती थी । ©Dr. H(s)uman , Homoeopath #सरल प्रेम
#सरल प्रेम
read moreShiv Narayan Saxena
White दुनिया माया जाल है, सच बस है हरि नाम। जिसे समझना ही नहीं, माया ही परिणाम।। 'शौक' पठन-पाठन कहीं, पढ़ने का न उपाय। जिसे समझना ही नहीं, गुरु भी उसे पढ़ाया।। जाग सके यदि सोय तो, कुंभकरण किन कोय। जागे कैसे जान जो, ऑंखें भींचे होय।। जीवन करम का फेर है, सुख-दुख हैं परिणाम। समझे अब हित मानते , बाकी खट्टे आम।। ©Shiv Narayan Saxena #good_night जिसे समझना ही नहीं hindi poetry
#good_night जिसे समझना ही नहीं hindi poetry
read morePraveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी कानूनों से हाथ बाँधकर अराजक व्यवस्था पनपी है मनमाना रवैया सरकारों का जनता के अरमानों की हदे तोड़ी है अपराध जगत सियासतों के हाथों में जब चाहे तब दंगो और बलबा करके रोटियाँ राजनीतिक सेकी है दूषित चरित्र राजनेताओं के हो तो कैसे सभ्य समाज बन सकता है अपराधबोध जिसे ना हो अपनी करनी का वो देश समाज का किया भला कर सकता है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #love_shayari अपराध बोध ना हो जिसे अपनी करनी का
#love_shayari अपराध बोध ना हो जिसे अपनी करनी का
read moreSohrabAlam
जब तक शिक्षा के मकसद नौकरी पाना है.. 👍💯 #SAD sadvideos💘 #viral #Trending #Emotional #Education
read moreहिमांशु Kulshreshtha
White तुम्हें पाना, तुम्हे चाहना सपनों में तुम्हारी बाहों का एहसास, जैसे पूनम की रात में शीतल चाँदनी सा एहसास तू है, तो हर रंग खिलता है, तेरे बिना सब कुछ श्मशान सा दीखता है तन्हाई दूर दूर तक भगाती है मुझे तेरे आगोश में छिप जाऊँ ये एहसास दिलाती हैं मुझे तू ही मेरा सब कुछ है, तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है। ©हिमांशु Kulshreshtha तुम्हें पाना...
तुम्हें पाना...
read more