Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जुल्म ढाए Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जुल्म ढाए from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जुल्म ढाए.

    PopularLatestVideo

Mir Ajnabii

मैं तुम्हें छोड़कर जा भी नहीं सकता,, समंदर हूं दरिया में समा भी नहीं सकता,, हर तरफ गुरबत पर जुल्म ढाए जा रहे हैं,, मैं मर चुका हूं किसी को ब #Love #Shayari

read more
मैं तुम्हें  छोड़कर जा भी नहीं  सकता,,
समंदर हूं दरिया में समा भी नहीं सकता,,

हर  तरफ गुरबत पर  जुल्म ढाये जा रहे हैं,,
मैं मर चुका हूं किसी को बचा भी नहीं सकता,,

@___ मीर अजनबी मैं तुम्हें छोड़कर जा भी नहीं सकता,,
समंदर हूं दरिया में समा भी नहीं सकता,,
हर तरफ गुरबत पर जुल्म ढाए जा रहे हैं,,
मैं मर चुका हूं किसी को ब

Dr Jayanti Pandey

उफ्फ ये राजनीति..... जिसे बना दो देवता, वही तुमको आंख दिखाएगा पूजे जाने की चाहत में , तुम पर ही जुल्म ढाएगा सत्ता की दासी बांसुरी, मनभावन #MorningThoughts #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #quotestitchers #yqquotestitchers #jayakikalamse

read more
उफ्फ ये राजनीति.....

जिसे बना दो देवता, वही तुमको आंख दिखाएगा
पूजे जाने की चाहत में , तुम पर ही जुल्म ढाएगा

सत्ता की दासी बांसुरी, मनभावन गीत सुनाती है
कुर्सी पर बैठे नेता की ही अद्भुत महिमा गाती है

आत्ममुग्धता नेताओं की देश पर हमेशा भारी है
जो विरोध की बात कहे, उससे सत्ता की नहीं यारी है

न्याय की बात करो मत कोई, न्याय सत्ता की चेरी है
जिसकी लाठी,भैंस उसी की, समझना मुश्किल थोड़ी है

कभी जाति, कभी धर्म ,और कभी प्रांत में बंटते हैं जो
हर युग में, हर देश में, हर क्षेत्र में निश्चित कटते हैं वो! उफ्फ ये राजनीति.....

जिसे बना दो देवता, वही तुमको आंख दिखाएगा
पूजे जाने की चाहत में , तुम पर ही जुल्म ढाएगा

सत्ता की दासी बांसुरी, मनभावन

Vandana

"हमारे देश की भूमि ऋषि-मुनियों की धुनि यहां की संस्कृति है।सबसे पुरानी योग धर्म प्यार,"प्रेम की पग पग में निशानी, "बुद्ध की भूमि विवेकान #yqbaba #bharat #yqquotes #ILoveIndia #HINDUSTANI #happyindependenceday

read more
"हमारे देश की भूमि 
ऋषि-मुनियों की धुनि 
 यहां की संस्कृति है।
"सबसे पुरानी 
योग धर्म प्यार,
 "प्रेम की पग 
पग में निशानी, 
"बुद्ध की भूमि 
विवेकानंद"
'के संदेश,,
"गांधी की शांति,
"कृष्ण के उपदेश 
सारा विश्व योग, 
"हम से ध्यान सीखे,
'पग पग में 
रीति रिवाज,
'के रंग अनोखे
आज अपने,
"ही देश 
से हमें गर्व है।
'हम इस के वासी,
हिंदी हमारी, 
"मृदुभाषी, "हमारे देश की भूमि 
ऋषि-मुनियों की धुनि यहां की संस्कृति है।सबसे पुरानी 
योग धर्म प्यार,"प्रेम की पग 
पग में निशानी, "बुद्ध की भूमि 
विवेकान

Shilpa

जुल्म तो तुमने भी बहोत ढाए है गम है इस बात का,तुम्हे पता भी नही 2020shilpapandya #nojotophoto

read more
 जुल्म तो तुमने भी बहोत ढाए है 
गम है इस बात का,तुम्हे पता भी नही
    2020#shilpapandya

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

महरूम हो चली चंद धाराए कानून कि अब तो
पुराने फैसले का 'तरीका' बदलना होगा अब तो 
जिसकी थी जरूरत "सदियों" से हम - सब को 
जुल्म़ के लिए सौ वार सोचना होगा हम-अब को

©अनुषी का पिटारा.. #जुल्म

Drx. Mahesh Ruhil

ना टूटी आशाओं को देख कर मुझे सताना
 ना जुल्म करना मुझपे
ना आसूंओं को देख मुझे झुकाना
बदल दूंगा कब ये खेल ,ये किस्सा जिंदगी का
वक्त का थोड़ा इंतज़ार करना फ़िर मुझे बताना..

©Drx. Mahesh Ruhil #जुल्म

Dil se Dil Tak

जिन हाँथ मे किताबें होनी चाहिए थी,
उनसे मजदूरी करवाई जाती है,
और जब वो पिछड़े रह जाते है,
तो दोष सारा इतिहास को दिया जाता है...

©Dil se Dil Tak #जुल्म

MINTU KUMAR

जुल्म

read more
कोई माँ-बाप पर ,
तो कोई पत्नी पर जुल्म ढ़ाता है।
याद रखना ,
ऐसा करके कोई सुखी थोड़े हो जाता है।।
-Mintu kumar जुल्म

KK Mishra

जुल्म #nojotophoto

read more
 जुल्म

Sangeeta Verma

जुल्म #कविता

read more
जुल्म आँखों का है 
जो देखा तुझे 
पर , बदनाम वो कदम हुये 
जो कभी रूके नही 
आज ठहर गये
और अचानक ये दिल तेरी 
ख्वाहिश कर बैठा 
जिसे ख्वाब का 
आज तक पाता न था 
दिमाग भी तेरी और ही चला 
जिसे कभी कोई 
आज तक भटका न सका 
फिर भी 
इन सब के बावजूद 
इतनी जदो - जहद के बाद भी 
तू न मीली 
और आख़िर रोना तो 
इन आँखों को ही पडा ना 
जिस ने पहली बार 
तूझे देखा था ।
chandny

©Sangeeta Verma जुल्म
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile