Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शुक्रिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शुक्रिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शुक्रिया.

    PopularLatestVideo

करिश्मा ताब

mute video

Devkaran Gandas

अगर जिंदगी मिले तो
उसे मैं कहना चाहूंगा शुक्रिया
जो कुछ उसने मुझे दिया
वो सब नायाब ही दिया ।
उसने मुझे दिए देवतुल्य माता पिता
और दिया एक प्यारा सा हमसफ़र 
जो करते हैं मुझसे बेपनाह मुहब्बत
और साथ रहते हैं सफ़र दर सफ़र ।
उसने मुझे दिया एक नायाब साथी
जिसकी मुस्कान है हर मुश्किल को हल
उसकी यादें  , उसकी बातें
साथ रहती हैं मेरे हर पल ।
और मुझे क्या चाहिए जीवन में
सब कुछ तो मेरे पास है
ए जिंदगी शुक्रिया तुझे
तू भी हर कदम मेरे साथ है ।
              ........✍️देवकरण #शुक्रिया_जिंदगी

sujay

शुक्रिया तुम्हारा तुमने जो प्यार से दिल तोड़ा मेरा ।
शुक्रिया तुम्हारा जो इस तरह से साथ छोड़ा मेरा
बोहोत गुरुर था मुझे तेरी मोहोब्बत मैं ।।

शुक्रिया तुम्हारा यु साथ दे कर दोखा देना तेरा। #शुक्रिया_तेरा

ANOOP PANDEY

@शुक्रिया_शुक्रिया #लव

read more
mute video

Dr Supreet Singh

तुम आए ज़िंदगी में दिया बन के 
कर दी रौशन ज़िंदगी मेरी 
दिखा दिया सच दुनिया का 
दिलवाया सम्मान और स्वाभिमान वापिस
तुमको जितना करूं शुक्रिया कम है
तू मेरे लिए रब है

©Dr  Supreet Singh #शुक्रिया_तुम्हारा

Smita Sapre

हर मौसम इस मास्क के 
साथ गुजरा इसका
 न रंज करना।
 इस कठिन दौर में भी 
हर कदम बिन मुसीबत के 
साथ चले इसका ईश्वर से 
शुक्र ज़रूर करना।

©Smita Sapre #शुक्रियाईश्वर

Irfan Saeed

mute video

Viswa Sachan

इस कदर बस गयी है तू दिल में जैसे धड़कन।

मैं तुझे जुदा करूँ भी तो कैसे करूँ....??

मैं ओढ़कर कफ़न सोनें ही वाला था,तूने जगा दिया।

बोल अब मैं तेरा शुक्रिया कैसे अदा करूँ....??



✍️"Viswa Sachan"✍️ #शुक्रिया_

Babu Khan

शुक्रिया उनका जो ढून्ढ लेते है 


मुझमे खामिया


हिरे ही तरासे जाते है ढून्ढ ढून्ढ कर

©Babu Khan #शुक्रिया_उनका

Archana Chaudhary"Abhimaan"

सबको जरुरत है किसी खास की,
अपने रुतबे और साख की।
क्या दोस्ती के मायने है 
क्या आपके पैमाने है।
माना सही हम भी न थे
पर बदलने की कोशिश की
तो तुमको बदला पाया।
अब तो शायद जैसे थे
उसको ही सही पाया।
जब खिलखिला कर बाते की 
औरों से तब कोई गम न था।
जब बारी हमारी आई तो मनूसियत थी
फिर इल्ज़ाम भी हमही पर, की गलत हम थे।
समझने की भूल होगई हमसे
पेशे में कोई अपना नहीं होता।
बहुत शुक्रगुजार है, आपका दिल से
ये सिख दे कर समझदार बना गए मुझे।
 #शुक्रियादोस्त
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile