Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वाले बीच में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वाले बीच में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वाले बीच में.

Parasram Arora

आने वाले दिन

read more
White कितना खुश हूँ 
मै ये देख कर 
कि आज का दिन 
ख़ुशी और शालीनता
 से गुज़र गया 

पर मै ये नही जानता
 कि आने वाले दिनों 
मे भी मेरी खुशियाँ 
इसी तरह बरकरार 
रहेगी या नही?

©Parasram Arora  आने वाले दिन

Dilraj Ahire

#love_shayari दिल छुने वाले शायरी

read more
White मोहब्बत होती है बड़े ज़ालिम, यह जान कर भी, हमें बेइंतहान मोहब्बत है आपसे।।

©Dilraj Ahire #love_shayari दिल छुने वाले शायरी

Shailendra Anand

देशभक्ति और देश संविधान में न्याय में देश में अवाम में खुशहाली आती है भक्ति भाव से पुजा करने वाले अच्छे लगते देश भक्ति में संनिहित है वि

read more
रचना दिनांक 25 जनवरी दोहजार पच्चीस
वार शनिवार
समय सुबह पांच बजे
््भावचित्र ्
््निज विचार ्
््शीर्षक ्
।््तेरी रुहानी रुह में अल्फाज़ नगीना लिखने वाले अच्छे ख्यालात की इबादत है,,
 संविधान में न्याय पाओ मर्यादा में रहो यही सही समय की मर्यादा और प्रतिष्ठा सौगात दी गई है।।
राजनीति और धर्मांन्धता और अर्थ व्यवस्था में सुधार समरसता बहुत जरूरी है ््
पच्चीस   जनवरी  दोहजार   पच्चीस
अंक शास्त्र में 25बराबर25तारीख और साल में एक समान है।
 श्रुति स्मृति चिन्ह प्रदान देश में,
 अवाम में खुशहाली में एक विधान संविधान का आलेख सुलेखा की पूर्व संध्या पर ,
हम दिलों से पूजा करें जनसेवा ही मानव सेवा है जिसे हम गणतंत्र दिवस कहते हैं,।।
माना कि तुम मेरे लिखे शब्दों से सहमति असहमति जताते हुए ,
जनस्वीकारोक्ति निस्वार्थ भाव को नहीं नकार सकते हो।।
यही उत्तेजना यन्त्र तंत्र को मजबूत करने वाले,
 संविधान विशेषज्ञ दल में शामिल समन्वय समिति द्वारा स्थापित विचार संगोष्ठी में,
 आन्तरिक रूप से एक अन्तिरम निम्नांकित विषय वस्तु धारा नियमावली पर
 आपसी सहमति बहस में 
विचारों का आदान प्रदान करने वाली अग्नि परीक्षा स्वलेखक और सहयोगीयो में,
 एक सम निदान हेतु सेतुबंध में कुछ मन का अन्तर्द्वंद से सजाया गया जिसे हम 
अनुसरण करें अंनत आख्यान संहिता दर्शन शास्त्र ज्ञान दर्शन है।।
। तथ्यों पर विचार प्रवाह में बह निकले ध्वनि तरंगों में एक गाढे खून पसीने की पीड़ा हो,
 किसी धनवान का आयना नज़रिया जो भी व्यक्ति पहले इन्सान नागरिक हैं ।।
तदपश्यात प्रृथ्वीतले परिभ़मणं लोककल्याणं नरलीला में,
 जाति, धर्म, भाषा, सम्बन्धी कहावतें से पूजा करने वाले हो सकते है।।
जो इन्सान आज अपने विचार व्यक्त आस्था प्रकट कर रहा है,
 वह उस समय की मर्यादा काल्पनिक दशा का आख्यान व्याख्यान कर रहा हूं।
यह जग मग माया मोह ््मद से जलरंहा रहा है,,
और यह सुखद अहसास दिया गया जिसे हम देश का संविधान कहते हैं।।
यह आज का दर्शन मैं शैलेंद्र आनंद जो देख सकता हूं ,,
वह अदभुत झलकियां हकीकत में रचती बसती है ।
दीप्ति नवल किशोर मेरे दिल में दीपक कलश स्वस्तिक कुंभ राशि में 
पच्चीस जनवरी दोहजार पच्चीस की सुबह स्वागत में ,,
सुंदरता को परखना तन मन को निखारना स्वयं को पढ़कर अभ्यास से 
मन को लिखने वाले आत्ममंथन को आनंद कहते हैं।।
््कवि शैलेंद्र आनंद ्
25 जनवरी। 2025

©Shailendra Anand देशभक्ति और देश संविधान में न्याय में देश में अवाम में खुशहाली आती है  भक्ति  भाव से पुजा करने वाले अच्छे लगते 
 देश भक्ति में संनिहित है वि

शुभम द्विवेदी

#love_shayari धोखा वाले

read more
White जानती हो अब उधर आना जाना नहीं होता 
सच कहूँ कि तुझे मिलने का मन नहीं होता 
क्या कहा तुझे अब भी मुझमें वही दिखता है
जबसे उसके साथ तुझे देखा,अब भरोसा नहीं होता।

©शुभम द्विवेदी #love_shayari धोखा वाले

s गोल्डी

हम वफा में बने दवा तेरी तुम इश्क में हानिकारक हो हमें मोहब्बत में रुलाने वाले तुझे नया साल मुबारक हो l 🩶💔

read more
हम वफा में बने दवा तेरी,
 तुम इश्क में हानिकारक हो

हमें मोहब्बत में रुलाने वाले तुझे भी नया साल मुबारक हो l 
🩶💔

©s गोल्डी हम वफा में बने दवा तेरी तुम इश्क में हानिकारक हो

हमें मोहब्बत में रुलाने वाले तुझे नया साल मुबारक हो l 🩶💔

DAG89

कुछ अगल सा प्यार था हम दोनों के बीच RadheGovinda SAD शायरी

read more

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर हमारी राहों में रौशनी है, मोहब्बत का चाँद, अंधे हैं वो, जो सिर्फ अंधेरों में डूब जाने वाले। हमने तो दर्द को अपनी ताकत बना लिया

read more
White हमारी राहों में रौशनी है, मोहब्बत का चाँद,
अंधे हैं वो, जो सिर्फ अंधेरों में डूब जाने वाले।

हमने तो दर्द को अपनी ताकत बना लिया,
वो टूट गए, जो डर से भाग जाने वाले।
इश्क़ की गहराई में हमने खुद को खोज लिया,
उनका क्या होगा, जो पल भर में खो जाने वाले।

हमने हर जख्म को अपनी तासीर बना लिया,
वो हताश हुए, जो मोहब्बत को सज़ा समझने वाले।
हमारे इश्क़ में वो रूहानी असर है, जो दिल से दिल तक जाता है,
वो कभी नहीं समझ पाएंगे, जो सिर्फ वक्त में खो जाने वाले।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
हमारी राहों में रौशनी है, मोहब्बत का चाँद,
अंधे हैं वो, जो सिर्फ अंधेरों में डूब जाने वाले।

हमने तो दर्द को अपनी ताकत बना लिया

Shashi Bhushan Mishra

#राह संभलकर चलने वाले#

read more
राह सँभलकर चलने वाले, 
मौसम देख  बदलने  वाले,

कहाँ गए  घुंघराले  बादल, 
छत को देख मचलने वाले, 

हुए कारवाँ में सब शामिल, 
बीच  राह  में  छलने  वाले,

बचके चलना राह मुसाफ़िर, 
आसपास  हैं  जलने  वाले,

अभी चमकते आसमान में, 
सूरज   इनके  ढ़लने  वाले,

पिंजरे में  ज्यों  क़ैद परिन्दा,
लालच देख  फिसलने वाले,

एकदिन मिट जायेंगे 'गुंजन', 
आदत  नहीं   बदलने  वाले,
 --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
       समस्तीपुर बिहार

©Shashi Bhushan Mishra #राह संभलकर चलने वाले#

Ajay Tanwar Mehrana

अंतर बीच हमारे poetry on love

read more
मानने और जानने में फरक होता है ,
अंधविश्वास भी एक नरक होता है !
हमारे बीच बस अंतर है इतना कि -
आप हमें मानते हैं हम तुम्हे जानते है !

पहचानने और चाहने में फरक होता है
एक तरफा प्यार भी नरक होता है ,
हमारी चाहत में बस अंतर है इतना कि
हम तुम्हें चाहते बस आप पहचानते हैं !
.

©Ajay Tanwar Mehrana अंतर बीच हमारे  poetry on love

Parasram Arora

आने वाले संभावित दिन

read more
White आओ बैठो
आने  वाले  संभावित 
दिनों की कुछ बाते करें 

पर तुम एक बात का 
ध्यान रखना कि 
अतीत की कोई भी 
बात  याद करा 
कर मुझे  उदास  मत  
कर देना

©Parasram Arora आने वाले संभावित दिन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile