Find the Latest Status about zakhmi dil ae meri zindagi from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, zakhmi dil ae meri zindagi.
Reenadevi
Unsplash Chand si pyari Chandni Chandni se pyari Raat Raat se pyari jindagi jindagi se pyare aap ©Reenadevi #lovelife #love #shayari#pyar#zindagi#Dil शायरी लव
Ankit Chaturvedi
बीता नवंबर, कल को दिसंबर भी गुज़रेगा, क्या वो कभी फिर से मेरी राहों से गुज़रेगा ©Ankit Chaturvedi meri zindagi हिंदी शायरी
meri zindagi हिंदी शायरी
read moreSh@kila Niy@z
हमारे दिलों ने चाहा और ज़िंदगी बाक़ी रही अगर तो हम फ़िर मिलेंगे । दिलों में इक-दूसरे के लिए यक़ीन और मोहब्बत बाक़ी रही अगर तो हम फ़िर मिलेंगे । सिर्फ़ मोहब्बत ही होगी जब दिलों में, इक-दूसरे के लिए ना कोई शक,ना सवाल होगा दिल में, जब ऐसी क़ैफ़ियत होगी दिल की, तो हम फ़िर मिलेंगे। नहीं होगा ज़र्रा बराबर भी झूठ दरमियाॅं , सिर्फ़ सच बोलने का हौसला जब होगा दिल में, तो हम फ़िर मिलेंगे । अभी शायद ज़रूरी नहीं थी मैं उसके लिए, किसी दिन शायद हो जाऊॅं मैं भी ज़रूरी अगर, तो हम फ़िर मिलेंगे। अभी बहुत सवाल, नाराज़गी, उलझने हैं दरमियाॅं, इन मस'अलो को साथ ले कर हम साथ कैसे चलेंगे?? किसी दिन ख़त्म हो जाऍं ये मस'अले अगर, तो हम फ़िर मिलेंगे। सब की तरह नहीं हूॅं मैं लेकिन जैसे सब में होती है वैसे ही कुछ अलग बात तो है मुझ में भी, जब ये बात उसे समझ आ जाएगी, तो हम फ़िर मिलेंगे। ज़िंदगी बाक़ी रही और क़िस्मत में लिखा होगा अगर, तो हम फ़िर मिलेंगे ....... #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #qismat #Dil #Fir_milenge #nojotohindi #Quotes #26oct
Sh@kila Niy@z
White माँग कर मिली हुई ख़ुशियाॅं भला सब को कहाॅं अच्छी लगती है?? हक़ से ना मिले जो चीज़ फ़िर वो चीज़ सब को कहाॅं अच्छी लगती है?? हर किसी के दिल में कहाॅं होती हैं बेइंतहा ख़्वाहिशें लेकिन ग़लत रास्तों पर चल कर पूरी होनेवाली ख़्वाहिशें, भला सब को कहाॅं अच्छी लगती हैं?? यूॅं तो आवाज़ आती हैं हर इंसान के अंदर से, जो इंसान को सही-ग़लत का फ़र्क़ बताती है लेकिन इंसान के दिल को जब बुराई में ही लुत्फ़ आने लगे, फ़िर अपने ही अंदर की वो आवाज़ ख़ुद उस इंसान को भी कहाॅं सुनाई देती हैं?? #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Insaan #andar_ki_awaj #Zindagi #Dil #nojotohindi #Quotes #17October