Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अपराधों और दंड Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अपराधों और दंड from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अपराधों और दंड.

Indian Kanoon In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 396

read more
भारतीय दंड संहिता की धारा 396 :- 

* यदि ऐसे पांच या अधिक व्यक्तियों में से, जो संयुक्त होकर डकैती कर रहे हों, कोई एक व्यक्ति इस प्रकार डकैती करने में हत्या कर देगा, तो उन व्यक्तियों में से हर व्यक्ति मॄत्यु से, या आजीवन कारावास से, या कठिन कारावास से, जिसकी अवधि दस वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा ।

©Indian Kanoon In Hindi भारतीय दंड संहिता की धारा 396

Parasram Arora

उम्र और थर्मामीटर

read more
White कई बार कर चुका हूँ
कोशिश अपनी उमर
को बुखार नापने 
वाले थर्मामीटर से
नापने क़ी 

लेकिन उस यंत्र का पारा 
 शून्य पर अटका रहा 
उसे कई बार झटकने
के बाद भी

©Parasram Arora  उम्र और थर्मामीटर

Parasram Arora

घर और रास्ता vs अतित और भविष्य

read more
White मै जिस घर मे रहता हूं
अक्सर यही कहता हैँ 

मुझे कभी मत कजोड़ना क्योंकि 
मै तुम्हारा अतित हूँ जो तुमने मुझमे रह कर गुज़ारा हैँ 

और जिन रास्तो पर  मै चलता आया हूँ 
अक्सर वो हर दिन कहते हैँ मुझे 
कि मेरा अनुसारन्न करते रहो क्योंकि 
मै ही तुम्हारा भविष्य हूँ

©Parasram Arora घर और रास्ता 
vs अतित और भविष्य

Parasram Arora

जिंदगी और धर्म

read more
Unsplash धर्म?
आखिर 
 ये धर्म हैँ क्या? 
मै टो सिर्फ जिंदगी 
को पहचानता हूँ 

और जीवन से 
मेरा मतलब हैँ 
खेत हल  धूप 
अंगूर का  बाघ
 और. रुई क़ातने 
का हाथ करघा

©Parasram Arora   जिंदगी और धर्म

Indian Kanoon In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 455

read more
भारतीय दंड संहिता की धारा 455 :- 

* भारतीय दंड संहिता की धारा 455 के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को चोट पहुंचाने, या किसी व्यक्ति पर हमला करने, या किसी व्यक्ति को गलत तरीके से निरोधक बनाने के लिए, या किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने या हमले या गलत तरीके से डरने के लिए तैयार करने की तैयारी करने वाले घर-दंड, या घर-तोड़ने वाले कोई भी व्यक्ति संयम, को या तो विवरण या एक कारावास के साथ दंडित किया जाएगा जो दस साल तक हो सकता है, और यह भी जुर्माना के लिए उत्तरदायी होगा।

©Indian Kanoon In Hindi भारतीय दंड संहिता की धारा 455

Parasram Arora

भूख और प्यास

read more
White प्यास लगी हैँ तों पानी हैँ
लेकिन प्यास के पहले पानी हैँ 

भूख लगी हैँ तों  भोजन हैँ 
लेकिन भूख से पहले भोजन हैँ 

प्रेयसी के लिए उठता हैँ प्रेम 
तों समझलो प्रेम पहले से मौजूद हैँ 


अगर प्यास उठी हैँ परमत्मा क़ी 
तों ये परमाण हैँ इस बात का कि 
परमात्मा  भी  अस्तित्व मे 
पहले से कही मौजूद हैँ

©Parasram Arora  भूख और प्यास

Vaseem Qureshi

#अक़्ल और इश्क़

read more
White ---
#अक्ल ने दैर कर दी,आने में...

 इश्क ले #चूका था, इम्तेहां हम से..!

حقل نے دیر کر دی آتے ہیں

عشق لیے چکا تھا امتحان ہم سے
---
😏

©Vaseem Qureshi #अक़्ल और इश्क़

Parasram Arora

तारीफ और तालिया

read more
Unsplash उसकी तारीफ़ भी  क़ी और कई बार उसकी  शान मे तालिया  भी बजाई 

इसके बावजूद किसी का दर्द तुमने कम होते हुए कभी देखा है क्या,=?

©Parasram Arora तारीफ  और तालिया

Jitendra Giri Hindu

अर्थात्: व्यक्ति को सदा सत्य बोलना चाहिए और धर्म की मर्यादा में रहना चाहिए। जो मोह या लोभवश सत्य को छोड़ देता है और झूठ बोलता है, वह पाप करक

read more

Parasram Arora

आदम और ईव

read more
Unsplash वो दिन याद करो 
ज़ब ये आदमी पहले  "आदम "  था 
और स्त्री "ईव " थीं 

तब न आखर था न शब्द न लिपि 
न कोई आपस मे संवाद था 
तब केवल ध्वनि थीं तरंग थीं लय थीं
इसके बाद वो ध्वनि  कब  संगीत बनी कब सरगम मे तब्दील हुई कोई नहीं जानता
लेकिन वो "आदम " तब तक आदमी और  वो ईव स्त्री मे  रूपांतरित 
 हो  गए थे

©Parasram Arora  आदम और ईव
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile