Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अक़्ल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अक़्ल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 9 Followers
  • 62 Stories

Vaseem Qureshi

#अक़्ल और इश्क़

read more
White ---
#अक्ल ने दैर कर दी,आने में...

 इश्क ले #चूका था, इम्तेहां हम से..!

حقل نے دیر کر دی آتے ہیں

عشق لیے چکا تھا امتحان ہم سے
---
😏

©Vaseem Qureshi #अक़्ल और इश्क़

Ghumnam Gautam

इतने सालों से तंग आया हूँ
अक़्लवालों से तंग आया हूँ
कल अँधेरे को भी ये कहते सुना―
"मैं उजालों से तंग आया हूँ।

©Ghumnam Gautam #darkness 
#अक़्ल 
#अँधेरे 
#ghumnamgautam

Ghumnam Gautam

anamika

इश्क़ का ये कैसा दस्तूर है
पढ़ाना किसी को होता है
पर पढ़ता कोई और है
इश्क के स्कूल में सब दाखिल होते हैं
पर सिखाना किसी को होता है 
सीखता कोई और है
कहते हैं अक़्ल वाले इश्क़ नहीं करते
पर इश्क़ भी बे-अक़्लों को ढूंढ़ती है
ये बात और है #NojotoQuote इश्क़
#इश्क़ #अक़्ल #स्कूल #सीख #नोजोतोहिन्दी #nojotohindi

Shahid Arman khanabadosh

शायद तुम ग़लत हो, हाँ ग़लत हुँ मैं!
जब मैंने उसको उससे ज़्यादा जानना चाहा, तो ये ख़ता थी मेरी!
हाँ जब उसके हर पोस्ट मे ख़ुद को ढूंढना चाहा, तो ये ख़ता थी मेरी!
जब practical हुए बग़ैर उसकी नादनोयों को मैने ख़ूबसूरत माना, तो ये ख़ता थी मेरी!
जब उसके वजूद को अपनी नज़रों से ढांकना चाहा,तो ये ख़ता थी मेरी!
पर ज़रूरी तो नही के मेरी खताएं मुहब्बत न हो!
ये रब का फैसला तो नही के जहां ख़ता हो वहां उल्फत न हो!
हाँ जब उसका हाथ थामा था तो रूह सिहर गयी थी लम्स से उसके, और वो भी सर्द पड़ गयी थी मेरी तपिश से!
हाँ खताएं हम दोनों ने की थी, पर यूँ भी नही के मुहब्बत नही थी!
और भी चेहरे थे कई सुर्ख़ ओ शीरीं, पर मुहब्बत में वही लगती हसीं थी!
हाँ उसके हर ज़र्रे में फ़ना हो जाने की चाहत शायद ख़ता थी!
पर रोका है ख़ुद को ये मुहब्बत थी, वफ़ा थी!
हाँ ग़लत हुँ मैं, के मुहब्बत का फ़लसफ़ा पढ़े बग़ैर कर ली आशिक़ी!
पर plan करके तो नही होती मुहब्बत,
Plan करके तो जंगे लड़ी जाती हैं! और हमारी तो बिना किसी plan के नज़रें लड़ी थी!
हाँ शायद अक़्ल का भी कुछ क़ुसूर है इसमें,
वो महज़ बैठा तमाशा देखता है!
पर अक़्ल कब इश्क़ से वाकिफ हुआ है!
ख़िरद कब उतरा है सेहरा के सफर में, कब उसे उल्फ़त से कोई राब्ता है!
और कुछ होगा नही जिसमे ख़ता है, हाँ ग़लत हूँ मैं, अगर उल्फ़त गुनाह है! 
पर मुहब्बत आरज़ी रिश्ता नही है! इस गुनाह से उम्र भर तौबा नही है!
हाँ ग़लत हूँ मैं...के तेरी हर कमी को....तेरी खूबी ही समझता जा रहा हूँ!
इश्क़ का शायद यही माज़ी रहा है, मैं वही तारीख़ फिर दोहरा रहा हूँ! #reply2yahyabootwala #shayadtumgalatho #yahyabootwala #khata #love

Shahid Arman khanabadosh

तेरे इश्क़ का ही सिला हूँ मै! तेरी आग में ही जला हूँ मै!
दिल जल रहा है सुलग-सुलग, तेरी हिज्र में यूँ बुझा हूँ मै!
नही रोशनी अब सहर में है, शबे हिज्र ही मेरे घर मे है,
क्या आसमाँ से गिला करूँ, अगर हौसला नही पर मे है!
दिले मुज़तरीब से मै क्या कहूँ! कहाँ ख़त लिखूँ, शिक़वा करूँ!
दिल इश्क़ का मुजरिम भी है, दिल अक़्ल का गुनहगार भी!
ख़ुद थामता यादोँ को है, ख़ुद ग़म का है वो शिकार भी!
जिस गुल से महका था दिल मेरा, वही दे गया सौ ख़ार भी!
मेरे अश्क़ से तर हो गया तेरे हुस्न का अंगार भी!
मैं फ़रेब खाता रहा मगर मुझे थी खबर हर बार भी!
तेरे दिल का खौफ भी था अयाँ, तेरे अक़्ल का वो ग़ुबार भी!
तुझे क्या ख़बर अभी इश्क़ की, तू अभी है होशो हवास मे!
तुझे इश्क़ मिलता भी तो क्यों? नही अक़्ल की वो तलाश मे!
 #nojoto #poetry #dilaurtum

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile