Nojoto: Largest Storytelling Platform

New धर्म को बारेमा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about धर्म को बारेमा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, धर्म को बारेमा.

    PopularLatestVideo

Shivraj Solanki

धर्म बेच कर धर्म को निभाया जा रहा #कविता

read more
धर्म.1 बेच कर धर्म.2 को निभाया जा रहा 
देखा कैसे इंसानियत खत्म हो रही 
इंसान को इन्सान से लड़वाया जा रहा
कैसे मिटेगी गरीबी?
जवाब सुनिएगा 
इसी लिए तो गरीबों को हटवाया जा रहा
अगर मजहब नहीं सिखाता आपस मे बेर रखना
तो बताइए फिर कौन लड़वाये जा रहा 
हिंदू कहे सृष्टि भगवान ने बनाई है 
तो पूछना चाहूंगा क्या मुस्लिम उसमें नही 
और मुस्लिम कहे की कायनात का मालिक रब है 
तो पूछना चाहूंगा क्या उसमें नही आते सब है
खुदा, भगवान ये हमारे द्वारा कृतमान है
सबसे बड़ा धर्म इंसानियत
बाकि ये सृष्टि कौन चला रहा है 
हजारों सालों से रहस्यमान है
आज जो धर्म.3 पर अडिग है वो भगवान है 
 
शिवराज
धर्म 1,3=ईमान, कृतव्य 2=मजहब

©Shivraj Solanki धर्म बेच कर धर्म को निभाया जा रहा

manoj kumar jha"Manu"

धर्म को धारण करें।

read more
श्रूयतां धर्मसर्वस्वं श्रुत्वा चैतत्प्रधार्यताम्। 
आत्मनः प्रतिकूलानि परेषां न समाचरेत्। ।

धर्म का सार सुनो और सुनकर उसे धारण करो।दूसरों के द्वारा किये हुए जिस आचरण को अपने लिये नहीं चाहते ,उसे दूसरों के प्रति भी मत करो ।कारण कि जो आचरण अपने लिये अप्रिय है, वह दूसरों के लिये भी प्रिय नहीं हो सकता।
(पद्मपुराण)
 धर्म को धारण करें।

Alok Verma "" Rajvansh "Rasik" ""

धर्म को बनाएं कौन-...2

read more
धर्म को धर्म से धर्म में हैं बांटते,
धर्म को जो बांटते अधर्म क्यों न बोलते,
धर्म की सौगात क्या है,
धर्म की फरियाद क्या है,
धर्म को अधर्म की तरह क्यों तौलते,
धर्म को जो बांटते अधर्म क्यों न.....!
धर्म की परिभाषा को परिभाषित करते नहीं,
अधर्म की बेड़ियों से धर्म को जकड़ते सभी,
धर्म क्या है धर्म जो धर्म को निभाए कौन,
हर तरफ अधर्मी हैं अधर्म को छुपाए कौन,
कह रहा "रसिक" यही धर्म को बनाएं कौन-...2 धर्म को बनाएं कौन-...2

anjani aawaz

DareToConfess धर्म को बांटने वालों #कविता

read more
mute video

Bambhu Kumar (बम्भू)

समाज को अगर आप घर मानते है... धर्म को धारण करना आवश्यक है। #Earth #धर्म

read more
समाज को अगर आप
घर मानते हैं
तो धर्म इस घर का
बुनियाद है, 
आप चाहे जिस धर्म को,
धारण कर सकते हैं ।
धर्म को धारण करना आवश्यक है।








-बम्भू समाज को अगर आप घर मानते है...
धर्म को धारण करना आवश्यक है।
#Earth #धर्म

Abhishek Sarrati

अपने धर्म को जाने sab #Winter #Society

read more
सिर्फ़ गोड.सरनेम लिखने से कोइ व्यक्ति गोन्ड् नहि हो सक्ता गोण्डी धर्म गोण्डी संस्कृति का पालन करना अओर् गोड का इतिहास जनना भी आवशयाक है ("जय सेवा")

©Abhishek Sarrati अपने धर्म को जाने sab
#Winter

विनोद मेहरा

इंसान को मारकर धर्म बचाना सही है या धर्म मारकर इंसान बचाना. #nojotophoto

read more
 इंसान को मारकर धर्म बचाना सही है 
या धर्म मारकर इंसान बचाना.

Moin Khan Silawat

अब कहा सजती है वो महफिले गली के चौराहो पर हर कोई मसरूफ है यहां धर्म को "धन्धा" बनाने मे

written by moin khan #धर्म
#धर्म

manoj kumar jha"Manu"

कालाबाजारी न करें। चिकित्सक धर्म को निभाएँ।

read more
 जो मूर्ख चिकित्सक इस ईश्वरीय ज्ञान का उपयोग केवल पेट भरने के लिए ,क्रय विक्रय या सौदेबाजी से करता है, वह सोने के ढेरों को छोड़कर अपने लिए केवल धूल के कणों के ढेर ही बटोरता है क्योंकि यह तो जीवन देने वाला विज्ञान है अतः दूसरों के दुखों से दुखी होकर मनुष्य के जीवन की रक्षा पर ही ध्यान देना चाहिए क्योंकि जीवनदान से बढ़कर कोई और श्रेष्ठदान है ही नहीं।
चरक संहिता
चि० १/४/५९ कालाबाजारी न करें।
चिकित्सक धर्म को निभाएँ।

Ek villain

#सनातन धर्म को समझाने का अधिकार #kissday #Society

read more
विश्व पटल पर जन्म ले रही है उपासना पद्धति की भी सनातन धर्म को समझना आवश्यक है किसी तरह से सनातन धर्म भारतीय संस्कृति की रोम रोम में रचा बसा है इसे जाना बस्ती में जीवन की मूल को समझ लेना जैसा या हिंदू धर्म के दर और समाजिक संस्कृति उससे यह पुस्तक सनातन धर्म को समझाने का तार देती है पुस्तक में सनातन प्रतीकों के मोतियों की तरह माला में पिरोया गया है भारतीय संस्कृति को हिंदू विरासत के लगभग सभी लोगों को एक इसमें सांचे में डालकर सबके समक्ष रखने का प्रयास किया गया वर्तमान समय में से काट कर दी हो रही थी उसे देखते हुए यह पुस्तक और सामने आती है उसको काट रही है यह जाति होती है पतंजलि धागे से बंद होती होती है वास्तव में वही धागा उसकी ऊंची उड़ान का माध्यम हो तैयारी धागा टूट जाए तो कुछ पल के लिए ऐसी अनुभव तो हो सकते हैं कि पतंजलि दूर और ऊपर जा रही लेकिन कुछ ही पलों में उसे नष्ट हो जाना पड़ता है संजय राय ने इस पुस्तक में भारतीय संस्कृति ज्ञान परंपरा दस्तावर ऋषि मुनियों के गांव से लेकर उत्साह और आस्था के प्रतीक तक पर विमर्श किया है भारतीय संस्कृति में नारी और उनकी चर्चा की गई है

©Ek villain #सनातन धर्म को समझाने का अधिकार

#kissday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile