Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चौतरफा घिरा चीन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चौतरफा घिरा चीन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चौतरफा घिरा चीन.

Stories related to चौतरफा घिरा चीन

    LatestPopularVideo

Chintoo Choubey

भारत चीन

read more
दुनिया में कुछ लोग होंगे जो तुम्हारे साथ होंगे,
कुछ साथ खड़े होंगे, तो कुछ पीछे से गिराएंगे,
कुछ हाथ बढ़ाएंगे, तो कुछ काट गिराएंगे,
कुछ तुम्हें सही राह दिखाएंगे, तो कुछ राह भटकाएंगे,
सच बहुत कम पसंद है लोगों को,इसलिए झूठ का पाठ पढ़ाएंगे, ईमान और धर्म है बाकि अभी तक, कुछ लोग तो उसमें भी सेंध लगाएंगे, 

नौजवान तुम इस धरती के आंख ना अपनी बंद रखना,
चाहे कुछ भी हो, देश को ना मिटने देना,
बहुत है ऐसे लोग यहाँ जो दीन-हीन समझते हैं,
चौड़ी छाती दिखला कर वो भारत तुम दिखलाना,
जिन से वो कांप उठे ---------2
वन्दे मातरम् भारत चीन

Kshitij Raj Chaudhary

#खबरदार चीन

read more

Kshitij Raj Chaudhary

#खबरदार चीन

read more

Dr. PRAMILA TAK

दोषों से घिरा...

read more
दोषों से घिरा मेरा कल मुझे अपने कद से गिरा रहा है..
जकड़ कर मेरे अन्तरमन को
मुझे अंदर ही अंदर हिला रहा है... दोषों से घिरा...

!! Akash Maurya!!

चीन ने किया!! #मोटिवेशनल

read more

Sumit Kumar

वु हान (चीन ) #Life

read more
Life SMS  quotes in hindi उस "शहर" का नाम बताइये

 जिसने आपका जीवन बदल दिया

उत्तर- "वुहान"

©Sumit Kumar वु हान (चीन )

Vijay Milind

#चीन का बहिष्कार

read more
😡😡चीन को सबक😡😡

वो सीमा पर तैयार ही खड़े थे।
वो 20 शेर  हक के लिए ही लडे थे।
सोच रहे थे जैसे होगा हमला हम सम्भल कर जवाब देंगे।
जितना कारतूस है सारा का सारा ठूस देंगे।
पर शेरो से लड़ने भेडियो की टोली आई थी।
बन्दूकें नही चलाई पत्थरो की लड़ाई थी।
वो 800 दुश्मन हम 20 के सामने खड़े थे।
पर 20 शेर  भी किसी से कम नही लड़े थे
जिनकी आंखे पूरी नही खुल पाती है।
उनकी सेना रॉड और पत्थर बरसाती है।
ये पत्थर का शायद हमारे देशवासियो ने ही सिखाया है।
सेना पर तो खुद के देशवासियों ने भी पत्थर बरसाया है।
उस सैनिक की माँ का क्या हाल होगा।
जिसके बेटे की मौत की खबर उस चाइना के मोबाइल पे आई है।
मेने  तेरे घर चूल्हा जलाया तूने मेरे ही घर चिता जलाई है।
तू रुक देख हम क्या गुल खिलाते है।
तुझे तेरी करनी की सजा कैसे दिलाते है।
तूने मेरे बेटो को पत्थर से मरवाया है 
 रॉड से उनका सीना छलनी करवाया है।
तेरे चीनी चीज़ों का क्या हाल करता हूँ।
तेरी स्थिति को बदहाल करता हूँ।
मेरा देश भले ही खुद कितनी भी अनेकता दिखाता है।
पर याद रख जब देश पे कोई आंच आये,कैसे सबक सिखाता है।
हम सभी उन भाइयो की शहादत को बेकार नही होने देंगे।
तेरा भारत को हराने का सपना साकार नही होने देंगे।
तुझे देश का हर वासी हर तरफ से मात देगा।
तेरा हर चाइनीज आइटम हर तरह से त्याग देगा।
हम उस सभ्यता के  वंशज है जिसने दुनिया को बनाया है।
तेरे जैसे 36 सो को बनाया और मिट्टी में मिलाया है।
सुन चीन तुझे हम अब उठने नही देंगे।
तू कुछ भी कर ले भारत माँ का सर झुकने नही देंगे।
मेरा हर स्वदेशी चीनी को हटा देगा।
और तेरी अर्थव्यवस्था को पूरा घटा देगा।
तू तेरी टेक्नोलॉजी पे मत फूल।सारी ये हमसे कम है।
वो तो सब टिक टोक में उलझे थे।
नही तो तू पानी कम है।
तेरी सब चालाकी अब हम जान चुके है।
तेरे नापाक इरादों को हम पहचान चुके है
अब बस देश का उद्धार होगा।
स्वदेशी से देश मे चमत्कार होगा।

©Vijay Milind #चीन का बहिष्कार

Anshuman Pandey

चीन का बहिष्कार #बात

read more
चीन का बहिष्कार

अब ना फिर से मैं चाइनीज लाउंगा
अब ना फिर से मैं चाइनीज खाऊंगा
चाइना ने आज पूरे विश्व को रूलाया है
एक दिन मैं भी उसे बताऊंगा 
अब ना फिर से मैं चाइनीज लाउंगा

लाखों लोगों को ये दर्दो में डाला है अब कौन निकाले इन्हें
आज पूरी दुनिया करोना की मारी है ये क्या किया चिन तूने
पूरे विश्व में करोना फैलाया है आज तूने सब को रुलाया है
मासूमों को तूने बड़ा सताया है।

अब ना फिर से मैं चाइनीज लाउंगा
अब ना फिर से मैं चाइनीज खाऊंगा चीन का बहिष्कार

kishan mahant

#अजीब लोगों से घिरा हुआ #ज़िन्दगी

read more
मै सभी की जरूरत हूँ 
मैं सभी की जरूरत हूँ 
बस काम के वक़्त बाकि तो कोई भी सीधे
मुँह बात भी नहीं करता है
और काम के वक़्त अरे भाई तुम कहा थे
लोग जरूरत के हिसाब से बात क्यों करते है
          अजीब लोगों से घिरा हुआ हूँ मैं

©kishan mahant #अजीब लोगों से घिरा हुआ

Govind Kumar

चीन में Indian boys #न्यूज़

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile