Find the Latest Status about याद सताती है मुझको रुलाती है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, याद सताती है मुझको रुलाती है.
seema patidar
White याद किया है मैने उदासी में आ जाए चेहरे पर मुस्कान जरा सी तो समझना याद किया है मैने सब अपनो के बीच रहकर खाली सा महसूस करो तो समझना याद किया।है मैने बारिश की बूंदे जब भीगोदे मन को अंदर तक तब समझना याद किया है मैने संगीत को सुनते हुए जब दिल प्रेम से भर जाएं तो समझना याद किया है मैने अकेलेपन में जब आखें नम हो जाए तो समझना याद किया है मैने मेरे शब्दो का स्वर अगर मन में सुनाई देने लगे तो समझना याद किया है मैने ©seema patidar याद किया है मैने
याद किया है मैने
read moreF M POETRY
Unsplash दिल तड़पता है जांन जाती है.. आपकी याद ऐसे आती है.. यूसुफ़ आर खान... ©F M POETRY #आपकी याद ऐसे आती है...
#आपकी याद ऐसे आती है...
read morepriyanka pilibanga
White हंसाकर ऐ ज़िन्दगी, तू इतना रुलाती क्यूं है। सब पास है मेरे, फिर उसका अहसास दिलाती क्यूं है। जब सब कुछ बिखर जाता है, तो आखिर संभालती क्यूं है। जो मेराकभी हो ही नहीं सकता, फिर उस से मिलाती क्यूं है। हंसाकर ऐ ज़िन्दगी, तू इतना रुलाती क्यूं है। शहद का घूंट पिलाकर, तू ज़हर देती क्यूं है। कभी दुःख कभी सुख, यह पड़ाव जीवन में लातीं क्यूं है। जब अन्दर से टूट जातीं हूं, तो आकर समझाती क्यूं है। हंसाकर ऐ ज़िन्दगी, तू इतना रुलाती क्यूं है। ©Priyanka Poetry रुलाती क्यूं है 😌
रुलाती क्यूं है 😌
read moreRAMLALIT NIRALA
लोटेगे उस मैफिल में जो मैफिल छोड आये है उदासी कुछ दिनो कि होगी यार उनके चेहरे पे जीन्हे हम छोड आये है i mis uoy jan R. K. G ©RAMLALIT NIRALA जो याद आते है ओ दिल के बहूत खास होते है
जो याद आते है ओ दिल के बहूत खास होते है
read moreआधुनिक कवयित्री
White जिंदगी में घुटन सी होती हैं, जब ये दुनिया रुलाती है। कह भी नहीं सकते ये दर्द किसी को, यहां दोस्ती भी मतलबी कहलाती है। ए खुदा बस तेरा ही ख्याल आता है , अकेले में तो आंखें भी भर जाती हैं। मुस्कुराना ही भूल गए, बस यादें ही सताती हैं। बिन अपराध की सजा मिलती है, बस तेरे भरोसे सहन हो जाती हैं। ए _खुदा तूने ही ये दुनियां बनाई, ये दुनिया क्यों भूल जाती हैं। सीने में रहती हैं सांसे, फिर भी साथ छोड़ जाती हैं। कोई दवा नहीं है दिल के घावों की, ये जिंदगी भी मरहम ना लगाती है। जिंदगी में घुटन सी होती है...... जब ये दुनियां रुलाती है......... ©आधुनिक कवयित्री दुनिया बहुत रुलाती है......
दुनिया बहुत रुलाती है......
read moreazad satyam
तन्हा अब जिया नहीं जाता, याद हर पल सताती है हर वक्त करीब रहने को तेरे, बेताबी बढ़ती जाती है दिल की हर धड़कन, सांसों की गति बढ़ती जाती है जब बीते गुजरे हसीन लम्हों की याद आती है उड़ने को उड़ सकता है ये दीवाना पंछी पर तेरी कमी उन्मुक्त गगन को पिंजरे सा बताती है आजाद होकर भी बंदिश में रहना है मुझको महसूस कर मेरी धड़कन यही हर पल जताती है तू था, तू है और तू रहेगा यही उम्मीद सुकून दे जाती है हां मुझे हर पल तेरी याद सताती है 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 #ek_panchi_diwana_sa ©azad satyam तन्हा अब जिया नहीं जाता, याद हर पल सताती है हर वक्त करीब रहने को तेरे, बेताबी बढ़ती जाती है दिल की हर धड़कन, सांसों की गति बढ़ती जाती है जब
तन्हा अब जिया नहीं जाता, याद हर पल सताती है हर वक्त करीब रहने को तेरे, बेताबी बढ़ती जाती है दिल की हर धड़कन, सांसों की गति बढ़ती जाती है जब
read moreF M POETRY
White मुझे अंदर से खाये जा रही है... तुम्हारी याद आये जा रही है... यूसुफ़ आर खान... ©F M POETRY #तुम्हारी याद आये जा रही है......
#तुम्हारी याद आये जा रही है......
read moreEr.Santosh Sinha
कभी अगर हम बिछड़ गए तो मुझको याद करोगी क्या ..? #nojohindi Poetry हिंदी कविता
read more