Find the Latest Status about ये धोखे प्यार के धोखे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ये धोखे प्यार के धोखे.
Poet Kuldeep Singh Ruhela
Unsplash में मुर्शद तू मुर्शद ये सारा जहां मुर्शद हो गया प्यार के तराने लिखता लिखता में तो खुद बेगाना हो गया ©Poet Kuldeep Singh Ruhela #traveling में मुर्शद तू मुर्शद ये सारा जहां मुर्शद हो गया प्यार के तराने लिखता लिखता में तो खुद बेगाना हो गया
#traveling में मुर्शद तू मुर्शद ये सारा जहां मुर्शद हो गया प्यार के तराने लिखता लिखता में तो खुद बेगाना हो गया
read moreArun Mahra
Unsplash प्यार किया है तो 💞 निभाना जरूरी है साथ में शादी किया है तो साथ रहना जरूरी है जिंदगी में 💐🥀🥀🥀 ©Arun Mahra ये प्यार हमेशा कयामत रहे love shayari
ये प्यार हमेशा कयामत रहे love shayari
read moreनवनीत ठाकुर
White रिश्तों का मकां पत्थरों से नहीं बनता, भरोसे के बिना ये कभी नहीं टिकता। झूठ की दरारें जो इसमें पड़ जाएं, तो हर एहसास रेत में धीरे-धीरे सिसकता। प्यार से सींचो, तो ये फूल खिलते हैं, वरना हर रिश्ता कांटे जैसा चुभते हैं। प्यार से सींचो, तो ये अमर हो जाते हैं, वरना ये जख्म बनकर सदा रुलाते हैं। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर रिश्तों का मकां पत्थरों से नहीं बनता, भरोसे के बिना ये कभी नहीं टिकता। झूठ की दरारें जो इसमें पड़ जाएं, तो हर एहसास रेत में धीर
#नवनीतठाकुर रिश्तों का मकां पत्थरों से नहीं बनता, भरोसे के बिना ये कभी नहीं टिकता। झूठ की दरारें जो इसमें पड़ जाएं, तो हर एहसास रेत में धीर
read moreAbhay Shaw (8100233007)
#poetryunplugged #LIFENEVERDIES किसी के दिल में प्यार हमेशा के लिए रहता है ...!! Love ❤️
read moreSunil Kumar Maurya Bekhud
प्यार कोई नहीं जाने कब किससे हो जाएगा प्यार बातों ही बातों में अपना दिल जायेंगे हार उसके ऊपर चल जाएगा अगर किसी का जादू वश में नहीं आयेगा फिर तो हो करके बेकाबू हम भूलेंगे तब से अपना हँसना व मुश्काना घूमेंगे हम इधर उधर फिर बन करके दिवाना बेखुद प्यार छीन लेता है हमसे सुख व चैन दिल को है तड़पाता इतना रो पड़ते हैं नैन ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #प्यार
Ashvani Kumar
White तुम ना दो जवाब अब मैं सवाल नहीं करता तुम डरना नहीं मुझसे, मैं बवाल नहीं करता वक़्त बर्बाद नहीं करता उन बीते पलों को याद कर के भूल गया हर वो बात, अब उन पर मलाल नहीं करता कभी धोखे से आ जाता जुबान पर तुम्हारा नाम तुम्हे याद करने की गलती मैं हर बार नहीं करता अब मिलने लगा हूँ हर शख्स से जो तुम्हे नापसंद थे तुम्हारी वजह से अब अपने रिश्ते खराब नहीं करता बेफिजूल है 'बेफ़िज़ूलियत' को अपनी बातें समझाना तुम पर ऐतबार करने की गलती मैं बार बार नहीं करता।। ©Ashvani Kumar कभी धोखे से आ जाता जुबान पर तुम्हारा नाम
कभी धोखे से आ जाता जुबान पर तुम्हारा नाम
read moreDr. H(s)uman , Homoeopath
तुम्हें देखना ही मेरी आँखों ने सारी जिम्मेदारियां ले ली है भला अब मैं आँखें खुली क्यों रखूं ©Dr. H(s)uman , Homoeopath #प्यार
नवनीत ठाकुर
भाईचारा हो जहां, वहां अमन का राज है, सपनों से सजी दुनिया का यही आगाज़ है। आओ इस अनमोल जज़्बे को और फैलाएं, इंसानियत के फूल हर बगिया में खिलाएं। हर राह में बस प्यार के दीप जलाएं। ©नवनीत ठाकुर हर राह में बस प्यार के दीप जलाएं।
हर राह में बस प्यार के दीप जलाएं।
read more