Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुर्गी आया या पहले अंडा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुर्गी आया या पहले अंडा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुर्गी आया या पहले अंडा.

- Arun Aarya

#पहले तो नहीं थी

read more
क्या सिर्फ़ वही ज़िंदगी है
पहले तो नहीं थी ,

फिर मुझें क्यों ये बेचैनी है
पहले तो नहीं थी !

अब उसके किस्से सुन
रहा हूँ सबके साथ ,,

यही मेरी दास्ताँ-ए-दुःखभरी है
पहले तो नहीं थी..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya #पहले तो नहीं थी

gaTTubaba

words...... लगा था उसको खोकर आया हूँ तबसे खुदको भी खोकर आया हूँ आइना तोड़कर आया हूँ या आँखें छोड़कर आया हूँ

read more
words......

लगा था उसको खोकर आया हूँ 
तबसे खुदको भी खोकर आया हूँ 

आइना तोड़कर आया हूँ 
या आँखें छोड़कर आया हूँ


कागज़ कमाकर लाया हूँ 
या जेब गँवाकर आया हूँ 

मोती लेकर आया हूँ 
या समंदर देकर आया हूँ

©gaTTubaba words......

लगा था उसको खोकर आया हूँ 
तबसे खुदको भी खोकर आया हूँ 

आइना तोड़कर आया हूँ 
या आँखें छोड़कर आया हूँ

Parasram Arora

सज़ा या उपहार

read more
White हे ईश्वर 
अब तूही बता 
आखिर इस जिंदगी का
. ओंचित्य क्या है ?
 
मुझे कई बार लगता 
है येजिंदगी मेरे लिए
 एक सज़ा है 
 और कई बार लगता है  ये
 जीवन  तूने मुझे 
  उपहार  स्वरूप देकर
  अनुग्रहित किया है

©Parasram Arora  सज़ा या उपहार

Sushma

या कुंदेन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता, या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना, या ब्रह्माच्युतशङ्करप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,

read more
या कुंदेन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता,
 या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना, 
या ब्रह्माच्युतशङ्करप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,
 सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा.

©Sushma या कुंदेन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता, 
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना, 
या ब्रह्माच्युतशङ्करप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,

jaiveer singh

#love_shayari कोई न आया होगा

read more
White  कौन आया है यहां कोई ना आया होगा।
मेरा दरवाजा बस हवाओं ने हिलाया होगा।।

और धूप में चलकर मेरे साथ जो आया होगा।
वह कोई गैर नहीं मेरा ही साया होगा।।...

और जाम भरता है उठाता है पटक देता है।
गम का मारा है प्यार में धोखा खाया होगा।।

और जो दीवार पर कुछ नक्श हैं.. 
धुंधले धुंधले।..
उसने मेरा नाम जयवीर लिख लिख कर
 मिटाया होगा।।....

©Jaiveer Singh #love_shayari कोई न आया होगा

dilkibaatwithamit

किनारा क्या किया उससे किनारा छोड़ आया हूँ उसी के हाल पर उसको खुदारा छोड़ आया हूँ उसे मुझसे बिछड़ने की मुबारकबाद दे कोई मैं पहले की तरह जि

read more
White किनारा क्या किया उससे किनारा छोड़ आया हूँ
उसी के हाल पर उसको खुदारा छोड़ आया हूँ 

उसे मुझसे बिछड़ने की मुबारकबाद दे कोई 
मैं पहले की तरह जिसको दुबारा छोड़ आया हूँ

सिवाए मेरे कोई  और भी उसकी  मुहब्बत था 
उसे जिसके लिए सारे का सारा छोड़ आया हूँ 

वो जब आईना देखेगा उसे शर्मिदगी होगी 
मैं उसकी आँखों में ऐसा नज़रा छोड़ आया हूँ  

मैं इक दिन चाँद से तर्क़े तालूक करके आया था 
तो फिर अफसोस भी क्यूँ हो सितारा छोड़ आया हूँ

कोई मुझसे भी अच्छा मिल गया होगा उसे 
सहारा देके  जिसको बे  सहारा  छोड़ आया हूँ .

©dilkibaatwithamit किनारा क्या किया उससे किनारा छोड़ आया हूँ
उसी के हाल पर उसको खुदारा छोड़ आया हूँ 

उसे मुझसे बिछड़ने की मुबारकबाद दे कोई 
मैं पहले की तरह जि

Diya

Unsplash पहले सांसों में बिठाया,
 फिर दरवाजे पर लाकर पटक दिया,
जब इतनी ही तकलीफ थी,
 तो फिर इश्क़ ही क्यों किया???

©Diya #traveling #पहले #सांसों #पर #बिठाया #diyakikalamse

Health Is Wealth DK

हमारे पैदा होने से पहले

read more
White 
*"हमारे पैदा होने से पहले और समाप्त हो जाने तक जो, हमारी सबसे ज्यादा फिक्र करते हैं वह हमारे माता-पिता होते हैं।"

©Health Is Wealth DK हमारे पैदा होने से पहले

Ghumnam Gautam

एक उसकी दीद को ही हम होश में आए थे मगर
आँखें खुलतीं,इसके पहले वो उठके चला गया

©Ghumnam Gautam #दीद #होश 
#आँखें 
#पहले
#हम 
#ghumnamgautam

Munna kushwaha

#SunSet हां या ना

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset  कुदरत का करिश्मा इन्सानो के परे होता है!

©Munna kushwaha #SunSet  हां या ना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile