Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ठाट बाट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ठाट बाट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ठाट बाट.

Stories related to ठाट बाट

    LatestPopularVideo

साहस

बड़ो की डांट!! भविष्य में मुक्ति का ठाट बाट दिलाती है..!! #YourQuoteAndMine Collaborating with Gautam Kothari

read more
छोटो को डांट!
   अभी वर्तमान में ही बड़ों द्वारा 
कोपलों की काट-छाट दर्शाती है। बड़ो की डांट!!
भविष्य में मुक्ति का 
ठाट बाट दिलाती है..!! #YourQuoteAndMine
Collaborating with Gautam Kothari

Vandana

यह दुनिया है एक रंगमंच,, सबको अपने किरदार निभाने,,, आना है और जाना है,,, कुछ पल का यहां सब का ठिकाना है,,, इसी सच को ना माने जमाना,,, ठाट बा #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #picquote #latenightquotes #aestheticthoughts #yqaestheticthoughts #ATrandombg148

read more
डूब रहा है जो यह तन,,,, 
उम्मीदों को डुबो रहा है,,,,
ताउम्र की सारी ख्वाहिशों को डुबो रहा है,,, 
तकलीफों से अलविदा कह चुका,,,,
गहन शांति में खुद को डुबो रहा है,,,,
दर्द की सिहरन अब शांत हो चली,,,,
घाव भी अब भर गए हैं,,,, 
छूट गये पीछे कई झमेले,,,,
दुनियादारी के मेले,,,,
सारे बंधनों को छोड़ अब मुक्त हो चला है,,,  यह दुनिया है एक रंगमंच,,
सबको अपने किरदार निभाने,,,
आना है और जाना है,,,
कुछ पल का यहां सब का ठिकाना है,,,
इसी सच को ना माने जमाना,,,
ठाट बा

आशुतोष यादव

#वेबश_मजदूर_की_दास्ताँ एक मजदूर की दास्ताँ" मुझको मत पढाईये मानवता का पाठ, अपने जो अपनाते हो सदा राजसी ठाट-बाट, मुझ पर तो पड़ती है सतत रोज

read more
एक मजदूर की दास्ताँ"

मुझको मत पढाईये मानवता का पाठ,
अपने जो अपनाते हो सदा राजसी ठाट-बाट,
मुझ पर तो पड़ती है सतत रोजी-रोटी की मार,
मानवता को करने में तल्लीन रहते हो तुम्ही शर्मसार,
मैं तो दो जून की रोजी-रोटी की जुगत में रहता हूं व्यस्त,
तुम तो सर्वदा लगे रहते हो बढ़ाने में अपनी फेरिहस्त,
नही मिट पाते मेरे पैरों पर पड़े मशक्कत के छाले,
पर तुम तो रहते हो सतत नव्य-नव्य ताबीर पाले,   
कोई ठीक नही कब पड़ जाए यहां दाने की लाली, 
पर तुम्हारे यहां तो सदा सजेगी व्यंजनों की थाली,
खून-पसीने से अपनी उम्मीदों के आँगन को हूँ सींचता,
तु इस बेबस खून को भी पानी बनाकर ही है छोड़ता,
कफ़स को ढकने के लिये फटा-मैला लिबास ही है काफी,
तुम्हारे तो चमकते-दहकते लिबास ही जीवन की है चाभी,
घास-फूस की अटारी में ही सिमट जाती है मेरी निशक्त हस्ती,
रहना तो दूर पसन्द भी नही है तुम्हे जिसमे ठहरती है मेरी बस्ती,

                                ~आशुतोष यादव #वेबश_मजदूर_की_दास्ताँ


एक मजदूर की दास्ताँ"

मुझको मत पढाईये मानवता का पाठ,
अपने जो अपनाते हो सदा राजसी ठाट-बाट,
मुझ पर तो पड़ती है सतत रोज

आशुतोष यादव

अब तो झेलना पड़ेगा बेरोजगारी की आततायी मार जब जोरो-शोर से सरकारी संस्थाओं का किया जा रहा है निजीकरण अपनाकर व्यभिचार सरकार को तनिक भी नही है #spark

read more
शीर्षक

"बेरोजगारी की आग"


(पूरी रचना कैप्शन में पढ़े) अब तो झेलना पड़ेगा बेरोजगारी की आततायी मार
जब जोरो-शोर से सरकारी संस्थाओं का किया 
जा रहा है निजीकरण अपनाकर व्यभिचार
सरकार को तनिक भी नही है

Sunita D Prasad

#yqdidi #yqpowrim #yqpowrimo # मेरी पीड़ा.... हे!लक्ष्मण तुम्हारा झुका शीश नैनों में नीर, बता गए थे

read more
हे!लक्ष्मण 
तुम्हारा 
झुका शीश 
नैनों में नीर,
बता गए थे 
तुम्हारे 
ह्रदय की पीर।
पूछना चाहती थी
कई सवाल..
पर जानती थी
तुम नहीं दे पाओगे
किसी एक का भी 
जवाब...।
अतः ..मैं.. 
चुप ही रही।
.............
............
हाँ,तुम ही हो 'राम'..।।
---सुनीता डी प्रसाद💐
 #yqdidi #yqpowrim #yqpowrimo
#  मेरी पीड़ा....

हे!लक्ष्मण 
तुम्हारा 
झुका शीश 
नैनों में नीर,
बता गए थे

Ramesh Kumar

# Desi ठाट #समाज

read more

Chaudhary Krishna jaat

जाट के ठाट

read more
Aur batao kiski sarkar banegi is baar? कदै म्हारै तै भी घड़ी
बात कर लिया कर
आज हाम तरस रै सा
काल ने तु तरस जागी जाट के ठाट

Anamika

    मुये कप के अलग ही ठाट
 अदरक संग ठहरी सांठगांठ..


 #चाय#अदरक
#ठाट 
#सांठगांठ
#शामकीचाय 
#तूलिका

Navneet Kumar

नतीजे की बाट

read more
अरे बात जब हो नतीजे की,
तो इंतहान होती है इंतजार की।
मेहनत से तब कलम चले थे,
रात फिक्र से गुजर रही है,
न जाने क्या परिणाम होगा,
और क्या बातें होंगी यार की।
इम्तहान के नतीजे की इंतहान!
हाय, कितना लजीज शब्दावली है।
स्वाद इसका और लजीज हो,
जब रिजल्ट अच्छे मार्कसावली हो।।

 नतीजे की बाट

Ekta Gour

पतंग के भी ठाट देखो 
उडी उडी जाए...!

ये डोर भी खुद को 
ना रोक पाए...! ठाट -शान
#yqdidi #yqquotes #yqlife #मकरसंक्रांति
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile