Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शहर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शहर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शहर.

    PopularLatestVideo

aarti gupta

mute video

Chandrabhanu Rituraj

शहरीकरण ने शहरों की तो तरक्की कर दी पर गांवों का क्या?? #शहरकाअसर #kalakaksh

read more
सूख गया है गाँव की सड़क के अंत पर लगा वह नल

शहर जाने वाले लौटे ही नहीं फिर से वहाँ प्यास बुझाने शहरीकरण ने शहरों की तो तरक्की कर दी पर गांवों का क्या?? #शहरकाअसर #kalakaksh

DR. LAVKESH GANDHI

शहर शहर_का_शोर # yqshahari yqshahar #

read more
अब तो मैं तेरा शहर छोड़, 
अपने गाँव चला आया हूँ 
गाँव में ही काम देना मालिक 
तुझे मैं रहवर समझ कर आया हूँ  #शहर
 #शहर_का_शोर #
#yqshahari #yqshahar #

Shailesh Kashyap

देखो बात जरा सी हैं.
जो जरा सी मुस्कुराहटो से शोर ऐ शहर में हुआ..
सब के नजरो से छिप कर पर्दो के पहर में हुआ..
आता हूं शहर तुम्हारे.
जो तेरे पास रक्खा हूँ, लौटा दो..
अपना सब कुछ ले जाने आया.
देखो ना शायदा द  बावला अंजाना कहलाया..! #शहर
#शहर_ए_इश्क़ 
#मुस्कुरादिएथे

DR. LAVKESH GANDHI

शहर# शहर_ए_इश्क़ # yqbaba yqdidi yqquotes #

read more
तेरे शहर का मैं अनजाना पथिक हूँ 
तेरे घर का पता ठिकाना ढूंढता हूँ मैं 
बड़ा ही अजीब सा लगा रहा तेरे शहर में 
हर एक शख्स से रिश्ता लगा रहा है तेरे शहर में 
कितनी अच्छी शख्सियत रहती  हैं तेरे शहर  में 
 #शहर#
 #शहर_ए_इश्क़ #
#yqbaba #yqdidi #yqquotes #

अविनाश पाल 'शून्य'

#शून्य #शहर #गाँव #शहर_की_हकीकत #शहर_गांव_और_लोग #yqhindi #बिछौने #मनकीबातें बिछौना = लेटने या बैठने के लिए बिछाया जाने वाला एक प्रकार

read more
शहर में गंदे हो जाते हैं सोफे मेहमानों के आने से,
गांव में बिछौने गर हों कम तो लोग पलके बिछाते हैं। #शून्य 
#शहर #गाँव 
#शहर_की_हकीकत 
#शहर_गांव_और_लोग 
#yqhindi 
#बिछौने 
#मनकीबातें
बिछौना = लेटने या बैठने के लिए बिछाया जाने वाला एक प्रकार

Chandrabhanu Rituraj

वर्षों बाद लौटा हूं मैं इन गलियों में
कल तक दौरा करता था मैं जिन गलियों में
गलियां आज भी वही है
लोग आज भी वही है
बदला सिर्फ घरों का रंग है
पर शायद बदली मेरी याद भी है
वह करीम चाचा का मकान मुझको मिल नहीं रहा
सत्तू हलवाई की मिठाईयां भी मुझको दिख नहीं रही है
हां मुझको याद मेरा मकान तो है
पर उसके सामने खिलौनों की वह दुकान नहीं है
गली के मुहाने का वह मैदान अब दिख नहीं रहा
वहां एक ऊंची लंबी सी इमारत खड़ी है
अंकित, अन्नू, चंदन कोई दिखाई नहीं दे रहा
5 बजने वाला है पर अजान सुनाई नहीं दे रहा
मंदिर में आरती की तैयारी चल रही है
पर प्रसाद लेने कोई बच्चा खड़ा दिखाई नहीं दे रहा
पहले तो पूरा मोहल्ला अपना घर जैसा लगता था
पर आज मुझसे मेरा कोई हालचाल नहीं पूछ रहा
पहले तो खाना मैं किसी भी घर में खा लेता था
अभी प्यास लगी है पर कोई पानी नहीं दे रहा
शहर बनने के चक्कर में गांव बदल सा गया है
मैं तो लौटकर गांव आया था
मुझे क्या पता था कि गांव शहर बन गया है #जिंदगी #गांव #शहर #बदलाव #तरक्की #शहरीकरण

गुरु GS

शहर की भीड़ बहुत है यूँ तो,
फिर भी मैं तन्हा-तन्हा रहता हूँ।
नही करता जाहिर तन्हाई किसी से, 
दिल के नगमे गाता रहता हूँ।। #शहर_की_भीड़

USM Blogs

शहर की भीड़ शहर की भीड़ से इतनी शिकायत है
क्यों तुममे गांव की खुशबू नही है
Shahar ki bhed se itni shikayat hai
kyu usme gao ki khushbu nahi hai #शहर_की_भीड़_से_इतनी_शिकायत

abhisri095

जो भी लिखा
सुनाया न गया...
जो सुनाया
कभी भुलाया न गया...
सुना तो बहुत कुछ था
शहर-ए-तकरीर के बारे में ,
जब से देखा इसे करीब से
फिर किसी को दिखाया न गया ।। #शहर_ए_तकरीर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile