Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उसको बचाने के Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उसको बचाने के from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उसको बचाने के.

    PopularLatestVideo

Geeta Sharma

## उसको कोई बचाने वाला है।

read more
mute video

Vikram Singh

रिश्तों को बचाने के लिए

read more
अब नहीं भागता मैं पीछे पीछे रिश्ते को बचाने के लिए खुद मै खुद से भरोसा तोड़कर
रिश्तों के अंदर खुद को जोड़कर
जीने लगा उनको बचाने के लिए
बिछड़े रिश्तों को समेटता रहा
उनको पास बसाने के लिए
दूरियां फिर भी कम नहीं हुई
कई बार पास बिठाने पर
मजबुर कर दिया मुझको
आंखो के कतरे आंखो में सजाने पर
थक चुका हूं उनकी झूठी
 हसीं की झूठी तसल्ली से
 कि घर में बड़ा हूं इसलिए भागता हूं
रिश्तों को बचाने के लिए
खुद मै खुद से भरोसा तोड़कर
रिश्तों के अंदर खुद को जोड़कर
जीने लगा उनको बचाने के लिए
अब नहीं भागता मै पीछे पीछे
रिश्तों को बचाने के लिए रिश्तों को बचाने के लिए

Laxman

बचाने के चक्कर मे मार खा गया #Comedy

read more
mute video

Ajay verman

#लोगों की नजरों सें बचाने के लिए

read more
बचपन में काम आते थे काले टीके 
बुरी नजरों सें बचाने के लिए,
काश जवानी में भी कोई टिका होता!!

©Ajay verman #लोगों की नजरों सें बचाने के लिए

MaaN Singh

एक कदम धरती को बचाने के लिए। #विचार

read more
पेड़ लगाओ और पानी बचाओ,
तभी इस धरा पर जीवन सम्भव है। एक कदम धरती को बचाने के लिए।

पवित्रा राजवंश

आओ मिलकर उठे अपने अस्तित्व बचाने के लिए हर नारी को होना पड़ेगा मजबूत अपनी इज्जत बचाने के लिए

read more
अब वक्त आ गया है अपने आप में खड़े होने का अपने आप को सुरक्षित करने का कोई बचाने नहीं आएगा हमको अपने अस्तित्व को बचाने के लिए काली का अवतार लेने का हर लड़की हर नारी जिस दिन काबिल बन जाएगी उस दिन ना कोई बच पाएगा आओ मिलकर उठे अपने अस्तित्व बचाने के लिए हर नारी को होना पड़ेगा मजबूत अपनी इज्जत बचाने के लिए

Shaikh Faraz stylish star

उसको खोने के बाद #AzaadKalakaar

read more
#AzaadKalakaar उसको खोने के बाद जिंदगी कुछ इस तरह गुज़ार रहा हुं
अपने हर दर्द को कागज़ पे उतार रहा हुं

©Shaikh Faraz stylish star उसको खोने के बाद

#AzaadKalakaar

Ek villain

#धरती बचाने के लिए उठाए कारागार कदम #patience #Society

read more
एंटरटेनमेंट चैनल ऑन कमेटी सीबीएससी किए खाली रिपोर्ट में चिंता जताई कि कार्बन उत्सर्जन कटौती किए गए ग्लोबल वार्निंग को डिग्री सेल्सियस तक सीमित करना पहुंच से बाहर है इस काम के लिए ऊर्जा में बड़े आवश्यकता जीवास ईंधन के उपयोग में भारी लानी होगी हालांकि कड़वा सच है कि यह भी है कि तमाम वैज्ञानिक परिणाम कंपनियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रिपोर्ट को पूरा करने के लिए और मौके का फायदा इस काम के लिए अधिकारियों को पूरा कर सकते हैं पौधारोपण किया जाए और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए बुनियादी ढांचा कॉलोनी पर 1 पॉइंट 5 डिग्री सेल्सियस के लक्ष्य तक पहुंचना संभव बन गया अगर कोई नया जीवश्रम हिंदी में विस्तार से भी किया जाए तो इससे मौजूदा ढांचे के 2025 तक वैश्विक और 22% अधिक होगा और 2030 तक 66% अधिक होगा साथ ही मौजूदा के चलते दुनिया में 840 गीगा टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन होता है फिलहाल हालात ऐसे हैं कि कोयले में नए निवेश को लेकर चलने वाले सभी मित्रों को बंद करने की आवश्यकता है अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी का कहना है कि जलवायु को पूरा करने के लिए जरूरी है कि इस लक्ष्य को पूरा करना संभव है

©Ek villain #धरती बचाने के लिए उठाए कारागार कदम

#patience

Ek villain

#जीवन के आधार को बचाने की जुगत #WorldPoetryDay #Society

read more
दुनिया भर के वैज्ञानिक आजकल मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना तलाशने में जुटे हैं इसका आधार यह है कि वहां हवा में कुछ जमे हुए पानी के कारण और नमी मिलती है से जल की महत्ता समझी समझी जा सकती है लेकिन आज इसी पृथ्वी पर जल साधन गहरे संकट में है उसी संकट के प्रति जागरूकता के प्रसार में प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस का आयोजन किया जाता है स्पष्ट है कि प्रकृति के साथ हमने बहुत खिलवाड़ कर लिया है और गंभीर परिणाम भी हमारे साथ प्रत्यक्ष हैं जल संकट भी उसी का एक परिणाम है जो लगातार बढ़ने पर है जो जल सूत्र को अगर किसी ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया तो वह हम हैं बढ़ता प्रदूषण जल प्रदूषण अगर इसे हम नदी तालाबों आदि को दूषित करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब नदियों का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा नदियों में प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने कुछ प्रयास अवश्य किए हैं लेकिन इन प्रयासों को और अधिक गति देने की आवश्यकता है शहरों में गंदा पानी नदियों में डालने से पहले उसे साफ करने के इंतजाम अवश्य किए जा रहे हैं परंतु अपेक्षा परिणाम आना अभी शेष है इससे भी जल की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है भारत में खेती व्यापक मात्रा में जल का उपयोग होता है ऐसे में खेती में जल प्रबंधन अति आवश्यक है इसके के लिए खेती में सबसे पहले डीप सिंचाई पर ध्यान देना होगा दरअसल डीप सिंचाई का खतरा सिंचाई करने के लिए एक उत्तम तकनीकी है

©Ek villain #जीवन के आधार को बचाने की जुगत

#WorldPoetryDay

Shravan Goud

एक गरीब को दबाने के लिए सामर्थ्यवान पैसा फेंकता है। उसको कोई भी बचाने नही आता और गरिब असहाय महसूस करता है

read more
एक गरीब को दबाने के लिए 
सामर्थ्यवान पैसा फेंकता है।
उसको कोई भी बचाने नही
आता और गरिब असहाय
महसूस करता है एक गरीब को दबाने के लिए सामर्थ्यवान पैसा फेंकता है। उसको कोई भी बचाने नही आता और गरिब असहाय महसूस करता है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile