Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बवाली बाबा दो Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बवाली बाबा दो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बवाली बाबा दो.

Stories related to बवाली बाबा दो

    LatestPopularVideo

Anuj thakur "बेख़बर"

बवाली

read more
Alone  मोहब्बतों से जो भरे थे वो दिल खाली हो गए!
खुद निरुत्तर हूँ अब, जब लफ़्ज सवाली हो गए!!
तुमने तोड़ी प्यार की कसमें कई रस्मे कई...!
कुछ न बोले फिर भी देखो हम बवाली हो गए!!
       
                     बेख़बर बवाली

Anuj thakur "बेख़बर"

बवाली

read more
घूमता था बोझ लेकर आज खाली हो गया!
आ गईं खुशियां तो मौसम भी खुशहाली हो गया!!
झूठ सुनकर लोग कहते बात बिल्कुल सत्य है!
सत्य लिखकर बेखबर देखो बवाली हो गया!!😷     

 बेखबर बवाली

Author Harsh Ranjan

बवाली 1

read more
उम्र, एक युद्ध-भूमि बन गयी है,
जहाँ जिंदगी से मेरी स्व का
युद्ध चल रहा है!
कोई राज-पाट नहीं, हाथी-घोड़े नहीं,
स्त्रियाँ या रत्न नहीं जीतने को!
जिंदगी की परिपाटी है कि
वो लोगों को मार देती है और
मेरी जिद है कि मैं उससे जीतूँ!
हम हारेंगे तो एक एक-दूसरे को दलेंगे
बस इसी लिए इस भांति हम लड़ेंगे!
ये थाली में सजी रोटी,
ये नयी पीताम्बरी धोती,
छापेखाने से निकलते जिल्द,
ये पुस्तकों की प्रस्तावना,
ये संतुष्टि देते उनके समर्पण,
ये प्रोग्रामों के कोड,
उनके वर्जन, उनकी बिल्ड!
ये कोई उपलब्धि हों किसी नजर में,
पर ये किसी के दिल की चाहत नहीं है!
चाहत रात में तकिए के नीचे सोती है!
नींद उसे चूमते हुए खुलती है!
Cont बवाली 1

Author Harsh Ranjan

बवाली 2

read more
उपलब्धि आपके दरवाजे पे सजी होती है!
वो आपसे पहले आगंतुकों से मिलती है!
दशरथ मांझी ने पहाड़ तोड़कर
कोठी में पत्थर नहीं सजाए थे!
उन्होंने सिर्फ छेनी-हथौड़ी रखी।
नाम भी नहीं लिखा कटे पहाड़ पर
नेताओं, प्रशासकों, कार्यपालकों सा।
उन्हें पता था कि लोग छेनी-हथौड़ी से
पत्थर तोड़ते हैं,
जब पहाड़ काटने की बात आएगी,
ठेकेदारी मशीन बुलाएगी वरना 
खर्च कम करने जनता-जनार्दन
दशरथ मांझी को ही बुलाएगी!
जो सबसे हारता है वो
अजेय होने के अर्थ से खेलता है,
जिसे चाहतें न मिलें,
वो हर दूसरी तम्मन्ना पेलता है!
ये छोटे-छोटे चुहल-मजाक वो
लोग खूब किया करते हैं,
जिनके पास हँसी-विनोद के
बहाने कम हुआ करते हैं।
निष्प्राण शरीर पे प्रयोग
कितने अधिक उपयोगी होते हैं,
ये बात खूब बताते हैं वो
जो लोग राजरोग के रोगी होते हैं।
End बवाली 2

Author Harsh Ranjan

बवाली 2

read more
उपलब्धि आपके दरवाजे पे सजी होती है!
वो आपसे पहले आगंतुकों से मिलती है!
दशरथ मांझी ने पहाड़ तोड़कर
कोठी में पत्थर नहीं सजाए थे!
उन्होंने सिर्फ छेनी-हथौड़ी रखी।
नाम भी नहीं लिखा कटे पहाड़ पर
नेताओं, प्रशासकों, कार्यपालकों सा।
उन्हें पता था कि लोग छेनी-हथौड़ी से
पत्थर तोड़ते हैं,
जब पहाड़ काटने की बात आएगी,
ठेकेदारी मशीन बुलाएगी वरना 
खर्च कम करने जनता-जनार्दन
दशरथ मांझी को ही बुलाएगी!
जो सबसे हारता है वो
अजेय होने के अर्थ से खेलता है,
जिसे चाहतें न मिलें,
वो हर दूसरी तम्मन्ना पेलता है!
ये छोटे-छोटे चुहल-मजाक वो
लोग खूब किया करते हैं,
जिनके पास हँसी-विनोद के
बहाने कम हुआ करते हैं।
निष्प्राण शरीर पे प्रयोग
कितने अधिक उपयोगी होते हैं,
ये बात खूब बताते हैं वो
जो लोग राजरोग के रोगी होते हैं।
End बवाली 2

Author Harsh Ranjan

बवाली 1

read more
उम्र, एक युद्ध-भूमि बन गयी है,
जहाँ जिंदगी से मेरी स्व का
युद्ध चल रहा है!
कोई राज-पाट नहीं, हाथी-घोड़े नहीं,
स्त्रियाँ या रत्न नहीं जीतने को!
जिंदगी की परिपाटी है कि
वो लोगों को मार देती है और
मेरी जिद है कि मैं उससे जीतूँ!
हम हारेंगे तो एक एक-दूसरे को दलेंगे
बस इसी लिए इस भांति हम लड़ेंगे!
ये थाली में सजी रोटी,
ये नयी पीताम्बरी धोती,
छापेखाने से निकलते जिल्द,
ये पुस्तकों की प्रस्तावना,
ये संतुष्टि देते उनके समर्पण,
ये प्रोग्रामों के कोड,
उनके वर्जन, उनकी बिल्ड!
ये कोई उपलब्धि हों किसी नजर में,
पर ये किसी के दिल की चाहत नहीं है!
चाहत रात में तकिए के नीचे सोती है!
नींद उसे चूमते हुए खुलती है!
Cont बवाली 1

Bipin Kumar

विपिन बवाली #breakinyou #कविता

read more

sagitta Dwivedi

बादल बवाली 5G #जानकारी

read more

Prashant Mishra

बाबा मेरे ! बाबा मेरे! मुझे दरस दो

read more
बाबा मेरे ,बाबा मेरे, मुझे दरस दो, मुझे दरस दो
मेरी गलतियों को क्षमा करो, खाकर के मुझपे तरस दो
मुझे दरस दो, मुझे दरस दो....बाबा मेरे -2

मन में उम्मीदें बाँधकर, तेरे दर पे मिलने आ गया
काँवण रखे मैं काँधपर, मीलों से चलकर आ गया
मुझे दर्शनों की प्यास है, तुम मेघ बनकर बरस दो मुझे
मेरी गलतियों को क्षमा करो, खाकरके मुझपे तरस दो
मुझे दरस दो, मुझे दरस दो
बाबा मेरे....

पूजन के जितने मंत्र थे, मैं सारे पढ़कर आ गया
दर्शन की आशा में प्रभू ,कैलाश चढ़कर आ गया
महके मेरी दुनिया सदा, जीवन में इतना सुयश दो
मुझे दर्शनों की प्यास है, तुम मेघ बनकर बरस दो
(राकेश और परशान्त पर, पीयूष बनकर बरस दो)
मुझे दरस दो, मुझे दरस दो...
बाबा मेरे, बाबा मेरे, मुझे दरस दो, मुझे दरस दो
मेरी गलतियों को भूलकर, खाकरके मुझपे तरस दो
बाबा मेरे.....

--डॉ.प्रशान्त मिश्रा "पीयुष" बाबा मेरे ! बाबा मेरे! मुझे दरस दो

Sabreen Nizam😊

बवाली शायर.... #Nojoto#sayari#sayar#bwali

read more
बड़ा बवाली है वो लड़का,
 झूठा भी बड़ा वो शायद है।...

उससे ना अब उलझो तुम,
सुना है वो एक सायर है।..

{Sabreen Nijam} #NojotoQuote बवाली शायर....
#nojoto#sayari#sayar#bwali
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile