Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मानवाधिकार आयोग से कैसे जुड़े Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मानवाधिकार आयोग से कैसे जुड़े from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मानवाधिकार आयोग से कैसे जुड़े.

    PopularLatestVideo

chandan

दिल्ली में 43 मजदूरों की मौत पर कहाँ है मानवाधिकार आयोग ?

read more
ख़्वाहिश और जरुरत दिल्ली में 43 मजदूरों की मौत पर 
कहाँ है मानवाधिकार आयोग ? दिल्ली में 43 मजदूरों की मौत पर 
कहाँ है मानवाधिकार आयोग ?

मोहब्बत का शायर हूं Poet of LovE

ये दिल इस दिल से जुड़े तो कैसे Voice #Nojotovoice

read more
mute video

PRIYA SINHA

🚹🚺"मानवाधिकार"🚺🚹 

आईए हम सभी मिलकर , 
बातें करते हैं मानवाधिकार की ;
है तो ये बहुत हीं साधारण-सी बात , 
पर है ना  ये बेकार की ! 

सबसे खास अधिकार , 
रोटी, कपड़ा और मकान ;
साथ हीं साथ मिले सबको , 
थोड़ा प्यार और सम्मान ;
ये सब तो है मौलिक , 
आवश्यताएं जिंदगी की ,
जिनको हक से हासिल करें , 
दुनिया का हर इक इंसान । 

हँसना-खेलना, घूमना-फिरना , 
स्वतंत्र होकर बोलना ;
अपने फैसले आप करना , 
जिंदगी में मिठास घोलना ;
अपने दिल की बातों को ना दबाना , 
सिर्फ अपने हीं दिल में ,
बल्कि अपनों के समक्ष खुलकर  , 
अपने दिल के राज खोलना ! 

मिले सबको उचित शिक्षा जो दिलाए , 
समाज में सबको सही स्थान ;
शिक्षित हो सभी ताकि कर पाए , 
सही गलत का फर्क पाकर सच्चा ज्ञान ;
है ये बहुत हीं जरूरी के रखें हम , 
ख्याल अपनी इज्जत प्रतिष्ठा का ,
पर ये भी के ना तो होने दें और ना हीं , 
करें किसी दूसरे लोगों का अपमान ! 

ना तो हम करें किसी पर और ना हीं , 
हम बिल्कुल सहें कभी कोई अत्याचार ;
क्योंकि ऐसा करने से ये देंगे हम सब , 
लोगों की शख्सियत को बिगाड़ ;
यकीन मानो आएगी ना ऐसी स्थिति , 
कभी भी किसी व्यक्ति के लिए ,
जो होंगे हम सभी लोग अपने , 
तमाम हकों के जानकार । 

खैर, अधिकारों की ये सारी बातें , 
तो है बहुत हीं साधारण ;
पर अब भी इन सब बातों से , 
महरूम है दुनिया के अधिकांश जन ;
इसलिए इस कविता के माध्यम से , 
सब लोगों को संदेश है ये मेरा ,
ना छीने कोई अधिकार किसी का , 
जिससे ना रहे किसी का भी व्यथित मन । 

प्रिया सिन्हा  𝟏𝟎 दिसम्बर 𝟐𝟎𝟏𝟓.(गुरूवार)

©PRIYA SINHA #मानवाधिकार

SALIN JOSHI

# मानवाधिकार दिवस #nojotophoto #विचार

read more
 # मानवाधिकार दिवस

Babita Wadhwani

#बलात्कार महिला आयोग का अध्यक्ष बनने के लिए योग्यता तय हो किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े होना काफी नहीं है। #ज़िन्दगी

read more
बलात्कार की घटना की सूचना पर राष्ट्रीय महिला आयोग मदद न करे ये असम्भव है। सम्भवतः किसी ने नेट हैक किया और तीन महीने बाद जवाब था कि कोई केस नहीं बनता। मगर आज भी शिकायत नम्बर डालने पर स्टेटस दिखाना ये बताता है कि बलात्कार, पीड़िता को सिर उठा कर जीने पर,  सजा के रूप में किये जा रहे है। आजादी के कितने ही 75 वर्षीय अमृत महोत्सव मना ले ये समाज, सोच परिवर्तन नहीं करेगा तो इन्सानियत की हत्या ही करेगा , हर रोज बलात्कार करके।

©Babita Wadhwani #बलात्कार  महिला आयोग का अध्यक्ष बनने के लिए योग्यता तय हो किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े होना काफी नहीं है।

RjSunitkumar

रूह से जुड़े रिश्ते.......

read more
रिश्ते रूह से जुड़े रिश्तों पर 

फरिश्तों के पहेरे होते है।

कोशिशें कर लो तोड़ने की

ये और भी गहरे होते है। रूह से जुड़े रिश्ते.......

Jyoti Mahajan

जिंदगी से जुड़े पन्ने #कविता

read more
जिंदगी से जुड़े पन्ने

पन्ने हैं ये मेरी जिंदगी के
सुंदर फूल जो कागज़ के 
कभी शब्दों की गहनता अपनाते
कभी दिखाते हसीं पल चाहत के।

एहसासों ,जज़्बातों से भर कर
सुनाते जो अनगिनत कहानियां
जिसमें दिखती कभी संजीदगी
वो बचपन की प्यारी नादानियां।

चल रही जिंदगी धीरे-धीरे
पन्ने भी संग संग भर रहे
अच्छे बुरे कर्मों के साथ
मिश्रित भाव इसमें तर रहे।

कभी नज़र पड़ती जब
अतीत के उन पन्नों पर
नज़र आता सब बदला सा
तब से अब तक का सफ़र 

है यही कोशिश कागज़ के 
फूलों में कुछ महक भर दूं
सहज सरल जीवन जीते हुए 
जिंदगी के पन्नों में सुंदर रंग भर दूं।

करूं कुछ ऐसा काम इन 
पन्नों में जीवित रह जाऊं
हैं जो कागज़ के फूल जिसे
खुशबू बन मैं बिखरा जाऊं
यादों का गुलदस्ता बन  
सबके हृदय में बस जाऊं।

©Jyoti Mahajan  जिंदगी से जुड़े पन्ने

MAYALO-DA-MUNDA

जिंदगी से जुड़े किस्से #शायरी

read more
mute video

Amit Singhal "Aseemit"

mute video

Dr jyotsna singh Rajawat

प्रकृति से जुड़े रहिए #समाज

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile