Nojoto: Largest Storytelling Platform

New घमंडी बहु Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about घमंडी बहु from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, घमंडी बहु.

Stories related to घमंडी बहु

    LatestPopularVideo

धाकड़ है हरियाणा

#कार्टून कोना #बच्चों की महफिल #गर्मी की छुटिया #कमाऊ बहु #PVRC ANDY COMEDY #कॉमेडी

read more

Parul (kiran)Yadav

#Woman #बहु का किरदार " आसान नही होता बहु का किरदार निभाना , बहु बनकर कई किरदार निभाने पड़ते है , परायो को अपना और अपनों से दूरी बनानी पड़ती ह #कविता #NojotoFamily #nojoto❤ #Mere_alfaaz #my📓my🖋️ #meri_rachna #swlikhit

read more

I_surbhiladha

ankivideos

घमंडी चिड़िया | Selfish Bird | Moral Story 😱 #Shorts #No_1trending #nojato #story #MoralStories #Funny #Trending #viral #मोटिवेशनल

read more

Ankur tiwari

तुमको लाया हूं ब्याह कर मैं ना मोल में तुझे खरीदा हैं तुम हो लक्ष्मी मेरे आंगन तुमसे ही घर की मर्यादा हैं तो बात गांठ यह बांध लो तुम सबको #Poetry #couples #फैमिली

read more
तुमको लाया हूं ब्याह कर मैं ना मोल में तुझे खरीदा हैं 
तुम हो लक्ष्मी मेरे आंगन तुमसे ही घर की मर्यादा हैं 
तो बात गांठ यह बांध लो तुम सबको संग लेकर चलना हैं 
थोड़ा सा मैं ढल जाऊंगा थोड़ा तुमको भी ढलना हैं 
हर बात पर गुस्सा मत करना ना पहुंचाना तुम ठेस प्रिये 
अक्सर मत कंपेयर करना मेरा घर और परिवेश प्रियें 
मेरे घर को दोष तुम मत देना चाहें कोई भी कमी रहे
थोड़ी बातों को भी सह लेना गर कोई रुड़ली बिहैब करे
माना नाजों से पली हो तुम पर बिटिया थी उनकी बहु नही
तो वैसा ही सब यहां रहे यह सोच तुम्हारी सही नही
बिटिया एक घर की मर्यादा हैं पर बहु से घर मान बढ़े 
जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं जब पिता उसका कन्यादान करें 
तो उन बढ़ती जिम्मेदारियों का मान तुम्हें रखना होगा 
मायके और ससुराल का सम्मान तुम्हें रखना होगा
मैं वादा करता हूं तुमसे तेरा दामन सारी खुशियां भर दूंगा  
गर दे दो जो तुम साथ मेरा हर मंजिल फतह मैं कर लूंगा
एक बात हमारी तुम सुन लो सौ बात तुम्हारी सुन लूंगा 
तुम हिम्मत से बस धीर धरो हर सपना पूरा कर दूंगा 
मैं यकीं दिलाता हूं तुमको कभी बिगड़ेगा ये माहौल नही
 परिवार के संग जो पल गुजरते है उनका कोई मोल नहीं

©Ankur tiwari तुमको लाया हूं ब्याह कर मैं ना मोल में तुझे खरीदा हैं 
तुम हो लक्ष्मी मेरे आंगन तुमसे ही घर की मर्यादा हैं 
तो बात गांठ यह बांध लो तुम सबको

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

चौपाई छन्द :- पीर पराई बनी बिवाई ।  हमको आज कहाँ ले आयी ।। मन के अपनी बात छुपाऊँ  । मन ही मन अब रोता जाऊँ ।। चंचल नैनो की थी माया । जो कंच #कविता

read more
चौपाई छन्द :-

पीर पराई बनी बिवाई ।  हमको आज कहाँ ले आयी ।।
मन के अपनी बात छुपाऊँ  । मन ही मन अब रोता जाऊँ ।।

चंचल नैनो की थी माया । जो कंचन तन हमको भाया ।।
नागिन बन रजनी है डसती । सखी सहेली हँसती तकती ।।

कौन जगत में है अब अपना । यह जग तो है झूठा सपना ।।
आस दिखाए राह न पाये । सच को बोल बहुत पछताये ।।

यह जग है झूठों की नगरी । बहु तय चमके खाली गगरी ।।
देख-देख हमहूँ ललचाये । भागे पीछे हाथ न आये ।।

खाया वह मार उसूलो से । औ जग के बड़े रसूलों से ।।
पाठ पढ़ाया उतना बोलो । पहले तोलो फिर मुँह खोलो ।।

आज न कोई उनसे पूछे । जिनकी लम्बी काली मूछे ।
स्वेत रंग का पहने कुर्ता । बना रहे पब्लिक का भुर्ता ।।

बन नीरज रवि रहा अकाशा । देता जग को नित्य दिलाशा ।
दो रोटी की मन को आशा । जीवन की इतनी परिभाषा ।।

लोभ मोह सुख साधन ढूढ़े । खोजे पथ फिर टेढे़ मेंढ़े ।
बहुत तीव्र है मन की इच्छा । भरे नहीं यह पाकर भिच्छा ।।

राधे-राधे रटते-रटते । कट जायेंगे ये भी रस्ते ।
अपनी करता राधे रानी । जिनकी है हर बात बखानी ।

प्रेम अटल है तेरा मेरा । क्या लेना अग्नी का फेरा ।
जब चाहूँ मैं कर लूँ दर्शन । कहता हर पल यह मेरा मन ।।

२४/०४/२०२४     -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR चौपाई छन्द :-

पीर पराई बनी बिवाई ।  हमको आज कहाँ ले आयी ।।
मन के अपनी बात छुपाऊँ  । मन ही मन अब रोता जाऊँ ।।

चंचल नैनो की थी माया । जो कंच
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile