Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बहु Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बहु Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about उनके आगे बहु काले की, काले की बहु भाजगी, बहु काले की सोंग, उनका बहु काले की, काले की बहु,

  • 44 Followers
  • 245 Stories
    PopularLatestVideo

PФФJД ЦDΞSHI

mute video

Parwana ansari

mute video

Sonam kuril

गुरुर किस बात का हैं लोगों को,
की बेटा बुढ़ापे का सहारा बनेगा,
जमाना भूल जाता हैं,
बेटा तो बस नाम का हैं,
असलियत तो ये हैं जनाब,
बुढ़ापे का सहारा बहु या बेटी ही होती हैं |

©Sonam kuril #बुढ़ापे_का_सहारा #बहु #बेटी

Pankaj Singh Chawla

"गृह प्रवेश" आज बहु का गृह प्रवेश तो हर कोई करवाना चाहता है, लेकिन बेटी का कोई नही चाहता, बेटी को कोख में मारा जा रहा है, अगर बहु लष्मी का रूप है तो क्या वो बेटी लष्मी का रूप नही, बहु की पूजा कर गृह प्रवेश जताया जाता है बेटी का क्यों नही, आइये मिलकर एक नई रीत चलाये, बेटी को भी सम्मान के साथ गृह प्रवेश कराए, #yqbaba #yqdidi #SaveGirlChild #pchawla16 #yqpowrimo #गृहप्रवेश

read more
"गृह प्रवेश"
औंदी जद वारी नवी बहु दे गृह प्रवेश दी,
बड़ी धूम-धाम नाल कराया जांदा ए,
लष्मी दा रूप बन आयी आ नवी बहु,
आरती उतार कलश पूजा कर पैरा दी छाप उतारी जांदी आ,
शगुणा नाल झोलियाँ भरिया जांदिया ने,

हर किसी नु चहिदी बहु दे रूप विच लष्मी,
फिर क्यू कूख विच धिया मारिया जांदीया ने,
क्यों ओह लष्मी दा रूप नही जिसनू तुसी बहु बना के ल्यान्दे ओ,
क्यों किसी धी-रानी दे जन्म ते खुशिया क्यों नई मनाउंडे ओ,
क्यों उसदी आरती उतार कलश पूजा करनी भूल जांदे ओ,
क्यों उसदा गृह प्रवेश कर उसदे पैरों दी छाप नही लेंदे ओ,

आज दी धी ही कल किसे दी बहु बनूगी,
आज ओह लष्मी दा रूप ले के ताड़े घर आऊँगी,
आप जी दे घर नु मंदिर बनाऊँगी,
सिर्फ बहु दा गृह प्रवेश न करो लोकों,
जिस धी-रानी ने जन्म ले के घर औना उसदा वी गृह प्रवेश कराओ,
न मारो धीया नु कूख विच जन्म लेन दा उसनु वी अधिकार है,
जे आज जन्म नही लेन देओगे धी-रानी नु ते कल बहु किथो लाओगे,

अपने पुत्रा दी फ़ौज बना के उन्हा दा विआह किथो रचाओगे,
उन्हा दा की फिर आचार पाओगे।। "गृह प्रवेश"
आज बहु का गृह प्रवेश तो हर कोई करवाना चाहता है,
लेकिन बेटी का कोई नही चाहता,
बेटी को कोख में मारा जा रहा है,
अगर बहु लष्मी का रूप है तो क्या वो बेटी लष्मी का रूप नही,
बहु की पूजा कर गृह प्रवेश जताया जाता है बेटी का क्यों नही,
आइये मिलकर एक नई रीत चलाये,
बेटी को भी सम्मान के साथ गृह प्रवेश कराए,

ek musafir

हां वह लड़की है , बहू है अपने मन की करती है ....!
क्यों ना करें अपने मन की ? 
कभी तुमने उसके मन का कुछ कर के दिखाया है ????

©ek musafir #बहु #लड़की_है ,,#गूगल #google #नोजोटाे #Nojoto2liner 

#Journey

Madhuri Saini

नौकरी वाली बहु -1


नीता खुश थी कि उसे ऐसा ससुराल मिला जो उसे नोकरी करने पर मनाही नही कर रहा। शादी के कुछ महीनों बाद जब उसकी जॉब लगी तो सब बहुत खुश थे। वह सुबह सूरज निकलने से पहले उठती और आधी रात तक सो पाती। कहने को घर मे ज्यादा काम नही था लेकिन नीता की दिनचर्या में फिर भी 5 मिनट का आराम नही था। सुबह उठकर झाड़ू पोछा, सफाई, रोटी सब्जी,कपड़े सब करती लेकिन फिर भी कोई ना कोई शिकायत हर किसी को रहती। घर के लोगो के दिन के खाने का ख्याल भी रखती औऱ इसी चक्कर में  वो कभी अपना नाश्ता खाना भूल जाती तो कभी लंच ले जाना भूल जाती। पूरा दिन काम करके सोचती घर जाएगी तो दो घड़ी सुकून की मिलेगी लेकिन घर मे तो कहानी एक नया ही मोड़ लेती। जब घर आती तो अपने कमरे में लोगो की महफ़िल लगी हुई होती, सब आराम करते और वो उनकी आज्ञा का पालन ।

©Madhuri Saini #बहु
#parent

अरफ़ान भोपाली

बेटी  दामाद  साथ  में  खाना खाए तो कितनी मोहब्बत है
और  बेटा  बहू साथ में खाना खाए तो तावीज़ का असर है

©अरफ़ान भोपाली #Music #बेटी #दामाद #बहु #बेटा #लड़का #लड़की #nojoto #nojotohindi #nojotowriters

Vijay Milind

#बहु का बेटी बन कर आना

read more
शादी होकर आई बहु, अपने ससुर जी के पास आकर बोली।
आपको पापा जी के बजाय पापा बोलू।

©Vijay Milind #बहु का बेटी बन कर आना

Jyoti Jangra Mandavriya

एक बहू की सोचनीय पहचान
जो सबके लिए लाजवाब और लज़ीज़ पकवान बनाती है  
एक पांव पे खड़े होकर 
चोटी से लेकर टखने तक बहते हुऐ पीसने में भीगी हुई...
हाय रे! उस पापा की दुलारी को 
आखिर में ठंडी रोटी भी सबके खाने के बाद ही नसीब होती है...
कोई ममता भरी नज़र से फूटे मुंह भी ये नहीं टोकता 
बेटी तो छोड़ो बहू कहकर भी नहीं कहते
सबको गरमा - गर्म परोसने वाली कभी तू भी गर्म खा लिया कर...

©Jyoti Jangra Mandavriya #Sas #ससुराल #बहु

writer girl

बेटा wine है जो अच्छा लगता है,
पर बाद में वो मौत के दरवाजे पर ही ले जाता है,
बहु नीम का पता है जो कड़वा होता है,
पर वो सेहत के लिए सबसे अच्छा होता है।

©writer girl #बेटा
#बहु
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile