Find the Latest Status about चमकता सितारा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चमकता सितारा.
Diya
Unsplash एक दोस्त मिला है ऐसा जो मुझे जीना सीखा रहा है, मुझे बेशकीमती बनाकर, आसमान का सितारा कह रहा है, खुद कांटों में रहकर , मेरे लिए फूलों की राह सजा रहा है, मेरी आँखों में एक भी आँसू ना आए इसलिए, मेरे सारे आँसू ,अपनी आंखों में ले रहा है, ऐसे दोस्त ईश्वर सबको दे,जो मेरा दोस्त बन कर सारे फर्ज निभा रहा है। ©Diya एक दोस्त मिला है ऐसा जो मुझे जीना सीखा रहा है, मुझे बेशकीमती बनाकर, #आसमान का सितारा कह रहा है, खुद #कांटों में रहकर , मेरे लिए फूलों की र
dilkibaatwithamit
White किनारा क्या किया उससे किनारा छोड़ आया हूँ उसी के हाल पर उसको खुदारा छोड़ आया हूँ उसे मुझसे बिछड़ने की मुबारकबाद दे कोई मैं पहले की तरह जिसको दुबारा छोड़ आया हूँ सिवाए मेरे कोई और भी उसकी मुहब्बत था उसे जिसके लिए सारे का सारा छोड़ आया हूँ वो जब आईना देखेगा उसे शर्मिदगी होगी मैं उसकी आँखों में ऐसा नज़रा छोड़ आया हूँ मैं इक दिन चाँद से तर्क़े तालूक करके आया था तो फिर अफसोस भी क्यूँ हो सितारा छोड़ आया हूँ कोई मुझसे भी अच्छा मिल गया होगा उसे सहारा देके जिसको बे सहारा छोड़ आया हूँ . ©dilkibaatwithamit किनारा क्या किया उससे किनारा छोड़ आया हूँ उसी के हाल पर उसको खुदारा छोड़ आया हूँ उसे मुझसे बिछड़ने की मुबारकबाद दे कोई मैं पहले की तरह जि
किनारा क्या किया उससे किनारा छोड़ आया हूँ उसी के हाल पर उसको खुदारा छोड़ आया हूँ उसे मुझसे बिछड़ने की मुबारकबाद दे कोई मैं पहले की तरह जि
read moreBANDHETIYA OFFICIAL
White धरती पे उतारा जाए, इक वो न सितारा बना। अम्बर से निहारा जाए, इक वो न सितारा बना। देखो तो दिशा भी दिखती है, नजरें लो उठा,दिख पड़ती है, पलकें भी उठायी जाए, जहमत सी उठायी जाए, फिर जा हो नजारा जाए, इक वो न सितारा बना। ©BANDHETIYA OFFICIAL #GoodNight #सितारा
IG @kavi_neetesh
White 🙏🏻🌞🌹 शुभ 🌹🌞🙏🏻 🪷🪷🌹 प्रभात🌹🪷🪷 संघर्ष की रात जितनी अंधेरी होती है, सफलता का सूरज उतना ही तेज चमकता है।। ©IG @kavi_neetesh #life_quotes Aaj Ka Panchang मोटिवेशनल कोट्स स्वामी विवेकानंद कोट्स फ्रेंडशिप कोट्स गोल्डन कोट्स इन हिंदी 🙏🏻🌞🌹 शुभ 🌹🌞🙏🏻 🪷🪷🌹 प्रभात🌹🪷🪷 संघर
#life_quotes Aaj Ka Panchang मोटिवेशनल कोट्स स्वामी विवेकानंद कोट्स फ्रेंडशिप कोट्स गोल्डन कोट्स इन हिंदी 🙏🏻🌞🌹 शुभ 🌹🌞🙏🏻 🪷🪷🌹 प्रभात🌹🪷🪷 संघर
read more