Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पढ़ाई कैसे होती है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पढ़ाई कैसे होती है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पढ़ाई कैसे होती है.

    PopularLatestVideo

Ashok

पढ़ाई से होती है #स्पोर्ट्स

read more
mute video

Akhilesh Singh

एक बच्चा पढ़ाई कैसे करता है #कॉमेडी

read more
mute video

Gaurav Tiwari

पढ़ाई कैसे करें

read more
आज से एक सफर शुरू होता है,  padhai kaise kare २ पढ़ाई कैसे करें

Rohit Xtar

पढ़ाई इतनी मुश्किल क्यों होती है। #motivatation #Motivational

read more
mute video

Writer R S

पढ़ाई में मन कैसे लगाएं nojoto user #विचार

read more
mute video

Pankaj Kumar

सोने की तस्करी कैसे होती है..! #न्यूज़

read more
mute video

Chandan Yadav

बाजरा की खेती कैसे होती है #जानकारी

read more
mute video

Sonu Delhi

कैसे बताऊ के मोहबत कब होती है वो दूर होती है सायद तब होती है।।

read more
कैसे बताऊ के मोहबत कब होती है
वो दूर होती है सायद तब होती है।।

Ashok

जिंदगी की पहचान कैसे होती है #Light #शायरी

read more
*जिंदगी में कठिनाइयां आए तो उदास मत होना, बस यह याद* *रखना कि मुश्किल रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं।*

©Ashok जिंदगी की पहचान कैसे होती है

#Light

Samarth Ranjeet

परमात्मा की प्राप्ति कैसे होती है #sunrays #प्रेरक

read more
*परमात्मा प्राप्ति किसे होती हॆ ?*

*एक सुन्दर , अच्छी व शिक्षाप्रद कहानी है:----*

*एक राजा था।वह बहुत न्याय प्रिय तथा प्रजा वत्सल एवं धार्मिक स्वभाव का था।*
*वह नित्य अपने इष्ट देव की बडी श्रद्धा से पूजा-पाठ और याद करता था।*
*एक दिन इष्ट देव ने प्रसन्न होकर उसे दर्शन दिये तथा कहा---"राजन् मैं तुमसे बहुत प्रसन्न हैं। बोलो तुम्हारी कोई इछा हॆ?"*
*प्रजा को चाहने वाला राजा बोला---"भगवन् मेरे पास आपका दिया सब कुछ हॆ।आपकी कृपा से राज्य मे सब प्रकार सुख-शान्ति हॆ। फिर भी मेरी एक ईच्छा हॆ कि जैसे आपने मुझे दर्शन देकर धन्य किया, वैसे ही मेरी सारी प्रजा को भी दर्शन दीजिये।"*
*"यह तो सम्भव नहीं है ।"* *---भगवान ने राजा को समझाया ।परन्तु प्रजा को चाहने वाला राजा भगवान् से जिद्द् करने लगा। आखिर भगवान को अपने साधक के सामने झुकना पडा ओर वे बोले,--"ठीक है, कल अपनी सारी प्रजा को उस पहाडी के पास लाना। मैं पहाडी के ऊपर से दर्शन दूँगा।"*
*राजा अत्यन्त प्रसन्न. हुअा और भगवान को धन्यवाद दिया।* 
*अगले दिन सारे नगर मे ढिंढोरा पिटवा दिया कि कल सभी पहाड के नीचे मेरे साथ पहुँचे,वहाँ भगवान् आप सबको दर्शन देगें।*
*दूसरे दिन राजा अपने समस्त प्रजा और स्वजनों को साथ लेकर पहाडी की ओर चलने लगा।*
*चलते-चलते रास्ते मे एक स्थान पर तांबे कि सिक्कों का पहाड देखा। प्रजा में से कुछ एक उस ओर भागने लगे।तभी ज्ञानी राजा ने सबको सर्तक किया कि कोई उस ओर ध्यान न दे,क्योकि तुम सब भगवान से मिलने जा रहे हो,इन तांबे के सिक्कों के पीछे अपने भाग्य को लात मत मारो।*
*परन्तु लोभ-लालच मे वशीभूत कुछ एक प्रजा तांबे कि सिक्कों वाली पहाडी की ओर भाग गयी और सिक्कों कि गठरी बनाकर अपने घर कि ओर चलने लगे। वे मन ही मन सोच रहे थे,पहले ये सिक्कों को समेट ले, भगवान से तो फिर कभी मिल लेगे।*
*राजा खिन्न मन से आगे बढे। कुछ दूर चलने पर चांदी कि सिक्कों का चमचमाता पहाड दिखाई दिया।इस वार भी बचे हुये प्रजा में से कुछ लोग, उस ओर भागने लगे ओर चांदी के सिक्कों को गठरी बनाकर अपनी घर की ओर चलने लगे।उनके मन मे विचार चल रहा था कि,ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता है । चांदी के इतने सारे सिक्के फिर मिले न मिले, भगवान तो फिर कभी मिल जायेगें !*
*इसी प्रकार कुछ दूर और चलने पर सोने के सिक्कों का पहाड नजर आया।अब तो प्रजाजनो में बचे हुये सारे लोग तथा राजा के स्वजन भी उस ओर भागने लगे। वे भी दूसरों की तरह सिक्कों कि गठरी लाद कर अपने-अपने घरों की ओर चल दिये।*
*अब केवल राजा ओर रानी ही शेष रह गये थे।राजा रानी से कहने लगे---"देखो कितने लोभी ये लोग। भगवान से मिलने का महत्व ही नहीं जानते हॆ। भगवान के सामने सारी दुनियां कि दौलत क्या चीज हॆ?" सही बात है--रानी ने राजा कि बात का समर्थन किया और वह आगे बढने लगे।*
*कुछ दुर चलने पर राजा ओर रानी ने देखा कि सप्तरंगि आभा बिखरता हीरों का पहाड हॆ।अब तो रानी से रहा नहीं गया,हीरों के आर्कषण से वह भी दौड पडी,और हीरों कि गठरी बनाने लगी ।फिर भी उसका मन नहीं भरा तो साड़ी के पल्लू मेँ भी बांधने लगी । वजन के कारण रानी के वस्त्र देह से अलग हो गये,परंतु हीरों का तृष्णा अभी भी नहीं मिटी।यह देख राजा को अत्यन्त ग्लानि ओर विरक्ति हुई।बड़े दुःखद मन से राजा अकेले ही आगे बढते गये।*
*वहाँ सचमुच भगवान खडे उसका इन्तजार कर रहे थे।राजा को देखते ही भगवान मुसकुराये ओर पुछा --"कहाँ है तुम्हारी प्रजा और तुम्हारे प्रियजन। मैं तो कब से उनसे मिलने के लिये बेकरारी से उनका इन्तजार कर रहा हूॅ।"*
*राजा ने शर्म और आत्म-ग्लानि से अपना सर झुका दिया।तब भगवान ने राजा को समझाया--*
*"राजन जो लोग भौतिक सांसारिक प्राप्ति को मुझसे अधिक मानते हॆ, उन्हें कदाचित मेरी प्राप्ति नहीं होती ओर वह मेरे स्नेह तथा आर्शिवाद से भी वंचित रह जाते हॆ।"*
*सार......*
*जो आत्मायें अपनी मन ओर बुद्धि से भगवान पर कुर्बान जाते हैं,* 
*और सर्वसम्बधों से प्यार करते है...........वह भगवान के प्रिय बनते हैं।
***

*जो प्राप्त है-पर्याप्त है*
*जिसका मन मस्त है*
*उसके पास समस्त है!!*

©Samarth Ranjeet परमात्मा की प्राप्ति कैसे होती है

#sunrays
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile