Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कहा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कहा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कहा.

Related Stories

    LatestPopularVideo

story teller

बाबा ब्राऊनबियर्ड

म चाहता तो कहाणी म नया मोड़ बी ल्या सकता था,,
#तेरे त मिलण तेरे ससुराल बी आ सकता था !!

 - P2मील #कहाणी_म_नया_मोड़ ..

Qazi Azmat Kamal

ज़िन्दगी बेचैन सही वक़्त बड़ा मुश्किल तो क्या मर जाएं।
इस जहां में कहीं राहे  मोहब्बत हो  तो  बता उधर जाएं। 
आफतें जब भी कभी ज़िन्दगी में आ जाएं तो फिर।
सर सजदा नशीं कर पूछ रब से अब किधर जाएं।।
✍️क़ाज़ी अज़मत कमाल #कहांजाएं

naveen chaturvedi

#DearZindagi सिगरेट सी है जिंदगी
जलके पीछे अतीत छोड़ जाएगी
धुंआ ही बताएगा
अतीत को
जला वो चन्दन था
या कुछ और????? #कहानी_कुछ_अधूरी

Pankaj Neeraj

#कहाँ_मिलोगे

किस शहर तुम्हारा ठौर है बोलो
क्या मुझ जैसा कोई और है बोलो
https://pankajneerajblog.wordpress.com/ #NojotoQuote #कहाँ_मिलोगे

शून्य(ब्राह्मण)

यहां शहर में हम दुबके हैं बैठे
मगर गांव में बौर था दौर है!
यहां तो उदासी है चेहरे पे छाई
खेतों में हरियाली छाई हर ओर है!
🌳🌲🌴🌲🌵🍀🍁☘️
यहां टीवी सहारा बनी आखिरी है
वहां कोयल वाणी का शोर है!
कहां आ गए यारों हम सब यहां
जो सोचा हमने क्या वहीं दौर है ?
🧐🧐🧐🧐🧐 #कहां_आ_गए_हम ?

Shubham Shubhi Solanki

खुशी के फूल शमा जाते है दिल में , जब उनकी एक मुस्कान मेरे चेहरे पर पड़ती है,यूं तो दिल भी धड़क सा उठता है जब वो मेरे पास से गुजरते है, काफी लंबी दास्तां है दोस्तों मेरी ,आप सभी को बताऊंगा तब , पहले मुझे follow late #कहानिमेरी

Pankaj Neeraj

#कहाँ_मिलोगे

मन से मिलन की आस छीनकर
मुझको तड़पाकर मेरी साँस छीनकर

©https://pankajneerajblog.wordpress.com/ #NojotoQuote #कहाँ_मिलोगे

Nirmala Jangid

कहां जा रहे है हम ये ख़ुद को खो कर

नाम पे ये 'ज़माने के साथ चलकर'


ये कोनसी हवा बह रही है

बहा ले जा रही हमे भी बहार बनकर


आंधियों में भी तन कर खड़े थे जो चिराग

लड़खड़ा गए है ज़रा सी विपरीत हवा में रहकर


हर नांव पैर रखने पर पहले तो डगमगाएगी

किनारे को करीब लाने के लिए बढ़ना तो है बैठकर


परदेसी पधार रहे घर पर हमारे संस्कार सीखने

हम जा रहे परदेस संस्कारो को घर छोड़कर
nirmala #कहाँ_जा_रहे_हम

Shubham Singh

सारा मसला मौहब्बत का है वरना 

अच्छे लोग  तो बहुत मिलते है

 जहाँ मे #कहाँ_हो_यार...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile