Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ehsaas dotara Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ehsaas dotara from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ehsaas dotara.

Sh@kila Niy@z

कुछ एहसास इंसान के बरताव से ज़ाहिर हो जाते हैं ।
कुछ एहसास इंसान के लफ़्ज़ों से पता चल जाते हैं ।
कभी-कभी हर एहसास का एहसास दिलाना मुमकिन नहीं होता 
लेकिन फ़िर भी ....
कुछ एहसास दिल को ख़ुद-ब-ख़ुद महसूस हो जाते हैं ।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #ehsaas 
#feelings 
#nojotohindi 
#Quotes 
#31dec24
#Flower

Sh@kila Niy@z

जब इंसान को अपनी ग़लतियों का एहसास होने लग जाए 
तब वो ये बात समझ जाए कि,
वो अपने रब की रहमत में दाख़िल होने लगा है।
क्यूॅंकि अपनी ग़लतियों का एहसास भी 
अक्सर उन्हीं लोगों को होता है 
जिन्हें वो रब हिदायत के रास्ते पर चला कर,
अपनी तरफ़ आने का रास्ता दिखाना चाहता है।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi  
#galtiyan  #ehsaas 
#Rab   #hidayat  
#nojotohindi 
#Quotes 
#29Dec

Sh@kila Niy@z

ये तो पता नहीं मुझे कि मैंने जो किया 
वो सही किया या ग़लत किया, 
या फ़िर क्यूॅं किया।
बस दिल ने जो कहा मैंने वो कर दिया।
लेकिन मुझे इस बात का एहसास भी है 
और अफ़सोस भी है कि .... 
अपने सुकून की चाहत में मैंने 
किसी और का दिल दुखा दिया।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal  #basyunhi 
#Dil   #Sahi_Galat 
#ehsaas 
#nojotohindi 
#Quotes 
#28Dec

Sh@kila Niy@z

अब ये चाहत नहीं कि वो ढूॅंढे मुझे,
अब दिल ये चाहता है कि उसके दिल-ओ-ज़ेहन से ही निकल जाऊॅं मैं।
इस बड़ी सी दुनिया के किसी गुमनाम से कोने में बस खो जाऊॅं मैं।

यूॅं लगता था मुझे की मोहब्बत के साथ वो यक़ीन भी करता है मुझ पर 
खैर, इस ग़लत-फ़हमी से अब और कितना अपने दिल को बहलाऊँ मैं??

इक मेरे सिवा उसे बाक़ी सब नज़र आते हैं, 
लेकिन मलाल सिर्फ़ इस बात का है कि उसे बस मैं ही नज़र नहीं आती,
अब कोशिश मैं भी करुॅंगी कि अब उस की नज़र को नज़र ही न आऊॅं मैं।

ग़लती मेरी थी ही नहीं कोई लेकिन अंजाने में ही सही 
उसके दर्द और तकलीफ़ की वजह मैं बन गई,
अब बेहतर यही है कि दिल से उसके उतर ही जाऊॅं मैं।

उसने जो भी किया उसकी सज़ा उस से भी ज़्यादा मुझे मिली है,
दिल की तड़प कितनी ही बार ऑंसू बन कर आँखों से निकली है।
ये बात उसे अब कैसे और कहाॅं तक समझाऊॅं मैं ??

दिल चाहता है कि सब कुछ ठीक हो जाए 
लेकिन दिल की ये चाहत उसे कैसे दिखाऊॅं मैं??

अब उम्मीद ही ना रही कोई बाक़ी, अब दिल ये चाहता है कि ,
बस कहीं खो जाऊॅं मैं,उसकी नज़र से ओझल हो जाऊॅं मैं।

हो सकता है कि फ़िर आसानी हो उसके लिए मुझे भूल जाने में 
लेकिन ये मुमकिन ही नहीं कि उसे भूल जाऊॅं मैं।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#ehsaas  
#nojotohindi 
#Quotes 
#17Dec

Sh@kila Niy@z

White यूॅं तो बहुत शिकवे, शिकायतें हैं उस से लेकिन फ़िर भी 
जब भी उस से मिलते हैं तो मुस्कुराकर ही मिलते हैं हम ।

बहुत उलझनें और सवाल होते हैं दिल में इक-दूसरे के लिए 
लेकिन सब कुछ भूल जाते हैं,जब इक-दूसरे से मिलते हैं हम ।

सिलसिला-ए-मोहब्बत कुछ इस तरह जारी है कि,
कभी ग़ुस्सा,कभी नाराज़गी तो कभी बस ख़ामोश ही रहते हैं हम।

एक ही बाग़ के हम दो फूल हैं जैसे,
बस  इक-दूसरे के एहसास से ही खिलते हैं हम ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#ehsaas  #mohabbat 
#flowers 
#nojotohindi 
#Quotes 
#17Dec

Sh@kila Niy@z

वो माफ़ी माॅंगे अपनी ग़लतियों पर, या फ़िर मेरे सामने झुके 
शर्मिंदा हो कर, ये तो कभी भी नहीं चाहती थी मैं।
लेकिन जो बातें बिगड़ी हैं उसकी वजह से , 
वो ख़ुद ही उन्हें ठीक भी करे, ये ज़रूर चाहती थी मैं।

मैंने हमेशा बहुत दिल से क़द्र की है उसकी और आज भी करती हूॅं 
इसलिए वो मेरे सामने झुके, इस में मैं ख़ुद की ही तौहीन समझती हूॅं।
मोहब्बत में सिर्फ़ एहसास दिलाया जाता है ग़लतियों का, 
इक-दूसरे को झुकाया नहीं जाता,
 मोहब्बत का ये तकाज़ा मैं भी जानती हूॅं ।

मेरी जगह पर ख़ुद को रख कर कभी सोचा ही नहीं उसने मेरे लिए,
बस एक सच, जो बहुत मामूली था शायद उसके लिए लेकिन 
बहुत ज़रूरी था मेरे लिए, उस एक सच के लिए 
उसने कितना तड़पाया है मेरे दिल को 
उसे इस बात का ज़रा सा भी एहसास नहीं।

कहीं तो कोई ग़लती हुई है उस से ,
एहसास तो उसे इस बात का भी नहीं।
और शायद इसीलिए बिगड़ी हुई बातों को ठीक करने की 
ज़रूरत भी उसे महसूस हुई नहीं ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#ehsaas  
#nojotohindi 
#Quotes 
#16Dec

Sh@kila Niy@z

जहाॅं यक़ीन नहीं होता 
वहाॅं फ़िर बस ख़याल ही होता है।
और ....
मेरे भी कुछ ख़यालों को ...
यक़ीन के पंख चाहिए,
ताकी मेरे भी कुछ ख़याल, 
एहसासों के ऊॅंचे और खुले आसमान में 
यक़ीन के साथ उड़ सकें।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#yaqeen  #Khayaal  #ehsaas  
#nojotohindi 
#Quotes 
#15Dec

Rowdy Girl

#sad_quotes quotes on life Ehsaas"(ˈvamˌpī(ə)r)"Radio

read more
White kuch lamho or kuch apno ne vapas bula liya hume
vrna hum en rahon se bhut dur ja chuke the...

swagat nhi krogge hmara😂

©Rowdy Girl #sad_quotes  quotes on life
Ehsaas"(ˈvamˌpī(ə)r)"Radio

Sh@kila Niy@z

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #ehsaas 
#nojotohindi 
#Quotes 
#24Nov

Sh@kila Niy@z

" दिल "

दिन में इक बार देख लेने से क्या होता है 
दिन में कई बार जाती हूॅं मैं उसके पुराने पते पर,
अपने दिल के इत्मीनान के लिए।

बस ख़ामोशी से पता कर लेती हूॅं ख़ैरियत उसकी,
दस्तक नहीं देती ये सोच कर कि 
भला क्यूँ किसी को परेशान किया जाए??
अपने इस नादान से दिल के लिए ।

कुछ देर के लिए भी वो नज़रों से ओझल हो जाए अगर,
तो यूॅं महसूस होता है कि जैसे ...
ये दिल ही रुक गया हो कुछ पल के लिए ।

दरमियाॅं हमारे नाराज़गी का आलम ही सही 
लेकिन फ़िर भी उसका मेरे आस-पास होना ज़रूरी है,
मेरे दिल की तस्कीन के लिए ।

मैं कुछ ज़ाहिर ना करूॅं और चाहे तारीफ़ें भी न करूॅं उसकी 
फ़िर भी वो जानता है कि वो ख़ास है और 
बहुत ज़रूरी है मेरे इस दिल के लिए ।

बस उसकी ख़ैरियत मिलती रहे और 
उसकी मौजूदगी का एहसास महसूस होता रहे,
ये ज़रूरी है मेरे इस मासूम दिल के लिए ।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #ehsaas  #mohabbat  
#nojotohindi 
#Quotes 
#20nov
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile