Nojoto: Largest Storytelling Platform

New होगी ना मेले में होगी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about होगी ना मेले में होगी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, होगी ना मेले में होगी.

theABHAYSINGH_BIPIN

#good_night ज़िंदगी में आज़माइश तो होगी, ज़िंदगी से फरमाइश तो होगी। अगर न मिले चाहत के मोती, तो ज़िंदगी से शिकायत तो होगी। कैसे करूँ मैं

read more
White ज़िंदगी में आज़माइश तो होगी,
ज़िंदगी से फरमाइश तो होगी।
अगर न मिले चाहत के मोती,
तो ज़िंदगी से शिकायत तो होगी।

कैसे करूँ मैं प्यार की नुमाइश,
अंत तक ख़्वाहिश तो होगी।
हाथ थामे रखना, जब तक जान है,
छोड़ते वक्त, इतनी गुज़ारिश तो होगी।

यह दुनिया की रीतें खोखली हो गईं,
मोहब्बत में मुझको रियायत तो होगी।
जिगर को कैसे दबाकर बैठा हूँ,
लग जा गले से, ख़्वाहिश तो होगी।

©theABHAYSINGH_BIPIN #good_night 

ज़िंदगी में आज़माइश तो होगी,
ज़िंदगी से फरमाइश तो होगी।
अगर न मिले चाहत के मोती,
तो ज़िंदगी से शिकायत तो होगी।

कैसे करूँ मैं

Urmeela Raikwar (parihar)

ना कल सुकून था ना आज

read more

नवनीत ठाकुर

ना क्या जादू है बेगाने में

read more
वो शौक, वो जोश, वो किस्से पुराने,
सब दब गए हैं वक्त के तहखाने में।
अब तो जाम भी लगता है बेअसर सा,
ना वो तासीर है, ना वो दीवाने में।

मस्ती थी कभी खुद को भुलाने में,
अब ग़म छुपते हैं हंसने के बहाने में।
खुशबू थी कभी हर बहार के तराने में,
अब वो यादें भी उलझीं हैं अफसाने में।

जिंदगी के रंग अब स्याह लगने लगे,
जैसे खुशियां कहीं खो गईं इस ज़माने में।
सवाल हजारों हैं दिल के आईने में,
बस धुंधली तस्वीर सी फसाने में।

गुज़री हुई बातों की सदा आती है,
जैसे कोई पुकार हो वीराने में।
जो मिल ना सके, वो याद बहुत आते हैं,
ना जाने क्या जादू है बेगाने में।

©नवनीत ठाकुर ना क्या जादू है बेगाने में

धाकड़ है हरियाणा

#अब हिन्दू -मुश्लिम में दोस्ती ना रही

read more

Rameshkumar Mehra Mehra

# दोनों ही मजबूर रहे,अपने अपने दायरे में,एक इश्क ना कर सकी,और एक इश्क भूला ना सका...💞

read more
दोनों ही मजबूर रहे...........
आपने आपने दायरें में........!
एक इश्क ना कर सकी.......!!
और एक इश्क भूला ना सका......💞

©Rameshkumar Mehra Mehra # दोनों ही मजबूर रहे,अपने अपने दायरे में,एक इश्क ना कर सकी,और एक इश्क भूला ना सका...💞

Baljeet Singh

होगी मेरी जीत।

read more
White मंजिले उन्हीं को मिलती हैं जो चट्टानों जैसा होंसला रखते हैं।

©Baljeet Singh होगी मेरी जीत।

Dr.Meet (मीत)

पता नहीं कैसी होगी किस हाल में होगी

read more
White कमबख्त nojoto पर मिली 
इंस्ट्राग्राम पर अपना नंबर दे गई 
watsapp पर ब्लॉक मार कर 
अलविदा कह गई।

©डॉ.वाय.एस.राठौड़ (.मीत.) पता नहीं कैसी होगी किस हाल में होगी

Ravendra

फसलों के अवशेष खेतों में ना जलाएं

read more

Satish Kumar Meena

ना थके ना रुके

read more

s गोल्डी

आकाश का सूनापन, मेरे तनहा मन में" पायल छनकाती तुम "आ जाओ ना दिवाली में.

read more
आकाश का सूनापन, मेरे तनहा मन में"

पायल छनकाती तुम "आ जाओ ना दिवाली में.

©s गोल्डी आकाश का सूनापन, मेरे तनहा मन में"
पायल छनकाती तुम "आ जाओ ना दिवाली में.
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile