Nojoto: Largest Storytelling Platform

New इजी पेंटिंग्स Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about इजी पेंटिंग्स from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, इजी पेंटिंग्स.

Stories related to इजी पेंटिंग्स

    LatestPopularVideo

Jugal Das Vaishnav

जीवन तब ही होगा इजी, जब आप खुद को करोगे काम मे बिजी!

read more

Sunil itawadiya

बहुत इजी सवाल है जवाब सबको देना है नहीं दिया तो बाद में मैं दूंगा😂😂😂

read more
जरा कोई बताएगा आर्यभट्ट ने जीरो की खोज क्या सोचकर की थी यह किस वजह से की थी 🤔🤔🤔🤔🤔😊 बहुत इजी सवाल है जवाब सबको देना है नहीं दिया तो बाद में मैं दूंगा😂😂😂

सुसि ग़ाफ़िल

मैं खामोशी रात की तू छुपाया हुआ जज्बात , हर बात पर उलझा रहा मेरा रूठा हुआ जज्बात | पेंटिंग्स अनुप्रिया

read more
मैं  खामोशी  रात  की  तू  छुपाया हुआ जज्बात , 
हर बात पर उलझा रहा मेरा रूठा हुआ जज्बात | मैं  खामोशी  रात  की  तू  छुपाया हुआ जज्बात , 
हर बात पर उलझा रहा मेरा रूठा हुआ जज्बात |

पेंटिंग्स अनुप्रिया

Shiv pratap

किसी को इग्नोर कर देना कितना इजी रहता है, मुझको पता है कौन कब कहां कितना बिजी रहता है.. #$.P.✍️ alone

read more
किसी  को  इग्नोर  कर  देना 
कितना इजी रहता है,
मुझको पता है कौन कब कहां 
कितना बिजी रहता है..
#$.P.✍️

©Shiv pratap किसी  को  इग्नोर  कर  देना 
कितना इजी रहता है,
मुझको पता है कौन कब कहां 
कितना बिजी रहता है..
#$.P.✍️

#alone

#suman singh rajpoot

#Aansu मेरे दिल ने कसूर किया, तेरे दिल ने ना किया। शायद इसलिए, तू आज़ाद है मैं तेरा गुलाम हूं! मैं इजी हो गया, तू वीजी हो गई!

read more

Bobby(Broken heart)

बात सच्ची है इसलिए कड़वी है यह मैंने महसूस किया तो मैंने लिख दिया और मैं ही नहीं कई लोग ऐसे और भी महसूस करते होंगे लेकिन कई लोग लिखने से या

read more
अपने दिल की बात सब दोस्तों के साथ करना चाहता था मैंने देखा है जिनके फॉलोअर्स हजारों में हो जाते हैं वह अपने आपको मिर्जा गालिब समझने लग जाते हैं उन सब महान राइटर से यह कहना चाहता हूं जब तक आप दूसरे की शायरी पोयट्री पढ़ोगे नहीं कमेंट नहीं करोगे तो आप की शायरी और पोएट्री पर भी कौन करेगा यह बात मैं सबके लिए नहीं कह रहा यह बात मैं उनके लिए कह रहा हूं जिनको मेरा यह लिखा हुआ पढ़कर मिर्ची लगेगी यहां पर कई बहुत अच्छे लोग भी हैं जिनके फॉलोअर्स हजारों में थे हैं और उन्होंने मुझे उस वक्त फॉलो किया जब मेरा एक भी फॉलोअर नहीं था भाई एटीट्यूड तो सब रखते हैं लेकिन एक बात बोलता हूं एटीट्यूड ना अपनी जेब में रखो मेरी यह बात पढ़कर कर किसी के दिल को ठेस लगी हो तो मैं कुछ नहीं कर सकता क्योंकि सच बात हमेशा कड़वी होती है और मिर्ची लगेगी उसी को जो इस तरह की सोच रखता होगा🙏🏽🙏🏽💔💔 बात सच्ची है इसलिए कड़वी है यह मैंने महसूस किया तो मैंने लिख दिया और मैं ही नहीं कई लोग ऐसे और भी महसूस करते होंगे लेकिन कई लोग लिखने से या

Vinay Sharma

महादेव, महादेव के गाने, महादेव की रिंगटोन, महादेवाचे गाने, महादेव रिंगटोन, महादेव का गाना, महादेव जी का भजन, महादेव सॉन्ग, #सस्पेंस

read more

theincrediblemishra

हाँ अब हम साथ नहीं है ताल्लुक नहीं है कोई अब कुछ बाकि सा लगता है अभी भी एक खुशबू सी साथ चलती है तुम्हारी वो खुशबू जो तुम जैसी है बिल्कुल #Poetry

read more
"कुछ कहना था तुमसे "
#Poetry 

Caption में पढ़ें हाँ अब हम साथ नहीं है 
ताल्लुक नहीं है कोई अब 
कुछ बाकि सा लगता है अभी भी 
एक खुशबू सी साथ चलती है तुम्हारी 
वो खुशबू जो तुम जैसी है बिल्कुल

Divyanshu Pathak

#येरंगचाहतोंके साथ आपको #पाठकपुराण की एक बात बताऊँ। भगवान कृष्ण और राधा जी का प्रेम विशेष स्थान रखता है। सभी अपने अपने हिसाब से उसकी व्याख् #हरे

read more
प्रेम--
सच्चा, झूठा, आधा, अधूरा,टूटा ।
खोया, मिला, हो गया, कच्चा,छूटा।
ये शब्द अगर आपके विचार में आते है,
तो फिर तुम "प्रेम" को नही जान पाओगे।
इसलिए जो भी आपके अपने,
ईश्वर ने उपहार स्वरूप दिए हैं।
उनके साथ प्रसन्न रहो।
अतिरिक्त "प्रेम" तुम्हें रिक्त कर डालेगा,क्योंकि प्रेम न मिलता है,न प्राप्त किया जा सकता है। यह तो बस देने का "पर्याय" है। अगर आपके पास भरपूर मात्रा में है तो ही दे पाओगे अन्यथा थोड़ा देकर तुम्हें भी पाने की इच्छा हो जाएगी।
"याद है ना ऊपर लिख चुका हूँ कि प्रेम केवल दिया जाता है" या भूल गए। #येरंगचाहतोंके साथ आपको #पाठकपुराण  की एक बात बताऊँ। भगवान कृष्ण और राधा जी का प्रेम विशेष स्थान रखता है। सभी अपने अपने हिसाब से उसकी व्याख्

Drg

घर के सबसे छोटे कमरे में, दाई ओर,बिल्कुल बड़े शीशे के बगल में,एक गुलाबी अलमारी है। उसी अलमारी में मेरे बचपन की सारी जमापूंजी,यानी कि मेरी ग #मोहब्बत #yqbaba #yqdidi #डायरी

read more
ये डायरी ही शायद मुझसे मोहब्बत करती हैं।

( कैप्शन में पढ़े)   घर के सबसे छोटे कमरे में, दाई ओर,बिल्कुल बड़े शीशे के बगल में,एक गुलाबी अलमारी है। उसी अलमारी में मेरे बचपन की सारी जमापूंजी,यानी कि मेरी ग
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile