Find the Latest Status about शुकनो पटर नूपुर पाए from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शुकनो पटर नूपुर पाए.
Anjali Singhal
White "नज़र कहाँ से आए जब नज़र में ही आप समाए! नज़र की ये चोट है गहरी आपकी प्रीत ही शायद इसे भर पाए!!" ©Anjali Singhal "नज़र कहाँ से आए जब नज़र में ही आप समाए! नज़र की ये चोट है गहरी आपकी प्रीत ही शायद इसे भर पाए!!" #AnjaliSinghal #nojoto
"नज़र कहाँ से आए जब नज़र में ही आप समाए! नज़र की ये चोट है गहरी आपकी प्रीत ही शायद इसे भर पाए!!" #AnjaliSinghal nojoto
read moreबेजुबान शायर shivkumar
//सुकुन आँचल का// एक बार नही आपको मैं सौ बार लिखूंगा मांँ तुझे ही अपने जीवन का वो सार लिखूंगा बाबू बाबू कह कर जब मुझें यु पालना में झुलाती है स्वर्ग के अप्सरा भी यु मंद मंद कर वो मुस्कुराती है मां की गोद में आकर भगवान भी यु बच्चे बन जाते हैं मां की ममता का सुख ईश्वर भी खूब मजा उठाते हैं ईश्वर ने खुद को बनाया है एक ख्याल उनके मन में आया है अपने जैसा ही हर किसी को खुद को पहुंचाया है जिसका नाम माँ बतलाया है समंदर से गहरी ममता का होती है उठते तूफान को शांत वो करती है न छोटा न बड़ा इस भेदभाव में मांँ कहाँ पड़ती है मीठे सपनो को अपने बच्चे के लिए मांँ संजोती है वक्त बदल जाए हालात बदल जाए पर मांँ की ममता को कोई न बदल पाए है आज तक उसकी आवाज में ऐसा जादू होता है की किसी के मुर्झाया चेहरा भी यु खिल जाता है जब मांँ की आवाज कानों में आती है सारी दुनिया से लड़ने की हिम्मत दे जाती है घर से निकल कर सर को झुका देते है मांँ का आशीर्वाद लेकर बिगड़े काम भी बना देते हैं बचपन में हो या हो बड़े आज भी मांँ के उस आंँचल में पड़े रहते है मुझे तो सुकून आँचल का मिलता है मांँ तेरी उस गोद में आ कर धनंजय शुक्ला✍ ©बेजुबान शायर shivkumar //सुकुन आँचल का// एक बार नही आपको मैं सौ बार लिखूंगा मांँ तुझे ही अपने जीवन का वो सार लिखूंगा बाबू बाबू कह कर जब मुझें यु पालना में झुलाती
//सुकुन आँचल का// एक बार नही आपको मैं सौ बार लिखूंगा मांँ तुझे ही अपने जीवन का वो सार लिखूंगा बाबू बाबू कह कर जब मुझें यु पालना में झुलाती
read moreनवनीत ठाकुर
एहसास और जज़्बात संभाल कर रखो, हर दिल में सच्चाई का पैमाना हो, ये ज़रूरी नहीं। कभी लफ्ज़ों के पीछे भी अफसाना छुपा होता है कहीं, हर मुस्कान में वफ़ा का खज़ाना हो, ये ज़रूरी नहीं। रिश्तों की इस भीड़ में खुद को खोने मत देना, हर कदम पर सही साथी का होना ज़रूरी नहीं। कभी साया भी उजालों का साथ छोड़ देता है, अपना, हमेशा अपना ही रह पाए, ये ज़रूरी नहीं। ©नवनीत ठाकुर #एहसास और जज़्बात संभाल कर रखो, हर दिल में सच्चाई का पैमाना हो, ये ज़रूरी नहीं। कभी लफ्ज़ों के पीछे भी अफसाना छुपा होता है कहीं, हर मुस्कान
#एहसास और जज़्बात संभाल कर रखो, हर दिल में सच्चाई का पैमाना हो, ये ज़रूरी नहीं। कभी लफ्ज़ों के पीछे भी अफसाना छुपा होता है कहीं, हर मुस्कान
read moreIG @kavi_neetesh
White हाथ मिले काम करने को चाहे नारी या नर हो संस्कार दिखे परिधान में सब लगे हैं अपने काम में तालाब एक से न बन पाए दस बनाए, सैकड़ों नहाए कर्म करेंगे, फल पाएंगे जीवन में खुशहाली लाएंगे ©IG @kavi_neetesh #Sad_Status हाथ मिले काम करने को चाहे नारी या नर हो संस्कार दिखे परिधान में सब लगे हैं अपने काम में
#Sad_Status हाथ मिले काम करने को चाहे नारी या नर हो संस्कार दिखे परिधान में सब लगे हैं अपने काम में
read moreनवनीत ठाकुर
ऊपरवाले पर रख यक़ीं, इरादों से रौशन हर अधूरी ज़मीं। गर नीयती के तूफां जो आएं भी, नीयत का चिराग़ बुझ ना पाए कभी। ©नवनीत ठाकुर ऊपरवाले पर रख यक़ीं, इरादों से रौशन हर अधूरी ज़मीं। नीयती के तूफां जो भी आएं, नीयत का चिराग़ बुझ ना पाए।
ऊपरवाले पर रख यक़ीं, इरादों से रौशन हर अधूरी ज़मीं। नीयती के तूफां जो भी आएं, नीयत का चिराग़ बुझ ना पाए।
read moreSarfaraj idrishi
पुलवामा में 400 किलो RDX कहां से आया ये आज तक पता नहीं लगा पाए लेकिन 500 सालों से बनी हुई मस्जिदों के नीचे मंदिर है ये जरुर पता लगा लिए 🤔 ©Sarfaraj idrishi पुलवामा में 400 किलो RDX कहां से आया ये आज तक पता नहीं लगा पाए लेकिन 500 सालों से बनी हुई मस्जिदों के नीचे मंदिर है ये जरुर पता लगा लिए Isla
पुलवामा में 400 किलो RDX कहां से आया ये आज तक पता नहीं लगा पाए लेकिन 500 सालों से बनी हुई मस्जिदों के नीचे मंदिर है ये जरुर पता लगा लिए Isla
read moreRakesh frnds4ever
White क्यों न रो पाए कोई कोई न सो पाए कोई दुनिया जिस परिस्थितियों में दम तोड़ दे,, उन हालातों में भी दबा /छुपा किसी अंजान /एकांत /खामोश जगह में चुपके छुपके आहें भर रहा है कोई क्यों न रो पाए कोई क्यों न सो पाए कोई जीवन की तमाम हर उदास / अंधेरी रातों में जहां लोगों को किसी अपने के कंधे ओर साथ के साए मिलते हैं वहीं उन तमाम अंधेरी / उदास / कहर बरपाने वाली रातों में संपूर्ण खामोशी से चीखता है कोई,, क्यों न चंदा है कोई,,,,,,,,,,,,,क्यों न सवेरा है कोई क्यों न रो पाए कोई ,,,,,,,,,,,,,,,,,,क्यों न सो पाए कोई....१... ©Rakesh frnds4ever #क्यों_न_रो_पाए_कोई #कोई_न_सो_पाए_कोई #दुनिया जिस #परिस्थितियों में दम तोड़ दे,, उन हालातों में भी दबा /छुपा किसी अंजान /एकांत /खामोश जगह
#क्यों_न_रो_पाए_कोई #कोई_न_सो_पाए_कोई #दुनिया जिस #परिस्थितियों में दम तोड़ दे,, उन हालातों में भी दबा /छुपा किसी अंजान /एकांत /खामोश जगह
read moreJitender Kumar
#Sadmusic टूटी है मेरी नींद मगर तुमको इससे क्या बजते रहें हवाओं से दर, तुमको इससे क्या तुम मौज-मौज मिस्ल-ए-सबा घूमते फिरो कट जाएँ मेरी सो
read more